Follow Us

इंस्पेक्टर पिता सीएम की सुरक्षा में तैनात, बेटे ने बैट से पीट-पीटकर ली विक्रेता की जान


जयपुर ।

एक ठेला लगाने वाले युवक की बैट से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या की इस वारदात को सीएम की सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर के बेटे ने अंजाम दिया। जब बेटा युवक पर हमला कर रहा था तो इंस्पेक्टर पिता भी वहीं मौजूद था, लेकिन उसने बेटे को रोकने की कोशिश नहीं की। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक युवक की बैट से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या करने वाला आरोपी राजस्थान पुलिस में तैनात एक इंस्पेक्टर का बेटा है। हत्या की इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं सूचना मिलने के बाद डीसीपी वेस्ट अमित कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आरोपी इंस्पेक्टर के बेटे को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार, घटना करणी विहार थाना क्षेत्र के रजनी विहार कॉलोनी की है। कॉलोनी में पुलिस इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा के बेटे क्षितिज ने आगरा रोड निवासी मोहन की बैट से पीट-पीटकर जान ले ली. हत्या की यह वारदात बीते मंगलवार देर रात की है। रजनी विहार पार्क के पास इंस्पेक्टर के बेटे ने वारदात को अंजाम दिया। सबसे बड़ी बात यह है कि आरोपी ने अपने इंस्पेक्टर पिता के सामने ही युवक को बैट से बेरहमी से पीटा।
पुलिस ने आरोपी क्षितिज को हिरासत में ले लिया है। क्षितिज का पिता प्रंशात शर्मा राजस्थान पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। इस समय उसकी ड्यूटी मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगी हुई है। डीसीपी वेस्ट जयपुर अमित कुमार ने बताया कि घटना वाले दिन मोहन अपना ठेला लेकर क्षितिज के घर वाली गली में घूम रहा था। तीन-चार घंटे से वह गली में घूम रहा था तो क्षितिज का इसी बात को लेकर विवाद हो गया और दोनों में गाली-गलौज हुई। रात में क्षितिज ने इंस्पेक्टर पिता प्रंशात शर्मा के सामने ही बैट से पीट-पीटकर मोहन की जान ले ली। वारदात के बाद से कॉलोनी में डर का माहौल है। मृतक मोहन के परिजन आरोपी क्षितिज और उसके इंस्पेक्टर पिता पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

Read More