देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के धरमेर महलिया गांव में गुरुवार की शाम विघुत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से घर में कोहराम मच गया।
लार थाना क्षेत्र के धरमेर महलिया गांव के रहने वाले अंकित प्रसाद (22) पुत्र हरेंद्र प्रसाद गुरुवार की शाम अपने घर में पंखे का प्लग लगा रहा था। इसी दौरान अचानक वह विद्युत प्रवाह की चपेट में आ गया। परिजन जब तक कुछ समझ पाते, तब तक वह गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन उसे इलाज के लिए लार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुँचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।
चिकित्सकों ने घटना की सूचना लार पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ली।
