आईबीएनभारत, देवरिया।
बरात से घर लौट रहे युवकों की बाइक बरियारपुर थाना क्षेत्र के महुआनी चौराहा पर बुधवार की रात दुर्घटना ग्रस्त हो गई । बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए । जिसमें घायल पप्पू गुप्ता पुत्र भुआल गुप्ता(15) की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि घायल सोनू खरवार पुत्र राधेश्याम खरवार व सूरज गोंड पुत्र रामजीत गोंड गंभीर रुप से घायल थे । जिनको महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज से गोरखपुर रेफर कर दिया गया । दोनों का मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है ।
तीनों युवक बिहार प्रदेश के गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के पगरा पंचायत के परसौनी टोला के रहने वाले थे । तीनों युवक देवरिया कोतवाली थाना क्षेत्र के पिड़रा में बरात में शामिल होने गए थे । जहां से देर रात अपने घर वापस जा रहे थे ।