Follow Us

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाकर्मियों से मुठभेड़, दस नक्सली ढेर; एलएमजी और लांचर बरामद

छत्तीसगढ़।

बीजापुर में सुरक्षाकर्मियों से मुठभेड़, अब तक दस नक्सली ढेर; एलएमजी और लांचर बरामद बीजापुर में मंगलवार सुबह छह बजे सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में अब तक चार ईनामी समेत दस नक्सली मारे गए हैं। सुरक्षाकर्मियों को हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मंगलवार की सुबह सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली। गंगालूर इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों ने अब तक आठ नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं घटना स्थल से एलएमजी, लांचर और भारी मात्रा में नक्सलियों का सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि सोमवार की रात डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा व सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी सर्च अभियान के लिए गंगालूर इलाके में रवाना हुई थी। अभियान के दौरान मंगलवार की सुबह 6 बजे के करीब गंगालूर थाना क्षेत्र के लेंड्रा के जंगल में पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। शुरूआत में इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस जवानों ने चार नक्सलियों को मार गिराया। मौके से जवानों ने नक्सलियों के शव सहित एक एलएमजी, आटोमेटिक हथियार, बीजीएल लांचर व भारी मात्रा में हथियार तथा गोला बारूद दैनिक उपयोग की सामग्री जब्त की। पुलिस ने दावा किया है कि मुठभेड़ में कई नक्सली घायल भी हुए हैं। इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है। दोपहर तक मरने वाले नक्सलियों की संख्या दस पहुंच गई है।

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

Read More