ब्रेकिंग न्यूज़ - IBN BHARAT https://ibnbharat.com Top News | Breaking News | Live News Wed, 10 Jul 2024 15:37:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 https://ibnbharat.com/wp-content/uploads/2023/09/cropped-News-logo-by-A-2023-09-08T145010.360-32x32.png ब्रेकिंग न्यूज़ - IBN BHARAT https://ibnbharat.com 32 32 पढ़ाई में दूरी बनी बाधा तो मंशा ने गांव में खोल ली डिजिटल लाइब्रेरी https://ibnbharat.com/archives/2761 https://ibnbharat.com/archives/2761#respond Wed, 10 Jul 2024 15:37:25 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2761 बुधवार को मुसैला में अपनी दादी से कराया डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ जागृति संस्था ने बढ़ाया मदद का हाथ, उपलब्ध कराए उपकरण, सालभर देगी मार्गदर्शन देवरिया- कहते हैं न ठोकरें इंसान को चलना सीखा देती हैं। कुछ ऐसा ही हुआ 21 वर्षीय मंशा यादव के साथ। खुद की पढ़ाई में दूरी बाधा बनीं तो मंशा ... Read more

The post पढ़ाई में दूरी बनी बाधा तो मंशा ने गांव में खोल ली डिजिटल लाइब्रेरी first appeared on IBN BHARAT.

]]>
  • बुधवार को मुसैला में अपनी दादी से कराया डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ
  • जागृति संस्था ने बढ़ाया मदद का हाथ, उपलब्ध कराए उपकरण, सालभर देगी मार्गदर्शन
  • देवरिया- कहते हैं न ठोकरें इंसान को चलना सीखा देती हैं। कुछ ऐसा ही हुआ 21 वर्षीय मंशा यादव के साथ। खुद की पढ़ाई में दूरी बाधा बनीं तो मंशा ने आसपास के गांव की छात्राओं के शिक्षा की राह आसान करने का बीड़ा उठा लिया। एक साल की कसमकस के बाद आखिरकार बुधवार को उसका सपना पूरा हो गया। उसने गांव के निकट डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ किया। यहां एक साथ 52 छात्र-छात्रा पढ़ाई कर सकते हैं। जिसकी सराहना चहुंओर हो रही है।
    बुधवार को भलुअनी ब्लाक के मुसैला चौराहे पर हुए डिजिटल लाइब्रेरी के शुभारंभ अवसर पर आसपास के गांवों से छात्र-छात्राएं, महिलाएं व संभ्रांत लोग पहुंचे हुए थे। मंशा के हौसले का समर्थन करने व जरूरी सहयोग प्रदान करने के लिए जागृति की टीम भी पहुंची थी। बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सहयोग से चल रहे टेक शक्ति प्रोजेक्ट की मैनेजर शिल्पी सिंह ने कहा कि मंशा की यह पहल समाज के लिए प्रेरणादायक है। ग्रामीण इलाके में डिजिटल लाइब्रेरी खोलकर मंशा ने खुद को स्वावलंबी बनाने के साथ आसपास के गांव के छात्र-छात्राओं को आधुनिक शिक्षा पद्धति से जोड़ने का कार्य किया है। आमतौर पर ऐसी सुविधाएं बड़े शहरों में ही मिला करती हैं। मंशा की मेहनत और लगन को देखते हुए हमारी संस्था जरूरी उपकरण मुहैया कराने के साथ मार्गदर्शन प्रदान कर रही है। जिससे आने वाले समय में इस लाइब्रेरी को और विस्तृत बनाया जा सके। इस दौरान उद्यम कोर दर्पण, कंटेंट रायटर बैकुंठनाथ शुक्ल, डिजिटल उद्यम मित्र अंबिकेश चौबे, सद्दाम हुसैन, ग्राम प्रधान समेत तमाम गणमान्य मौजूद रहे।

    4.80 लाख के निवेश से बनाया डिजिटल लाइब्रेरी

    भलुअनी ब्लाक के खिरसर गांव की रहने वाली मंशा यादव बताती हैं कि इसी साल मेरी स्नातक की पढ़ाई पूरी हुई है। मेरा सपना था कि मैं पढ़-लिखकर पीसीएस बनूं। इसके लिए मैं खुखूंदू स्थित एक लाइब्रेरी में जाती थी। ऑटो या बस समय पर नहीं मिलने से आने-जाने में देर होती थी। बरसात या ठंड के दिनों में मैं लाइब्रेरी नहीं जा पाती थी जिसके कारण मेरी पढ़ाई प्रभावित होती थी। तभी मैंने ठान लिया कि यह परेशानी अन्य छात्राओं को नहीं होने दूंगी। मैं और मेरे भाई अनिल ने मिलकर डिजिटल लाइब्रेरी का प्रोजेक्ट तैयार किया। पिता जी ने आर्थिक सहयोग के लिए हामी भर दी। आज मेरा सपना साकार हो गया।

    The post पढ़ाई में दूरी बनी बाधा तो मंशा ने गांव में खोल ली डिजिटल लाइब्रेरी first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>
    https://ibnbharat.com/archives/2761/feed 0
    पहले दिन ही लग गई विपक्षी एकता मे सेंध,आपातकाल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव में SP-TMC ने नही दिया कांग्रेस का साथ https://ibnbharat.com/archives/2741 https://ibnbharat.com/archives/2741#respond Wed, 26 Jun 2024 16:31:48 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2741 दावा किया जा रहा है कि एसपी और टीएमसी ने आपातकाल के खिलाफ प्रस्ताव का समर्थन किया, जिससे कांग्रेस को निराशा हुई और बीजेपी को खुशी हुई। स्पीकर ओम बिरला ने 25 जून 1975 को लगाए गए आपातकाल को याद करते हुए कहा कि सदन इसकी कड़ी निंदा करता है। आपातकाल पर प्रस्ताव पर समर्थन ... Read more

    The post पहले दिन ही लग गई विपक्षी एकता मे सेंध,आपातकाल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव में SP-TMC ने नही दिया कांग्रेस का साथ first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>

    दावा किया जा रहा है कि एसपी और टीएमसी ने आपातकाल के खिलाफ प्रस्ताव का समर्थन किया, जिससे कांग्रेस को निराशा हुई और बीजेपी को खुशी हुई। स्पीकर ओम बिरला ने 25 जून 1975 को लगाए गए आपातकाल को याद करते हुए कहा कि सदन इसकी कड़ी निंदा करता है।

    आपातकाल पर प्रस्ताव पर समर्थन से लेकर स्पीकर के चुनाव में हार तक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 18वीं लोकसभा के तीसरे दिन बुधवार को विपक्षी एकता पर सवाल उठाए। भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा कि विपक्षी एकता एक मिथक है। इंडिया गठबंधन में कई दलों ने आपातकाल पर प्रस्ताव का समर्थन किया, जबकि कांग्रेस ने अपना चेहरा छिपाने की कोशिश की। स्पीकर के चुनाव के दौरान ध्वनि मत या मत विभाजन की मांग को लेकर भी विपक्ष में एकमत नहीं था। तीसरी बार फेल राहुल गांधी विपक्ष के नेता के रूप में अपने पहले दिन ही फेल हो गए। स्पीकर का चुनाव हारना एक बड़ी जीत थी।

    बीजेपी के शहजाद पूनावाला ने यहां तक कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), समाजवादी पार्टी (एसपी) और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) को उनकी भूमिका के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, “वाह, जब कांग्रेस ने आपातकाल की निंदा के प्रस्ताव का विरोध किया तो एसपी, डीएमके, टीएमसी सांसद उससे दूर चले गए! वहां INDI गठबंधन चल रहा है…”। सत्तारूढ़ भाजपा जहां साधारण बहुमत से दूर है, वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन (INDIA) को एक दशक के बाद विपक्ष के नेता का पद मिला है।

    इस बीच, दावा किया जा रहा है कि एसपी और टीएमसी ने आपातकाल के खिलाफ प्रस्ताव का समर्थन किया, जिससे कांग्रेस को निराशा हुई और बीजेपी को खुशी हुई। स्पीकर ओम बिरला ने 25 जून 1975 को लगाए गए आपातकाल को याद करते हुए कहा कि सदन इसकी कड़ी निंदा करता है। उन्होंने उन लोगों के दृढ़ संकल्प की सराहना की जिन्होंने आपातकाल का विरोध किया, उसके अत्याचारों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और लोकतंत्र की रक्षा की जिम्मेदारी को बरकरार रखा। बिरला ने इस बात पर जोर दिया कि यह दिन भारत के इतिहास में एक काले अध्याय के रूप में हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाया था, जिसे उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा तैयार किए गए संविधान पर हमला बताया। अध्यक्ष ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत की प्रतिष्ठा को रेखांकित किया, इसके मूल्यों पर प्रकाश डाला जो बहस और लोकतांत्रिक सिद्धांतों का समर्थन करते हैं।

    बिरला की टिप्पणी के दौरान, कांग्रेस सदस्यों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाकर विरोध जताया और उस पर संविधान को कमजोर करने का आरोप लगाया। सदन ने आपातकाल के दौरान अपनी जान गंवाने वाले लोगों की याद में कुछ क्षण का मौन भी रखा। इसके बाद, सदन ने आपातकाल लगाए जाने की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव अपनाया और सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव सहित विभिन्न नेताओं ने बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर ओम बिरला को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि उनकी अध्यक्षता में 18वीं लोकसभा में सुचारू कामकाज होगा तथा देश की आशाओं एवं आकांक्षाओं को पूरा करने में उनकी बड़ी भूमिका होगी।

    The post पहले दिन ही लग गई विपक्षी एकता मे सेंध,आपातकाल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव में SP-TMC ने नही दिया कांग्रेस का साथ first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>
    https://ibnbharat.com/archives/2741/feed 0
    बायोमैट्रिक उपस्थिति के अभाव में अब नहीं मिलेगी छात्रवृत्ति https://ibnbharat.com/archives/2732 https://ibnbharat.com/archives/2732#respond Wed, 26 Jun 2024 15:36:10 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2732 सरकार के नए फ़रमान से प्रवेश कराकर विद्यालय से ग़ायब रहने वाले छात्रों के उड़े होश देवरिया – योगी सरकार विद्यालयों में छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर बेहद सजग और संवेदनशील दिखाई दे रही है। जहां एक तरफ पूर्व में ही प्राइमरी शिक्षा में शिक्षकों के आनलाईन उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई तो ... Read more

    The post बायोमैट्रिक उपस्थिति के अभाव में अब नहीं मिलेगी छात्रवृत्ति first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>
    सरकार के नए फ़रमान से प्रवेश कराकर विद्यालय से ग़ायब रहने वाले छात्रों के उड़े होश

    देवरिया – योगी सरकार विद्यालयों में छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर बेहद सजग और संवेदनशील दिखाई दे रही है। जहां एक तरफ पूर्व में ही प्राइमरी शिक्षा में शिक्षकों के आनलाईन उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई तो वहीं महाविद्यालयों में भी शिक्षकों कर्मचारियों और छात्र छात्राओं के लिए बायोमैट्रिक उपस्थिति पर ज़ोर दिया है। इतना ही नहीं अब तो यह भी फ़रमान जारी हो गया है कि छात्र /छात्राओं की दैनिक उपस्थिति आधार बेस्ड बायोमेट्रिक / फेशियल अथेंटिकेशन के द्वारा नहीं कराये जाने पर उन्हें छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति की सुविधा से वंचित होना पड़ेगा।

    दरअसल उच्च कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति तथा शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए इस नई व्यवस्था के लागू हो जाने के बाद विद्यालयो में प्रवेश कराकर पूरे वर्ष भर ग़ायब रहने वाले छात्र छात्राओं के होश उड़ गए हैं। इतना ही नहीं शिक्षण संस्थाओं में भी बेचैनी व्याप्त हो गई है ।यदि इतनी बड़ी संख्या में छात्र छात्राएँ छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति से वंचित होंगें तो इसका सीधा असर छात्र संख्या पर पड़ेगा।

    देवरिया जनपद के मुख्य विकास अधिकारी ने अपने पत्रांक साठ /छात्रवृत्ति/ पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग /2024-पच्चीस दिनांक इक्कीस जून 2024 द्वारा जनपद के सभी शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों को यह निर्देशित किया है कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति प्राप्त करने वाले समस्त छात्र छात्राओं की दैनिक उपस्थिति आधार बेस्ट बायोमेट्रिक /फेसियल आथंटिकेशन के द्वारा कराया जाना सुनिश्चित किया जाये ।यदि किसी छात्र छात्रा का विद्यालय में 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति होगी तो उसे छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति अनुमन्य नहीं होगा ।

    इस नए फ़रमान से सुदूर ग्रामीण अंचल में स्थित विद्यालयों के संचालकों के भी होश उड़ गये हैं क्योंकि इनमें से अधिकांश विद्यालयों में छात्र प्रवेश तो इस लालच में ले लेते हैं कि उन्हें छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति प्राप्त होगी और बाहर जाकर रोज़ी रोज़गार तलाश करते हैं। लेकिन यदि बायोमैट्रिक उपस्थिति में अनिवार्य हो जाएगा तो फिर उन्हें छात्र वृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति से वंचित होना ही पड़ेगा। चुकी 2024 – 25 में यह व्यवस्था रोज़गार परक पाठ्यक्रमों जैसे बी बी ए, एम बी ए , बी सी ए, बी डी एस, एम बी बी एस पी एच डी आदि पाठ्यक्रमों में लागू करने की अनिवार्यता है।

    जबकि अगले सत्र से सभी दशमोत्तर कक्षाओं में भी यह व्यवस्था अनिवार्य रूप से लागू कर दी जाएगी । इस फ़रमान द्वारा सरकार की मंशा यह हैं कि विद्यालय में 75 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति वाले छात्र छात्राओं को ही इस योजना का लाभ मिले ।इस फ़रमान से छात्र छात्राओं की उपस्थिति में तो वृद्धि होगी लेकिन इस सख़्त निर्देश के लागू हो जाने के बाद ऐसे शिक्षण संस्थाओं के संचालकों के होंठ सूख गए हैं जिनके वहाँ न तो पर्याप्त मात्रा में शिक्षक है और नही संसाधान लेकिन फिर भी बड़ी संख्या में विद्यार्थी इस लालच में प्रवेश ले लेते हैं की उन्हें बिना विद्यालय गए ही छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति के मद में वर्ष में एक बार मोटी रक़म प्राप्त हो जाएगी।

    The post बायोमैट्रिक उपस्थिति के अभाव में अब नहीं मिलेगी छात्रवृत्ति first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>
    https://ibnbharat.com/archives/2732/feed 0
    युवतियों पर एसिड फेंकने वाले मनबढ़ों से पुलिस की मुठभेड़,दो को लगी लगी गोली https://ibnbharat.com/archives/2522 https://ibnbharat.com/archives/2522#respond Thu, 11 Apr 2024 17:55:40 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2522 देवरिया। जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र में दो युवतियों पर एसिड फेंकने वाले तीन बदमाशों से गुरुवार की देर शाम को एसओजी और गौरीबाजार पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गया।जिसमें दो युवको के पैर में गोली लगी। वहीं एक बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब हो गया। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के एक गांव ... Read more

    The post युवतियों पर एसिड फेंकने वाले मनबढ़ों से पुलिस की मुठभेड़,दो को लगी लगी गोली first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>

    देवरिया।
    जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र में दो युवतियों पर एसिड फेंकने वाले तीन बदमाशों से गुरुवार की देर शाम को
    एसओजी और गौरीबाजार पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गया।जिसमें दो युवको के पैर में गोली लगी। वहीं एक बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब हो गया।
    गौरीबाजार थाना क्षेत्र के एक गांव की दो युवती साइकिल से कस्बा में आ रही थी। अभी गौरीबाजार- हाटा मार्ग पर ही पहुंची थी कि बाइक सवार बदमाशों ने युवतियों पर एसिड फेंक दिया।जिससे अस्पताल में काम करने वाली युवती का चेहरा झुलस गया, वहीं दूसरी युवती का हांथ जल गया।मामले में युवती के पिता की तहरीर पर गौरीबाजार पुलिस ने पर मुकदमा अपराध संख्या 156/24 धारा 326(ए) आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया।

    एसपी संकल्प शर्मा ने पुलिस की तीन टीम बनाकर युवकों की तलाश के लिए लगाया। एसओजी और गौरीबाजार पुलिस ने गुरुवार की देर शाम को मुखबिर ने सूचना दिया कि तीनों युवक बाहर भागने वाले हैं।

    पुलिस और एस ओजी ने गुरुच घाट के पास वाहनों की चेकिग शुरु कर दिया। इसी बीच बाइक पर सवार तीन युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही एक मोटरसाइकिल पर सवार तीनों युवक बाइक को पीछे मुड़ाकर भागने का प्रयास करने लगे। इसी बीच बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई और बदमाश नीचे गिर गए। मनबढ़ो ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।पुलिस की जवाबी कार्यवाही में शेखर पुत्र शंकर निवासी लंगड़ी देवकुआं थाना गौरीबाजार और दारा सिंह पुत्र स्व. किशुन सिंह निवासी देवगांव थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया के पैर में गोली लगी। वहीं तीसरा अभियुक्त अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया।

    पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय़ पहुंचाया। जिसकी पुलिस अभिरक्षा में इजाल चल रही है।

    The post युवतियों पर एसिड फेंकने वाले मनबढ़ों से पुलिस की मुठभेड़,दो को लगी लगी गोली first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>
    https://ibnbharat.com/archives/2522/feed 0
    इंस्पेक्टर पिता सीएम की सुरक्षा में तैनात, बेटे ने बैट से पीट-पीटकर ली विक्रेता की जान https://ibnbharat.com/archives/2334 https://ibnbharat.com/archives/2334#respond Thu, 04 Apr 2024 18:05:58 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2334 जयपुर । एक ठेला लगाने वाले युवक की बैट से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या की इस वारदात को सीएम की सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर के बेटे ने अंजाम दिया। जब बेटा युवक पर हमला कर रहा था तो इंस्पेक्टर पिता भी वहीं मौजूद था, लेकिन उसने बेटे को रोकने की कोशिश नहीं की। ... Read more

    The post इंस्पेक्टर पिता सीएम की सुरक्षा में तैनात, बेटे ने बैट से पीट-पीटकर ली विक्रेता की जान first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>

    जयपुर ।

    एक ठेला लगाने वाले युवक की बैट से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या की इस वारदात को सीएम की सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर के बेटे ने अंजाम दिया। जब बेटा युवक पर हमला कर रहा था तो इंस्पेक्टर पिता भी वहीं मौजूद था, लेकिन उसने बेटे को रोकने की कोशिश नहीं की। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
    राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक युवक की बैट से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या करने वाला आरोपी राजस्थान पुलिस में तैनात एक इंस्पेक्टर का बेटा है। हत्या की इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं सूचना मिलने के बाद डीसीपी वेस्ट अमित कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आरोपी इंस्पेक्टर के बेटे को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
    पुलिस के अनुसार, घटना करणी विहार थाना क्षेत्र के रजनी विहार कॉलोनी की है। कॉलोनी में पुलिस इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा के बेटे क्षितिज ने आगरा रोड निवासी मोहन की बैट से पीट-पीटकर जान ले ली. हत्या की यह वारदात बीते मंगलवार देर रात की है। रजनी विहार पार्क के पास इंस्पेक्टर के बेटे ने वारदात को अंजाम दिया। सबसे बड़ी बात यह है कि आरोपी ने अपने इंस्पेक्टर पिता के सामने ही युवक को बैट से बेरहमी से पीटा।
    पुलिस ने आरोपी क्षितिज को हिरासत में ले लिया है। क्षितिज का पिता प्रंशात शर्मा राजस्थान पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। इस समय उसकी ड्यूटी मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगी हुई है। डीसीपी वेस्ट जयपुर अमित कुमार ने बताया कि घटना वाले दिन मोहन अपना ठेला लेकर क्षितिज के घर वाली गली में घूम रहा था। तीन-चार घंटे से वह गली में घूम रहा था तो क्षितिज का इसी बात को लेकर विवाद हो गया और दोनों में गाली-गलौज हुई। रात में क्षितिज ने इंस्पेक्टर पिता प्रंशात शर्मा के सामने ही बैट से पीट-पीटकर मोहन की जान ले ली। वारदात के बाद से कॉलोनी में डर का माहौल है। मृतक मोहन के परिजन आरोपी क्षितिज और उसके इंस्पेक्टर पिता पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

    The post इंस्पेक्टर पिता सीएम की सुरक्षा में तैनात, बेटे ने बैट से पीट-पीटकर ली विक्रेता की जान first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>
    https://ibnbharat.com/archives/2334/feed 0
    छत्तीसगढ़ में सुरक्षाकर्मियों से मुठभेड़, दस नक्सली ढेर; एलएमजी और लांचर बरामद https://ibnbharat.com/archives/2309 https://ibnbharat.com/archives/2309#respond Wed, 03 Apr 2024 01:06:07 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2309 छत्तीसगढ़। बीजापुर में सुरक्षाकर्मियों से मुठभेड़, अब तक दस नक्सली ढेर; एलएमजी और लांचर बरामद बीजापुर में मंगलवार सुबह छह बजे सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में अब तक चार ईनामी समेत दस नक्सली मारे गए हैं। सुरक्षाकर्मियों को हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मंगलवार ... Read more

    The post छत्तीसगढ़ में सुरक्षाकर्मियों से मुठभेड़, दस नक्सली ढेर; एलएमजी और लांचर बरामद first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>

    छत्तीसगढ़।

    बीजापुर में सुरक्षाकर्मियों से मुठभेड़, अब तक दस नक्सली ढेर; एलएमजी और लांचर बरामद बीजापुर में मंगलवार सुबह छह बजे सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में अब तक चार ईनामी समेत दस नक्सली मारे गए हैं। सुरक्षाकर्मियों को हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है।

    छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मंगलवार की सुबह सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली। गंगालूर इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों ने अब तक आठ नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं घटना स्थल से एलएमजी, लांचर और भारी मात्रा में नक्सलियों का सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि सोमवार की रात डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा व सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी सर्च अभियान के लिए गंगालूर इलाके में रवाना हुई थी। अभियान के दौरान मंगलवार की सुबह 6 बजे के करीब गंगालूर थाना क्षेत्र के लेंड्रा के जंगल में पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। शुरूआत में इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस जवानों ने चार नक्सलियों को मार गिराया। मौके से जवानों ने नक्सलियों के शव सहित एक एलएमजी, आटोमेटिक हथियार, बीजीएल लांचर व भारी मात्रा में हथियार तथा गोला बारूद दैनिक उपयोग की सामग्री जब्त की। पुलिस ने दावा किया है कि मुठभेड़ में कई नक्सली घायल भी हुए हैं। इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है। दोपहर तक मरने वाले नक्सलियों की संख्या दस पहुंच गई है।

    The post छत्तीसगढ़ में सुरक्षाकर्मियों से मुठभेड़, दस नक्सली ढेर; एलएमजी और लांचर बरामद first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>
    https://ibnbharat.com/archives/2309/feed 0
    यूजीसी ने कहा M Phil अब नहीं है मान्यता प्राप्त डिग्री https://ibnbharat.com/archives/1199 https://ibnbharat.com/archives/1199#respond Fri, 29 Dec 2023 11:38:06 +0000 https://ibnbharat.com/?p=1199 आधिकारिक अधिसूचना जारी कर यूजीसी ने कहा कि यूजीसी के संज्ञान में आया है कि कुछ विश्वविद्यालय एमफिल (मास्टर ऑफ फिलॉसफी) कार्यक्रम के लिए नए आवेदन आमंत्रित कर रहे हैं। इस संबंध में यह ध्यान में लाना आवश्यक है कि एमफिल डिग्री एक मान्यता प्राप्त डिग्री नहीं है। नई दिल्ली- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने ... Read more

    The post यूजीसी ने कहा M Phil अब नहीं है मान्यता प्राप्त डिग्री first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>

    आधिकारिक अधिसूचना जारी कर यूजीसी ने कहा कि यूजीसी के संज्ञान में आया है कि कुछ विश्वविद्यालय एमफिल (मास्टर ऑफ फिलॉसफी) कार्यक्रम के लिए नए आवेदन आमंत्रित कर रहे हैं। इस संबंध में यह ध्यान में लाना आवश्यक है कि एमफिल डिग्री एक मान्यता प्राप्त डिग्री नहीं है।

    नई दिल्ली- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने एमफिल प्रोग्राम को बंद कर दिया है। इस संबंध में यूजीसी ने एक अधिसूचना जारी कर जानकारी दी है। विश्वविद्यालयों को भी कहा गया है कि वो एमफिल प्रोग्राम में छात्रों का एडमिशन ना लें। आयोग का कहना है कि एमफिल डिग्री मान्यता प्राप्त डिग्री नहीं है। ऐसे में इस कोर्स में छात्रों का एडमिशन बंद होना चाहिए।

    यह घटनाक्रम पाठ्यक्रम को रद्द करने के बाद आया है, जिसके बावजूद कुछ विश्वविद्यालय इसे पेश करने पर अड़े हुए हैं। यूजीसी के इस आदेश के बाद अधिकतर लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि एमफिल अब वैध डिग्री क्यों नहीं है? जो छात्र अकादमिक या शोध क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए आगे क्या है? जानें एमफिल अब मान्यता प्राप्त डिग्री नहीं रही है, इसके पीछे मुख्य कारण क्या है।

    एनडीटीवी की रिपोर्ट की मानें तो उच्च शिक्षा संस्थानों को एमफिल कार्यक्रमों की पेशकश नहीं करने का निर्देश दिया गया था। आयोग ने इससे पहले घोषणा की थी कि सभी विश्वविद्यालयों में पेश किए जाने वाले उन्नत अनुसंधान पाठ्यक्रम अब वैध नहीं होंगे। इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय के अधिकारियों को 2023-2024 शैक्षणिक वर्ष के लिए एमफिल कार्यक्रम में नए छात्रों को स्वीकार करने से रोकने के लिए तुरंत कदम उठाने के लिए कहा गया है। माना जा रहा है कि तमिलनाडु और कर्नाटक को छोड़कर पूरे देश में विश्वविद्यालयों ने कार्यक्रम की पेशकश बंद कर दी है।

    वहीं बुधवार को एक आधिकारिक अधिसूचना जारी कर यूजीसी ने कहा कि यूजीसी के संज्ञान में आया है कि कुछ विश्वविद्यालय एमफिल (मास्टर ऑफ फिलॉसफी) कार्यक्रम के लिए नए आवेदन आमंत्रित कर रहे हैं। इस संबंध में यह ध्यान में लाना आवश्यक है कि एमफिल डिग्री एक मान्यता प्राप्त डिग्री नहीं है। अधिसूचना में यूजीसी (पीएचडी डिग्री प्रदान करने के लिए न्यूनतम मानक और प्रक्रियाएं) विनियम 2022 के विनियम संख्या 14 का जिक्र कर कहा गया कि उच्च शिक्षण संस्थानों को एमफिल कार्यक्रमों की पेशकश करने से रोकता है।

    The post यूजीसी ने कहा M Phil अब नहीं है मान्यता प्राप्त डिग्री first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>
    https://ibnbharat.com/archives/1199/feed 0
    देवरिया के फतेहपुर हत्याकांड के आरोपियों के घर चलेगा बुलडोजर, नोटिस चश्पा https://ibnbharat.com/archives/665 https://ibnbharat.com/archives/665#respond Fri, 06 Oct 2023 20:21:08 +0000 https://ibnbharat.com/?p=665 भूमि विवाद को लेकर रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव के लेड़हा टोला में 2 अक्टूबर को 6 लोगों की हत्या हो गई थी। फतेहपुर हत्याकांड के आरोपी प्रेमचंद्र यादव समेत तीन लोगों के हाजिर नही होने पर इनके घर का अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाने का नोटिस चश्पा किया गया है। देवरिया- रुद्रपुर ... Read more

    The post देवरिया के फतेहपुर हत्याकांड के आरोपियों के घर चलेगा बुलडोजर, नोटिस चश्पा first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>

    भूमि विवाद को लेकर रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव के लेड़हा टोला में 2 अक्टूबर को 6 लोगों की हत्या हो गई थी। फतेहपुर हत्याकांड के आरोपी प्रेमचंद्र यादव समेत तीन लोगों के हाजिर नही होने पर इनके घर का अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाने का नोटिस चश्पा किया गया है।

    देवरिया- रुद्रपुर के फतेहपुर गांव के अभयपुर टोला में प्रेमचन्द यादव समेत तीन आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी देवरिया प्रसाशन ने पुरी कर ली है। जिसके तहत शुक्रवार की शाम को तहसीलदार कोर्ट का नोटिस तीन लोगों के मकान पर चश्पा किया गया है। खलिहान और नवीन पर्ती पर प्रेमचन्द यादव सहित तीन लोगों के मकान बने होने के कारण ये कार्यवाही की जाएगी। इनके हाजिर नहीं होने पर तीनों के घरों पर प्रसाशन द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया जायेगा।
    भूमि विवाद को लेकर रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव के लेड़हा टोला में 2 अक्टूबर को 6 लोगों की हत्या हो गई थी। जबकि एक मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसमें एक पक्ष के लेड़हा टोल के रहने वाले सत्यप्रकाश दूबे, उनकी पत्नी किरन दूबे, बेटी सलोनी, बेटा गांधी व बेटी नन्दनी की मौत हुई थी। जबकि दूसरे पक्ष के अभयपुर टोला के रहने वाले पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचन्द यादव की मौत हुई थी। मामले में पुलिस ने एक पक्ष की शोभिता द्विवेदी पुत्री सत्यप्रकाश दूबे की तहरीर पर प्रेमचन्द यादव सहित 27 नामजद व 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। जबकि दूसरे पक्ष के अभयपुर टोला के रहने वाले अनिरुद्ध यादव पुत्र स्व.विश्वनाथ यादव की तहरीर पर पांच लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद प्रशासन आरोपियों की कुंडली खंगालने में जुट गई।
    तीन अक्टूबर को एसडीएम न्यायिक सीमा पाण्डेय और रुद्रपुर के नायब तहसीलदार अनिल कुमार तिवारी की उपस्थिति में आधा दर्जन लेखपालों की टीम ने अभयपुर गांव का पैमाइश किया। जिसमें प्रेमचन्द यादव के पिता राम भवन यादव, गोरख यादव व परमहंस यादव पुत्रगण स्व.रामस्वरूप यादव के मकान का निर्माण अवैध मिला। ग्राम सभा और रामभवन यादव के विरुद्घ दो मुकदमा, परमहंश यादव और गोरख यादव के विरुद्ध मुकदमा 4 अक्तूबर को मुकदमा रुद्रपुर तहसीलदार कोर्ट में दाखिल हुआ। लोगों के मकान गांवसभा के खलिहान और नवीन पर्ती में बने हुए हैं। तहसीलदार कोर्ट ने तीन लोगों के नाम चार नोटिस जारी किया। जिसे अधिकारियों ने दो नोटिस रामभवन के मकान पर, एक एक नोटिस परमहंस और गोरखयादव के मकान पर चश्पा किया गया। जिसेमें चाहर दिवारी और छप्पर को हटाने की नोटिस चश्पा किया है। ऐसा नहीं करने पर 31920 रुपया सरकारी धन जमा कराने के बाद बुलडोजर से तोड़ा जाएगा।

    The post देवरिया के फतेहपुर हत्याकांड के आरोपियों के घर चलेगा बुलडोजर, नोटिस चश्पा first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>
    https://ibnbharat.com/archives/665/feed 0
    देवरिया के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष समेत 3 पर गैंगेस्टर का मुकदमा https://ibnbharat.com/archives/661 https://ibnbharat.com/archives/661#respond Fri, 06 Oct 2023 19:45:43 +0000 https://ibnbharat.com/?p=661 देवरिया – समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रहे रामप्रवेश यादव उर्फ़ बबलू यादव समेत तीन लोगों पर गिरोह बनाकर कूट रचना करने जबरदस्ती दूसरे की भूमि पर कब्जा करने के मामले मे सदर कोतवाली पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्रवाई की है। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष उनके भाई समेत तीन लोगों को आरोपी बनाया ... Read more

    The post देवरिया के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष समेत 3 पर गैंगेस्टर का मुकदमा first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>

    देवरिया – समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रहे रामप्रवेश यादव उर्फ़ बबलू यादव समेत तीन लोगों पर गिरोह बनाकर कूट रचना करने जबरदस्ती दूसरे की भूमि पर कब्जा करने के मामले मे सदर कोतवाली पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्रवाई की है। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष उनके भाई समेत तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है। सदर कोतवाल की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के विरुद्ध गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है।

    file photo

    सदर कोतवाल दिनेश कुमार मिश्रा के तहरीर के मुताबिक
    सदर कोतवाली क्षेत्र के अमेठी मोहल्ला के रहने वाले रामप्रवेश यादव पुत्र स्व.जगतनारायण यादव जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं । वह भूमि पर कब्ज व कूटरचना कर भूमि को अपने और गिरोह के सदस्यों के नाम करा लेते थे। उनके विरुद्ध सदर कोतवाली में भूमि से जुड़े हुए कई मुकदमे दर्ज हैं। वह गिरोह का संचालन अपने भाई और  अन्य लोगों के साथ मिलखर करते हैं। गिरोह  के सभी सदस्य कुख्यात अपराधी है। इसका गैंग लीडर स्वयं रामप्रवेश यादव पुत्र जगतनरायण यादव निवासी देवरिया खास अमेठी थाना कोतवाली है। जो गिरोह के सदस्य अमित यादव पुत्र स्व.जगतनरायण और रामचन्द्र यादव पुत्र जयनाथ के साथ मिलकर घटनाओं को अंजाम देता है। गिरोह अपने आर्थिक एवं दुनियावी लाभ के लिए सामुहिक रुप से आम जनता कि जमीनो को जान माल की धमकी देते हुए कुटरचना कर कब्जा करने उद्यापन तथा मुकदमा वापस लेने की धमकी देने मुकदमा वापस न लेने पर हत्या कर देने की धमकी देने का कार्य करता है। यह गिरोह जमीन कब्जेदारी करने का अभ्यस्त अपराधी है। इस गिरोह का समाज में आतंक एव सत्रांस कायम है।

    The post देवरिया के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष समेत 3 पर गैंगेस्टर का मुकदमा first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>
    https://ibnbharat.com/archives/661/feed 0
    देवरिया के फतेहपुर हत्या कांड मे योगी का बड़ा एक्शन, SDM CO समेत 15 सस्पेंड https://ibnbharat.com/archives/657 https://ibnbharat.com/archives/657#respond Thu, 05 Oct 2023 17:03:40 +0000 https://ibnbharat.com/?p=657 लखनऊ- सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया के रुद्रपुर क्षेत्र के फतेहपुर हत्या कांड को अत्यंत गंभीरता से लिया है। गुरुवार को घटना की गहन समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दोषी कोई भी हो, हर एक पर कार्रवाई की जाएगी। शासन की रिपोर्ट में जनपद देवरिया की तहसील एवं थाना रूद्रपुर स्थित ... Read more

    The post देवरिया के फतेहपुर हत्या कांड मे योगी का बड़ा एक्शन, SDM CO समेत 15 सस्पेंड first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>
    • लापरवाह राजस्वकर्मियों व पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, निलंबन, स्थानांतरण और विभागीय कार्यवाही का मिला दंड
    • वर्तमान उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी निलंबित
    • 01 उपजिलाधिकारी, 01 क्षेत्राधिकारी, दो तहसीलदार, तीन लेखपाल, 01 हेड कांस्टेबल, 04 कांस्टेबल , 02 हल्का प्रभारी व 01 थाना प्रभारी निलंबित

      लखनऊ- सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया के रुद्रपुर क्षेत्र के फतेहपुर हत्या कांड को अत्यंत गंभीरता से लिया है। गुरुवार को घटना की गहन समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दोषी कोई भी हो, हर एक पर कार्रवाई की जाएगी।

      शासन की रिपोर्ट में जनपद देवरिया की तहसील एवं थाना रूद्रपुर स्थित ग्राम फतेहपुर में घटित घटना के संबंध में दोषी कर्मचारी/अधिकारी की घोर लापरवाही एवं कर्तव्यपालन में शिथिलता संज्ञान में आयी है। उक्त विवाद के संबंध में स्व.सत्य प्रकाश दुबे द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा के संबंध में आईजीआरएस के अंतर्गत अनेक शिकायतें मुख्यमंत्री संदर्भ के रूप में आनलाइन पुलिस विभाग/राजस्व विभाग को भेजी गई थीं एवं दोनो विभाग के संबंधित अधिकारियों द्वारा गम्भीरतापूर्व संज्ञान लेकर निस्तारण नहीं कराया गया।

      मुख्यमंत्री ने राजस्व एवं पुलिस विभाग के विभिन्न अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध निम्न विवरण के अनुसार कार्यवाही के निर्देश दिए हैं…

      वर्तमान उपजिलाधिकारी योगेश कुमार गौड़ एवं क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर जिलाजीत को तत्काल निलंबित किया जाए।

      पूर्व में उपजिलाधिकारी रहे राम विलास, ओम प्रकाश, ध्रुव शुक्ला एवं संजीव कुमार उपाध्याय के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाए।

      सेवानिवृत्त तहसीलदार वंशराज राम एवं सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक रामानन्द पाल के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही शुरू करें।

      अभय राज (वर्तमान में निलंबित तहसीलदार) को अतिरिक्त आरोप पत्र जारी किया जाए।

      रामाश्रय तत्कालीन तहसीलदार, सम्प्रति तहसीलदार जनपद बलरामपुर को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही संस्थित की जाए तथा केशव कुमार तहसीलदार रूद्रपुर को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही की जाए।

      विशाल नाथ यादव (राजस्व निरीक्षक), राजनन्दनी यादव (क्षेत्रीय लेखपाल), अखिलेश (लेखपाल) को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही की जाए।

      हेड कॉन्स्टेबल राजेश प्रताप सिंह, कॉन्स्टेबल अवनीश चौहान, हल्का प्रभारी / उपनिरीक्षक जय प्रकाश दुबे व प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह को निलंबित कर विभागीय कार्यवाही शुरू की जाए।

      वहीं उन्होंने निर्देशित किया कि पूर्व में आईजीआरएस के संदर्भों में निस्तारण में के लिये उत्तरदायी पाए गए का. कैलाश पटेल, कॉन्स्टेबल राम प्रताप कन्नौजिया, सुभाष यादव एवं उ.नि. सुनील कुमार, पूर्व प्रभारी निरीक्षक, रूद्रपुर को निलंबित करते हुए  तत्कालीन क्षेत्राधिकारी, रूद्रपुर दिनेश कुमार सिंह यादव के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ की जाए।

      The post देवरिया के फतेहपुर हत्या कांड मे योगी का बड़ा एक्शन, SDM CO समेत 15 सस्पेंड first appeared on IBN BHARAT.

      ]]>
      https://ibnbharat.com/archives/657/feed 0