भूमि विवाद को लेकर रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव के लेड़हा टोला में 2 अक्टूबर को 6 लोगों की हत्या हो गई थी। फतेहपुर हत्याकांड के आरोपी प्रेमचंद्र यादव समेत तीन लोगों के हाजिर नही होने पर इनके घर का अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाने का नोटिस चश्पा किया गया है।
देवरिया- रुद्रपुर के फतेहपुर गांव के अभयपुर टोला में प्रेमचन्द यादव समेत तीन आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी देवरिया प्रसाशन ने पुरी कर ली है। जिसके तहत शुक्रवार की शाम को तहसीलदार कोर्ट का नोटिस तीन लोगों के मकान पर चश्पा किया गया है। खलिहान और नवीन पर्ती पर प्रेमचन्द यादव सहित तीन लोगों के मकान बने होने के कारण ये कार्यवाही की जाएगी। इनके हाजिर नहीं होने पर तीनों के घरों पर प्रसाशन द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया जायेगा।
भूमि विवाद को लेकर रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव के लेड़हा टोला में 2 अक्टूबर को 6 लोगों की हत्या हो गई थी। जबकि एक मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसमें एक पक्ष के लेड़हा टोल के रहने वाले सत्यप्रकाश दूबे, उनकी पत्नी किरन दूबे, बेटी सलोनी, बेटा गांधी व बेटी नन्दनी की मौत हुई थी। जबकि दूसरे पक्ष के अभयपुर टोला के रहने वाले पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचन्द यादव की मौत हुई थी। मामले में पुलिस ने एक पक्ष की शोभिता द्विवेदी पुत्री सत्यप्रकाश दूबे की तहरीर पर प्रेमचन्द यादव सहित 27 नामजद व 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। जबकि दूसरे पक्ष के अभयपुर टोला के रहने वाले अनिरुद्ध यादव पुत्र स्व.विश्वनाथ यादव की तहरीर पर पांच लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद प्रशासन आरोपियों की कुंडली खंगालने में जुट गई।
तीन अक्टूबर को एसडीएम न्यायिक सीमा पाण्डेय और रुद्रपुर के नायब तहसीलदार अनिल कुमार तिवारी की उपस्थिति में आधा दर्जन लेखपालों की टीम ने अभयपुर गांव का पैमाइश किया। जिसमें प्रेमचन्द यादव के पिता राम भवन यादव, गोरख यादव व परमहंस यादव पुत्रगण स्व.रामस्वरूप यादव के मकान का निर्माण अवैध मिला। ग्राम सभा और रामभवन यादव के विरुद्घ दो मुकदमा, परमहंश यादव और गोरख यादव के विरुद्ध मुकदमा 4 अक्तूबर को मुकदमा रुद्रपुर तहसीलदार कोर्ट में दाखिल हुआ। लोगों के मकान गांवसभा के खलिहान और नवीन पर्ती में बने हुए हैं। तहसीलदार कोर्ट ने तीन लोगों के नाम चार नोटिस जारी किया। जिसे अधिकारियों ने दो नोटिस रामभवन के मकान पर, एक एक नोटिस परमहंस और गोरखयादव के मकान पर चश्पा किया गया। जिसेमें चाहर दिवारी और छप्पर को हटाने की नोटिस चश्पा किया है। ऐसा नहीं करने पर 31920 रुपया सरकारी धन जमा कराने के बाद बुलडोजर से तोड़ा जाएगा।