आईबीएनभारत,देवरिया।
जिले के महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आर्थिक रुप से सशक्त बनाने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरु हुआ। जिसमें 376 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिला प्रशिक्षण अधिकारी, जिला ग्राम्य विकास संस्थान, देसही देवरिया, ने बताया है कि जिला ग्राम्य विकास संस्थान, देसही देवरिया में 2 दिवसीय आवासीय “विद्युत सखी” प्रशिक्षण का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 2 दिसंबर से 27 दिसंबर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण के दौरान कुल 376 महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। इन महिलाओं को उनके आवंटित क्षेत्रों में बिजली बिल का ऑनलाइन संग्रह करने का कार्य सौंपा जाएगा। वे प्रिंटर के माध्यम से उपभोक्ताओं को तत्काल रसीद भी प्रदान करेंगी। उनके कार्य के आधार पर ही उनकी आय निर्धारित होगी।
जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम न केवल महिलाओं को स्वरोजगार प्रदान करेगा बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिल भुगतान की प्रक्रिया को भी सुगम बनाएगा। महिलाओं को प्रौद्योगिकी और वित्तीय कार्यों में निपुण बनाकर आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण सत्र का संचालन जिला प्रशिक्षण अधिकारी अरुण कुमार पांडे के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में राधामोहन कुशवाहा, वेदपाल, अनामिका, भावना मिश्रा, अवर अभियंता हर्ष यादव, मंधाता मिश्रा, राम सागर प्रसाद और ब्लॉक मिशन प्रबंधक आनंद भैरव ने बतौर वार्ताकार अपनी भागीदारी दी। जिला मिशन प्रबंधक ओमकार तिवारी और गौरव ने उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थिति दर्ज की।