Follow Us

ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

 

आईबीएनभारत, देवरिया।

स्वामी देवानंद इंटर कॉलेज मठलार में विकासखंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों ने अपनी विशेष जगह बनाई।
जिला युवा कल्याण अधिकारी पुनीत कुमार ने बताया कि सब जूनियर 100 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) में शाहजहां खातून ने प्रथम, ज्योति यादव ने द्वितीय और प्रियंका कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, सब जूनियर 100 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) में उमाशंकर यादव ने प्रथम, अनुभव कुमार ने द्वितीय और हेमंत कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
800 मीटर दौड़ (जूनियर बालिका वर्ग) में प्रियंका कुमारी ने प्रथम, ज्योति यादव ने द्वितीय और अंजलि ने तृतीय स्थान हासिल किया। सीनियर पुरुष वर्ग के 1500 मीटर दौड़ में अंकित यादव ने प्रथम, गोलू कुमार ने द्वितीय और अंकित प्रजापति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वॉलीबॉल सीनियर पुरुष वर्ग में गढ़वा खास की टीम ने विजेता का खिताब जीता, जबकि उकिना की टीम उपविजेता रही। कबड्डी (सब जूनियर बालिका वर्ग) में मठलार की टीम विजेता रही और खोमादाई की टीम उपविजेता बनी।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी राजकमल (क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी – लार), संतोष यादव (क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, सलेमपुर) और शत्रुघ्न तिवारी (प्रधानाचार्य- स्वामी देवानंद इंटर कॉलेज, मठलार) ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान गोविंद कुशवाहा, ग्राम पंचायत-भैसही, खेल प्रेमी रंजीत कुमार और श्रीनेत भी उपस्थित रहे।

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

Read More