आईबीएनभारत, देवरिया।
राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मुकदमों के निस्तारण के लिए प्री ट्रायल बैठक हुई। जिसमें अधिक से अधिक मामलों में वादों को चिन्हाकन कर निस्तारण के लिए चर्चा किया गया। मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण में लम्बित मामलों का आपसी सुलह.समझौते के आधार पर निस्तारण किया जा सके।
पीठासीन अधिकारी मनोज कुमार राय की अध्यक्षता में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मनोज कुमार तिवारी द्वारा प्री ट्रायल बैठक हुई।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनोज कुमार तिवारी द्वारा जनपद के समस्त वादकारियों से अपील की गयी कि वे इस लोक अदालत में अन्य वादों के अलावा विशेषतः अपराधिक शमनीय वाद, 138 धारा पराक्रम लिखित अधिनियम, बैंक वसूली वाद, विद्युत एवं जल, पारिवारिक वाद, भूमि अधिग्रहण वाद, सर्विस में वेतन एवं भत्ते सम्बन्धित विवाद, राजस्व वाद अन्य सिविल वादों किराया सुखाधिकार व्यायादेश विशिष्ट अनुतोष वाद, आदि के लम्बित मामले एवं प्री.लिटिगेशन विवादों का भी निस्तारण पक्षकारों के आपसी सुलह समझौते के आधार पर करा कर इस लोक अदालत का लाभ उठावें।