आईबीएनभारत, देवरिया।
देवरिया जिले के बरवांगो स्थान में शनिवार को पारिवारिक विवाद में पत्नी ने हसिया से प्रहार कर पति की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से हसिया और खून से सना हुआ ईट को बरामद किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या की घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गया। सदर कोतवाली क्षेत्र के बरवा गोरस्थान निवासी विजय प्रताप यादव उर्फ गोपी (46 ) पुत्र रमापति यादव यादव का आए दिन पत्नी ममता देवी से विवाद होता था। दोनों के बीच मार पीट होता रहता था। शनिवार की सुबह भी किसी बात को लेकर विजय और उनकी पत्नी ममता के बीच विवाद हो रहा था। विजय पत्नी को मारने पीटने लगे, जिससे क्रुद्ध ममता ने पास में रखे हसिया से पति प्रताप यादव पर हमला कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर नीचे गिर गए। महिला ने पास में रखे ईद से पति के सिर पर कई बार वार कर दिया। जिससे उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई। पति की हत्या के बाद महिला घर में बैठकर रोने लगी। आसपास के लोगों ने विजय प्रताप यादव की हत्या की सूचना पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस मौके पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मौके से ममता देवी को गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त हंसिया और ईट को बरामद कर लिया। हत्या की घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है ।