देवरिया – समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रहे रामप्रवेश यादव उर्फ़ बबलू यादव समेत तीन लोगों पर गिरोह बनाकर कूट रचना करने जबरदस्ती दूसरे की भूमि पर कब्जा करने के मामले मे सदर कोतवाली पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्रवाई की है। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष उनके भाई समेत तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है। सदर कोतवाल की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के विरुद्ध गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है।
सदर कोतवाल दिनेश कुमार मिश्रा के तहरीर के मुताबिक
सदर कोतवाली क्षेत्र के अमेठी मोहल्ला के रहने वाले रामप्रवेश यादव पुत्र स्व.जगतनारायण यादव जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं । वह भूमि पर कब्ज व कूटरचना कर भूमि को अपने और गिरोह के सदस्यों के नाम करा लेते थे। उनके विरुद्ध सदर कोतवाली में भूमि से जुड़े हुए कई मुकदमे दर्ज हैं। वह गिरोह का संचालन अपने भाई और अन्य लोगों के साथ मिलखर करते हैं। गिरोह के सभी सदस्य कुख्यात अपराधी है। इसका गैंग लीडर स्वयं रामप्रवेश यादव पुत्र जगतनरायण यादव निवासी देवरिया खास अमेठी थाना कोतवाली है। जो गिरोह के सदस्य अमित यादव पुत्र स्व.जगतनरायण और रामचन्द्र यादव पुत्र जयनाथ के साथ मिलकर घटनाओं को अंजाम देता है। गिरोह अपने आर्थिक एवं दुनियावी लाभ के लिए सामुहिक रुप से आम जनता कि जमीनो को जान माल की धमकी देते हुए कुटरचना कर कब्जा करने उद्यापन तथा मुकदमा वापस लेने की धमकी देने मुकदमा वापस न लेने पर हत्या कर देने की धमकी देने का कार्य करता है। यह गिरोह जमीन कब्जेदारी करने का अभ्यस्त अपराधी है। इस गिरोह का समाज में आतंक एव सत्रांस कायम है।