उत्तर प्रदेश - IBN BHARAT https://ibnbharat.com Top News | Breaking News | Live News Thu, 28 Nov 2024 15:52:57 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://ibnbharat.com/wp-content/uploads/2023/09/cropped-News-logo-by-A-2023-09-08T145010.360-32x32.png उत्तर प्रदेश - IBN BHARAT https://ibnbharat.com 32 32 प्लास्टिक फ्री महाकुम्भ को लेकर मिशन मोड में हो रहा काम https://ibnbharat.com/archives/2809 https://ibnbharat.com/archives/2809#respond Thu, 28 Nov 2024 15:51:09 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2809 महाकुम्भ 2025     आईबीएन भारत,प्रयागराज। प्रयागराज में आयोजित होने जा रहा महाकुम्भ 2025 केवल आध्यात्मिकता और आस्था का पर्व नहीं है, बल्कि यह लाखों श्रद्धालुओं के लिए एक सांस्कृतिक और सामाजिक अनुभव भी है। इस बार महाकुम्भ को स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल बनाने की अनूठी पहल की जा रही है, जिसके तहत प्लास्टिक फ्री ... Read more

The post प्लास्टिक फ्री महाकुम्भ को लेकर मिशन मोड में हो रहा काम first appeared on IBN BHARAT.

]]>
महाकुम्भ 2025

 

 

आईबीएन भारत,प्रयागराज।

प्रयागराज में आयोजित होने जा रहा महाकुम्भ 2025 केवल आध्यात्मिकता और आस्था का पर्व नहीं है, बल्कि यह लाखों श्रद्धालुओं के लिए एक सांस्कृतिक और सामाजिक अनुभव भी है। इस बार महाकुम्भ को स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल बनाने की अनूठी पहल की जा रही है, जिसके तहत प्लास्टिक फ्री महाकुम्भ का संकल्प लिया गया है। इस अभियान का उद्देश्य श्रद्धालुओं को स्वच्छ वातावरण प्रदान करना और प्लास्टिक के उपयोग को पूर्णतः प्रतिबंधित करना है। इसके लिए सीएम योगी के निर्देश पर विभागीय समन्वय के साथ ही अनेक कदम उठाए जा रहे हैं।

श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ वातावरण
महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए विभिन्न दोना-पत्तल विक्रेताओं को दुकान आवंटन कर, पर्यावरण अनुकूल विकल्पों को बढ़ावा दिया जा रहा है। जल्द ही आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी, जिसके बाद मेला क्षेत्र पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त होगा और यहां सिर्फ दोना और पत्तल की ही बिक्री हो सकेगी।

400 स्कूल प्राचार्यों के साथ बैठक
400 स्कूलों के प्राचार्यों के साथ स्वच्छता पर विशेष बैठक आयोजित की गई है। छात्रों को स्वच्छता का संदेशवाहक बनाकर प्लास्टिक मुक्त महाकुम्भ की जागरूकता बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 4 लाख बच्चों और प्रयागराज के पांच गुना नागरिकों तक स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल महाकुम्भ की पहल को पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

गंगा सेवादूतों की तैनाती
1500 से अधिक गंगा सेवादूतों को तैनात किया जा रहा है, जो मेले में स्वच्छता अभियान चलाएंगे और श्रद्धालुओं को प्लास्टिक के उपयोग से बचने के लिए प्रेरित करेंगे। इनकी ट्रेनिंग की शुरुआत हो चुकी है और आवश्यकता का अनुसार इनकी संख्या में वृद्धि किए जाने की भी योजना है।

हर घर दस्तक अभियान
प्लास्टिक मुक्त महाकुम्भ के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए ‘हर घर दस्तक’ अभियान चलाया जा रहा है, ताकि हर व्यक्ति इस पहल में सहभागी बन सके। इसके साथ ही, सभी सुविधा पर्चियों में प्लास्टिक फ्री महाकुम्भ का संदेश दिया जा रहा है, ताकि श्रद्धालु जागरूक रहें और प्लास्टिक का उपयोग न करें।

सख्त निर्देश
महाकुम्भ में तैनात सभी संस्थाओं और विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे प्लास्टिक मुक्त कुम्भ के नियमों का पालन करें। उल्लंघन करने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की भी चेतावनी दी गई है। दूसरी तरफ, तमाम संस्थाओं ने भी प्लास्टिक मुक्त महाकुम्भ का संकल्प लिया है और वो भी मेला क्षेत्र में इस अभियान में मददगार की भूमिका निभा रहे हैं। इस पहल के माध्यम से महाकुम्भ को न केवल स्वच्छ बनाया जाएगा, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण का एक आदर्श उदाहरण भी बनेगा। श्रद्धालु इस महाकुम्भ में स्वच्छता और आस्था के साथ पर्यावरण को बचाने के अभियान में भी सहभागी बनेंगे।

The post प्लास्टिक फ्री महाकुम्भ को लेकर मिशन मोड में हो रहा काम first appeared on IBN BHARAT.

]]>
https://ibnbharat.com/archives/2809/feed 0
सीएम योगी ने स्वच्छ महाकुम्भ की दिलाई शपथ https://ibnbharat.com/archives/2787 https://ibnbharat.com/archives/2787#respond Wed, 27 Nov 2024 17:04:16 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2787   आईबीएन भारत, प्रयागराज। महाकुम्भ की तैयारियों का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान रहा। मुख्यमंत्री ने स्वच्छ महाकुम्भ का संकल्प लिया और साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। उनके साथ उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य, नगर विकास मंत्री एके शर्मा, जलशक्ति ... Read more

The post सीएम योगी ने स्वच्छ महाकुम्भ की दिलाई शपथ first appeared on IBN BHARAT.

]]>
 

आईबीएन भारत, प्रयागराज। महाकुम्भ की तैयारियों का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान रहा। मुख्यमंत्री ने स्वच्छ महाकुम्भ का संकल्प लिया और साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। उनके साथ उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य, नगर विकास मंत्री एके शर्मा, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी, समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी संकल्प दोहराया।

मुख्यमंत्री का संकल्प-

– विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक समागम प्रयागराज महाकुम्भ-2025 को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए अपने समस्त दायित्वों का निर्वहन करूंगा

– सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करूंगा और दूसरों को भी इसे इस्तेमाल न करने लिए जागरूक करूंगा

– दोना-पत्तल, कुल्हड़, जूट बैग और कपड़े के थैले का सदैव इस्तेमाल करूंगा और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करूंगा

– कचरा कूड़ेदान में फेकूंगा और अपने शहर, गांव, मंदिर, आश्रम एवं पर्यटन स्थलों को साफ रखूंगा

–  स्वच्छता की ओर बढ़ाया गया मेरा एक कदम पावन गंगा और त्रिवेणी संगम को स्वच्छ, सुगम और सुरक्षित बनाने में मदद करेगा

The post सीएम योगी ने स्वच्छ महाकुम्भ की दिलाई शपथ first appeared on IBN BHARAT.

]]>
https://ibnbharat.com/archives/2787/feed 0
मदारी का खेल देखने गए मासूम का 500 मीटर दूर गड्ढे में मिला शव https://ibnbharat.com/archives/2784 https://ibnbharat.com/archives/2784#respond Wed, 27 Nov 2024 16:59:43 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2784   आईबीएन भारत,सुल्तानपुर। एक दिन में दो मासूमों की हत्याओं से सनसनी फैल गई है। सुबह पहले शहर के गांधीनगर में ग्यारह साल के मासूम का शव पड़ोसी के मकान में मिला। और दोपहर बाद मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के बरौंसा पापरघाट मार्ग पर घर से पांच सौ मीटर दूर बेलहरी में सड़क किनारे गड्ढे में एक ... Read more

The post मदारी का खेल देखने गए मासूम का 500 मीटर दूर गड्ढे में मिला शव first appeared on IBN BHARAT.

]]>
 

आईबीएन भारत,सुल्तानपुर।

एक दिन में दो मासूमों की हत्याओं से सनसनी फैल गई है। सुबह पहले शहर के गांधीनगर में ग्यारह साल के मासूम का शव पड़ोसी के मकान में मिला। और दोपहर बाद मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के बरौंसा पापरघाट मार्ग पर घर से पांच सौ मीटर दूर बेलहरी में सड़क किनारे गड्ढे में एक बच्चे का शव पाया गया। आशंका जताई जा रही है हत्या कर बच्चे के शव को गड्ढे में छिपाया गया था। कल दोपहर बच्चा घर से गायब हुआ था।सूचना पर सीओ जयसिंहपुर रमेश कुमार ने पुलिस और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर जाकर जांच की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गोसाईगंज थानाक्षेत्र के अर्जुनपुर गांव निवासी देवी सहाय का चार वर्षीय पुत्र अमतेश मंगलवार दोपहर को मदारी का खेल देखने बच्चों के संग गांव में गया था। अमतेश वहां से अचानक लापता हो गया। परिजनों ने बच्चे की खोजबीन की लेकिन उसका सुराग नहीं लग सका। अमतेश की मां पूजा ने पुलिस से बेटे को ढूढने का गुहार लगाते हुए अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस और परिजन लापता बालक की तलाश में जुटे हुए थे। बुधवार दोपहर अमतेश का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर से पांच सौ मीटर दूर बरौंसा पापरघाट मार्ग पर बेलहरी में चौरासी बाबा आश्रम गेट के आगे सरपट के झुरमुट के बगल स्थित गड्ढे में पाया गया। परिजन आनन-फानन में अमतेश को मेडिकल कालेज सुल्तानपुर ले गए जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सीओ जयसिंहपुर रमेश कुमार ने गोसाईगंज थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह, जयसिंहपुर कोतवाली प्रभारी अनिरुद्ध सिंह, मोतिगरपुर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार और फोरेंसिक टीम के साथ मौके जाकर जांच पड़ताल की है। पुलिस घटना को हत्या से भी जोड़कर देख रही है। थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि शव पर चोट के निशान नहीं दिख रहे हैं। पीड़िता की तहरीर पर मंगलवार को गुमशुदगी का केस दर्ज किया गया था।बता दें कि जब बेटा घर से निकला उस समय मां घर पर मौजूद नहीं थी। ग्राम प्रधान के मुताबिक वह समूह की मीटिंग में शामिल होने गई हुई थी। बेटे की मौत की सूचना पर पिता देवी सहाय मुंबई से घर के लिए रवाना हो गया है। है। सीओ जयसिंहपुर रमेश कुमार ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।

The post मदारी का खेल देखने गए मासूम का 500 मीटर दूर गड्ढे में मिला शव first appeared on IBN BHARAT.

]]>
https://ibnbharat.com/archives/2784/feed 0
पढ़ाई में दूरी बनी बाधा तो मंशा ने गांव में खोल ली डिजिटल लाइब्रेरी https://ibnbharat.com/archives/2761 https://ibnbharat.com/archives/2761#respond Wed, 10 Jul 2024 15:37:25 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2761 बुधवार को मुसैला में अपनी दादी से कराया डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ जागृति संस्था ने बढ़ाया मदद का हाथ, उपलब्ध कराए उपकरण, सालभर देगी मार्गदर्शन देवरिया- कहते हैं न ठोकरें इंसान को चलना सीखा देती हैं। कुछ ऐसा ही हुआ 21 वर्षीय मंशा यादव के साथ। खुद की पढ़ाई में दूरी बाधा बनीं तो मंशा ... Read more

The post पढ़ाई में दूरी बनी बाधा तो मंशा ने गांव में खोल ली डिजिटल लाइब्रेरी first appeared on IBN BHARAT.

]]>
  • बुधवार को मुसैला में अपनी दादी से कराया डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ
  • जागृति संस्था ने बढ़ाया मदद का हाथ, उपलब्ध कराए उपकरण, सालभर देगी मार्गदर्शन
  • देवरिया- कहते हैं न ठोकरें इंसान को चलना सीखा देती हैं। कुछ ऐसा ही हुआ 21 वर्षीय मंशा यादव के साथ। खुद की पढ़ाई में दूरी बाधा बनीं तो मंशा ने आसपास के गांव की छात्राओं के शिक्षा की राह आसान करने का बीड़ा उठा लिया। एक साल की कसमकस के बाद आखिरकार बुधवार को उसका सपना पूरा हो गया। उसने गांव के निकट डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ किया। यहां एक साथ 52 छात्र-छात्रा पढ़ाई कर सकते हैं। जिसकी सराहना चहुंओर हो रही है।
    बुधवार को भलुअनी ब्लाक के मुसैला चौराहे पर हुए डिजिटल लाइब्रेरी के शुभारंभ अवसर पर आसपास के गांवों से छात्र-छात्राएं, महिलाएं व संभ्रांत लोग पहुंचे हुए थे। मंशा के हौसले का समर्थन करने व जरूरी सहयोग प्रदान करने के लिए जागृति की टीम भी पहुंची थी। बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सहयोग से चल रहे टेक शक्ति प्रोजेक्ट की मैनेजर शिल्पी सिंह ने कहा कि मंशा की यह पहल समाज के लिए प्रेरणादायक है। ग्रामीण इलाके में डिजिटल लाइब्रेरी खोलकर मंशा ने खुद को स्वावलंबी बनाने के साथ आसपास के गांव के छात्र-छात्राओं को आधुनिक शिक्षा पद्धति से जोड़ने का कार्य किया है। आमतौर पर ऐसी सुविधाएं बड़े शहरों में ही मिला करती हैं। मंशा की मेहनत और लगन को देखते हुए हमारी संस्था जरूरी उपकरण मुहैया कराने के साथ मार्गदर्शन प्रदान कर रही है। जिससे आने वाले समय में इस लाइब्रेरी को और विस्तृत बनाया जा सके। इस दौरान उद्यम कोर दर्पण, कंटेंट रायटर बैकुंठनाथ शुक्ल, डिजिटल उद्यम मित्र अंबिकेश चौबे, सद्दाम हुसैन, ग्राम प्रधान समेत तमाम गणमान्य मौजूद रहे।

    4.80 लाख के निवेश से बनाया डिजिटल लाइब्रेरी

    भलुअनी ब्लाक के खिरसर गांव की रहने वाली मंशा यादव बताती हैं कि इसी साल मेरी स्नातक की पढ़ाई पूरी हुई है। मेरा सपना था कि मैं पढ़-लिखकर पीसीएस बनूं। इसके लिए मैं खुखूंदू स्थित एक लाइब्रेरी में जाती थी। ऑटो या बस समय पर नहीं मिलने से आने-जाने में देर होती थी। बरसात या ठंड के दिनों में मैं लाइब्रेरी नहीं जा पाती थी जिसके कारण मेरी पढ़ाई प्रभावित होती थी। तभी मैंने ठान लिया कि यह परेशानी अन्य छात्राओं को नहीं होने दूंगी। मैं और मेरे भाई अनिल ने मिलकर डिजिटल लाइब्रेरी का प्रोजेक्ट तैयार किया। पिता जी ने आर्थिक सहयोग के लिए हामी भर दी। आज मेरा सपना साकार हो गया।

    The post पढ़ाई में दूरी बनी बाधा तो मंशा ने गांव में खोल ली डिजिटल लाइब्रेरी first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>
    https://ibnbharat.com/archives/2761/feed 0
    बायोमैट्रिक उपस्थिति के अभाव में अब नहीं मिलेगी छात्रवृत्ति https://ibnbharat.com/archives/2732 https://ibnbharat.com/archives/2732#respond Wed, 26 Jun 2024 15:36:10 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2732 सरकार के नए फ़रमान से प्रवेश कराकर विद्यालय से ग़ायब रहने वाले छात्रों के उड़े होश देवरिया – योगी सरकार विद्यालयों में छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर बेहद सजग और संवेदनशील दिखाई दे रही है। जहां एक तरफ पूर्व में ही प्राइमरी शिक्षा में शिक्षकों के आनलाईन उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई तो ... Read more

    The post बायोमैट्रिक उपस्थिति के अभाव में अब नहीं मिलेगी छात्रवृत्ति first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>
    सरकार के नए फ़रमान से प्रवेश कराकर विद्यालय से ग़ायब रहने वाले छात्रों के उड़े होश

    देवरिया – योगी सरकार विद्यालयों में छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर बेहद सजग और संवेदनशील दिखाई दे रही है। जहां एक तरफ पूर्व में ही प्राइमरी शिक्षा में शिक्षकों के आनलाईन उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई तो वहीं महाविद्यालयों में भी शिक्षकों कर्मचारियों और छात्र छात्राओं के लिए बायोमैट्रिक उपस्थिति पर ज़ोर दिया है। इतना ही नहीं अब तो यह भी फ़रमान जारी हो गया है कि छात्र /छात्राओं की दैनिक उपस्थिति आधार बेस्ड बायोमेट्रिक / फेशियल अथेंटिकेशन के द्वारा नहीं कराये जाने पर उन्हें छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति की सुविधा से वंचित होना पड़ेगा।

    दरअसल उच्च कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति तथा शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए इस नई व्यवस्था के लागू हो जाने के बाद विद्यालयो में प्रवेश कराकर पूरे वर्ष भर ग़ायब रहने वाले छात्र छात्राओं के होश उड़ गए हैं। इतना ही नहीं शिक्षण संस्थाओं में भी बेचैनी व्याप्त हो गई है ।यदि इतनी बड़ी संख्या में छात्र छात्राएँ छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति से वंचित होंगें तो इसका सीधा असर छात्र संख्या पर पड़ेगा।

    देवरिया जनपद के मुख्य विकास अधिकारी ने अपने पत्रांक साठ /छात्रवृत्ति/ पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग /2024-पच्चीस दिनांक इक्कीस जून 2024 द्वारा जनपद के सभी शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों को यह निर्देशित किया है कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति प्राप्त करने वाले समस्त छात्र छात्राओं की दैनिक उपस्थिति आधार बेस्ट बायोमेट्रिक /फेसियल आथंटिकेशन के द्वारा कराया जाना सुनिश्चित किया जाये ।यदि किसी छात्र छात्रा का विद्यालय में 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति होगी तो उसे छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति अनुमन्य नहीं होगा ।

    इस नए फ़रमान से सुदूर ग्रामीण अंचल में स्थित विद्यालयों के संचालकों के भी होश उड़ गये हैं क्योंकि इनमें से अधिकांश विद्यालयों में छात्र प्रवेश तो इस लालच में ले लेते हैं कि उन्हें छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति प्राप्त होगी और बाहर जाकर रोज़ी रोज़गार तलाश करते हैं। लेकिन यदि बायोमैट्रिक उपस्थिति में अनिवार्य हो जाएगा तो फिर उन्हें छात्र वृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति से वंचित होना ही पड़ेगा। चुकी 2024 – 25 में यह व्यवस्था रोज़गार परक पाठ्यक्रमों जैसे बी बी ए, एम बी ए , बी सी ए, बी डी एस, एम बी बी एस पी एच डी आदि पाठ्यक्रमों में लागू करने की अनिवार्यता है।

    जबकि अगले सत्र से सभी दशमोत्तर कक्षाओं में भी यह व्यवस्था अनिवार्य रूप से लागू कर दी जाएगी । इस फ़रमान द्वारा सरकार की मंशा यह हैं कि विद्यालय में 75 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति वाले छात्र छात्राओं को ही इस योजना का लाभ मिले ।इस फ़रमान से छात्र छात्राओं की उपस्थिति में तो वृद्धि होगी लेकिन इस सख़्त निर्देश के लागू हो जाने के बाद ऐसे शिक्षण संस्थाओं के संचालकों के होंठ सूख गए हैं जिनके वहाँ न तो पर्याप्त मात्रा में शिक्षक है और नही संसाधान लेकिन फिर भी बड़ी संख्या में विद्यार्थी इस लालच में प्रवेश ले लेते हैं की उन्हें बिना विद्यालय गए ही छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति के मद में वर्ष में एक बार मोटी रक़म प्राप्त हो जाएगी।

    The post बायोमैट्रिक उपस्थिति के अभाव में अब नहीं मिलेगी छात्रवृत्ति first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>
    https://ibnbharat.com/archives/2732/feed 0
    टेकशक्ति डिजिटल साक्षरता प्रोग्राम के तहत 270 महिलाओं ने ली ट्रेनिंग https://ibnbharat.com/archives/2757 https://ibnbharat.com/archives/2757#respond Tue, 04 Jun 2024 07:48:55 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2757 डिजिटल की बेसिक समझ सभी के लिए जरूरी: बीडीओ फाजिलनगर ब्लाक मुख्यालय पर बीडीओ ने वितरित किया प्रमाण पत्र कुशीनगर। बिल मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की मदद से जागृति विभिन्न जिलों में टेक शक्ति प्रोजेक्ट के माध्यम से डिजिटल साक्षरता ट्रेनिंग प्रोग्राम चला रही है। इसके तहत फाजिलनगर ब्लाक की 270 महिलाओं को डिजिटल प्रशिक्षण दिया ... Read more

    The post टेकशक्ति डिजिटल साक्षरता प्रोग्राम के तहत 270 महिलाओं ने ली ट्रेनिंग first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>
  • डिजिटल की बेसिक समझ सभी के लिए जरूरी: बीडीओ
  • फाजिलनगर ब्लाक मुख्यालय पर बीडीओ ने वितरित किया प्रमाण पत्र
  • कुशीनगर। बिल मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की मदद से जागृति विभिन्न जिलों में टेक शक्ति प्रोजेक्ट के माध्यम से डिजिटल साक्षरता ट्रेनिंग प्रोग्राम चला रही है। इसके तहत फाजिलनगर ब्लाक की 270 महिलाओं को डिजिटल प्रशिक्षण दिया गया है।
    बुधवार को ब्लाक मुख्यालय पर खंड विकास अधिकारी रवि कुमार रंजन ने महिलाओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में डिजिटल की बेसिक समझ सभी को होनी चाहिए। खासकर महिलाएं इस क्षेत्र में काफी पीछे हैं। जिसके चलते इनके साथ धोखाधड़ी की घटनाएं अधिक होती हैं। टेक शक्ति प्रोजेक्ट ऐसी घटनाओं को रोकने में मील का पत्थर साबित होगा।                जागृति के उद्यम कोर सौरभ जायसवाल ने कहा कि दो दिन की ट्रेनिंग में महिलाओं को यूपीआई पेमेंट की बारीकियां, फेसबुक, व्हाटसएप, यूट्यूब, इंस्ट्राग्राम चलाने, सुरक्षित पासवर्ड बनाने समेत डिजिटल की मदद से बिजनेस बढ़ाने की जानकारी दी गई है। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर समेत विभिन्न जिलों में चल रहा है। इस दौरान उद्यम मित्र अतुल शुक्ला, दुर्गेश राय, ममता सिंह, सपना, विवेक आदि मौजूद रहे।

    The post टेकशक्ति डिजिटल साक्षरता प्रोग्राम के तहत 270 महिलाओं ने ली ट्रेनिंग first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>
    https://ibnbharat.com/archives/2757/feed 0
    मुख्तार ही नहीं, माफिया के साथी-बाराती सबकी आई शामत https://ibnbharat.com/archives/1798 https://ibnbharat.com/archives/1798#respond Wed, 13 Mar 2024 16:50:04 +0000 https://ibnbharat.com/?p=1798     लखनऊ। इंटरस्टेट गैंग (IS-191) का लीडर और हिस्ट्रीशीटर मुख्तार अंसारी के माफिया साम्राज्य की नींव हिल चुकी है। योगी राज में एक के बाद एक उसके गुनाहों का फैसला अदालत के जरिए हो रहा है। दिल्ली, पंजाब सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आतंक का पर्याय मुख्तार अंसारी फिलहाल बांदा जेल में ... Read more

    The post मुख्तार ही नहीं, माफिया के साथी-बाराती सबकी आई शामत first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>
     

     

    लखनऊ। इंटरस्टेट गैंग (IS-191) का लीडर और हिस्ट्रीशीटर मुख्तार अंसारी के माफिया साम्राज्य की नींव हिल चुकी है। योगी राज में एक के बाद एक उसके गुनाहों का फैसला अदालत के जरिए हो रहा है। दिल्ली, पंजाब सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आतंक का पर्याय मुख्तार अंसारी फिलहाल बांदा जेल में अपने किये जुर्मों की सजा काट रहा है। मगर उसकी दुश्वारियों का अंत अभी नहीं हुआ है। हत्या, लूट, डकैती, अपहरण, रंगदारी, गैंगस्टर, एनएसए जैसी विभिन्न जघन्य प्रकृति के अपराधों के लगभग 65 से अधिक मुकदमे मुख्तार पर दर्ज हैं। योगी सरकार एक तरफ अदालतों में माफिया के खिलाफ प्रभावी पैरवी करके इसे सजा के मुहाने पर पहुंचा रही है। वहीं दूसरी तरफ इसके पूरे सल्तन के खिलाफ भी बड़े पैमाने पर अभियान छिड़ा हुआ है।

    175 लाइसेन्सी शस्त्र धारकों के खिलाफ भी कार्रवाई
    माफिया मुख्तार अंसारी के गैंग के सदस्यों और इसके सहयोगियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। इसमें माफिया गैंग के 297 सदस्य और इसके सहयोगियों के खिलाफ 161 मामलों में मुकदमे दर्ज किये जा चुके हैं। साथ ही 175 लाइसेन्सी शस्त्र धारकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। यही नहीं गैंग से सम्बन्धित 5 माफिया और सहअपराधियों को पुलिस मुठभेड़ में ढेर किया जा चुका है।

    गैंग वालों पर गैंगेस्टर और एनएसए के तहत हुई है कार्रवाई
    मुख्तार गैंग के 164 सदस्यों के खिलाफ गैंगेस्टर अधिनियम और 6 साथियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के अन्तर्गत कार्रवाई भी कई गई है। इससे ₹608 करोड़ से अधिक मूल्य की सम्पत्ति को जब्त और ध्वस्त कराया जा चुका है। इसके अलावा ₹215 करोड़ से अधिक मूल्य के अवैध ठेका, टेण्डर और फर्म भी बन्द कराये गये हैं।

    68 माफिया के खिलाफ चल रही प्रभावी कार्रवाई
    बता दें कि योगी सरकार प्रदेश के 68 माफिया अपराधियों को चिह्नित करके उनके खिलाफ मुकदमों में पैरवी कर रही है। माफिया के खिलाफ प्रदेशव्यापी अभियान में योगी सरकार ने अबतक प्रभावी पैरवी के जरिए 52 मामलों में 24 चिह्नित माफिया व 42 गैंग सदस्यों को उनके गुनाहों की सजा दिला चुकी है। इसमें 2 को मृत्युदण्ड (फांसी) की सजा भी हो चुकी है।

    इन माफिया सरगनाओं को सजा करा चुकी है योगी सरकार
    योगी सरकार प्रदेश के जिन प्रमुख माफिया गिरोह के खात्मे में जुटी है, उनमें मुख्तार अंसारी, विजय मिश्रा, अतीक अहमद (मृत), योगेश भदौड़ा, मुनीर, सलीम, रुस्तम, सोहराब, अजीत सिंह उर्फ हप्पू, आकाश जाट, सिंहराज भाटी, सुन्दर भाटी, मुलायम यादव, ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुन्टू सिंह, अमित कसाना, एजाज, अनिल दुजाना, याकूब कुरैशी, बच्चू यादव, धर्मेन्द्र कीर्तल, रणदीप भाटी, संजय सिंह सिंघला, अनुपम दूबे तथा ऊधम सिंह शामिल हैं। इन सभी को विभिन्न न्यायालयों से सजा कराई गई है। इन सभी माफिया अपराधियों से अब तक 3,818 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति का जब्तीकरण और ध्वस्तीकरण के साथ ही अवैध कब्जों को मुक्त कराया जा चुका है।

    The post मुख्तार ही नहीं, माफिया के साथी-बाराती सबकी आई शामत first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>
    https://ibnbharat.com/archives/1798/feed 0
    देवरिया के फतेहपुर हत्याकांड के आरोपियों के घर चलेगा बुलडोजर, नोटिस चश्पा https://ibnbharat.com/archives/665 https://ibnbharat.com/archives/665#respond Fri, 06 Oct 2023 20:21:08 +0000 https://ibnbharat.com/?p=665 भूमि विवाद को लेकर रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव के लेड़हा टोला में 2 अक्टूबर को 6 लोगों की हत्या हो गई थी। फतेहपुर हत्याकांड के आरोपी प्रेमचंद्र यादव समेत तीन लोगों के हाजिर नही होने पर इनके घर का अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाने का नोटिस चश्पा किया गया है। देवरिया- रुद्रपुर ... Read more

    The post देवरिया के फतेहपुर हत्याकांड के आरोपियों के घर चलेगा बुलडोजर, नोटिस चश्पा first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>

    भूमि विवाद को लेकर रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव के लेड़हा टोला में 2 अक्टूबर को 6 लोगों की हत्या हो गई थी। फतेहपुर हत्याकांड के आरोपी प्रेमचंद्र यादव समेत तीन लोगों के हाजिर नही होने पर इनके घर का अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाने का नोटिस चश्पा किया गया है।

    देवरिया- रुद्रपुर के फतेहपुर गांव के अभयपुर टोला में प्रेमचन्द यादव समेत तीन आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी देवरिया प्रसाशन ने पुरी कर ली है। जिसके तहत शुक्रवार की शाम को तहसीलदार कोर्ट का नोटिस तीन लोगों के मकान पर चश्पा किया गया है। खलिहान और नवीन पर्ती पर प्रेमचन्द यादव सहित तीन लोगों के मकान बने होने के कारण ये कार्यवाही की जाएगी। इनके हाजिर नहीं होने पर तीनों के घरों पर प्रसाशन द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया जायेगा।
    भूमि विवाद को लेकर रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव के लेड़हा टोला में 2 अक्टूबर को 6 लोगों की हत्या हो गई थी। जबकि एक मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसमें एक पक्ष के लेड़हा टोल के रहने वाले सत्यप्रकाश दूबे, उनकी पत्नी किरन दूबे, बेटी सलोनी, बेटा गांधी व बेटी नन्दनी की मौत हुई थी। जबकि दूसरे पक्ष के अभयपुर टोला के रहने वाले पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचन्द यादव की मौत हुई थी। मामले में पुलिस ने एक पक्ष की शोभिता द्विवेदी पुत्री सत्यप्रकाश दूबे की तहरीर पर प्रेमचन्द यादव सहित 27 नामजद व 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। जबकि दूसरे पक्ष के अभयपुर टोला के रहने वाले अनिरुद्ध यादव पुत्र स्व.विश्वनाथ यादव की तहरीर पर पांच लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद प्रशासन आरोपियों की कुंडली खंगालने में जुट गई।
    तीन अक्टूबर को एसडीएम न्यायिक सीमा पाण्डेय और रुद्रपुर के नायब तहसीलदार अनिल कुमार तिवारी की उपस्थिति में आधा दर्जन लेखपालों की टीम ने अभयपुर गांव का पैमाइश किया। जिसमें प्रेमचन्द यादव के पिता राम भवन यादव, गोरख यादव व परमहंस यादव पुत्रगण स्व.रामस्वरूप यादव के मकान का निर्माण अवैध मिला। ग्राम सभा और रामभवन यादव के विरुद्घ दो मुकदमा, परमहंश यादव और गोरख यादव के विरुद्ध मुकदमा 4 अक्तूबर को मुकदमा रुद्रपुर तहसीलदार कोर्ट में दाखिल हुआ। लोगों के मकान गांवसभा के खलिहान और नवीन पर्ती में बने हुए हैं। तहसीलदार कोर्ट ने तीन लोगों के नाम चार नोटिस जारी किया। जिसे अधिकारियों ने दो नोटिस रामभवन के मकान पर, एक एक नोटिस परमहंस और गोरखयादव के मकान पर चश्पा किया गया। जिसेमें चाहर दिवारी और छप्पर को हटाने की नोटिस चश्पा किया है। ऐसा नहीं करने पर 31920 रुपया सरकारी धन जमा कराने के बाद बुलडोजर से तोड़ा जाएगा।

    The post देवरिया के फतेहपुर हत्याकांड के आरोपियों के घर चलेगा बुलडोजर, नोटिस चश्पा first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>
    https://ibnbharat.com/archives/665/feed 0
    देवरिया के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष समेत 3 पर गैंगेस्टर का मुकदमा https://ibnbharat.com/archives/661 https://ibnbharat.com/archives/661#respond Fri, 06 Oct 2023 19:45:43 +0000 https://ibnbharat.com/?p=661 देवरिया – समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रहे रामप्रवेश यादव उर्फ़ बबलू यादव समेत तीन लोगों पर गिरोह बनाकर कूट रचना करने जबरदस्ती दूसरे की भूमि पर कब्जा करने के मामले मे सदर कोतवाली पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्रवाई की है। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष उनके भाई समेत तीन लोगों को आरोपी बनाया ... Read more

    The post देवरिया के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष समेत 3 पर गैंगेस्टर का मुकदमा first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>

    देवरिया – समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रहे रामप्रवेश यादव उर्फ़ बबलू यादव समेत तीन लोगों पर गिरोह बनाकर कूट रचना करने जबरदस्ती दूसरे की भूमि पर कब्जा करने के मामले मे सदर कोतवाली पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्रवाई की है। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष उनके भाई समेत तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है। सदर कोतवाल की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के विरुद्ध गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है।

    file photo

    सदर कोतवाल दिनेश कुमार मिश्रा के तहरीर के मुताबिक
    सदर कोतवाली क्षेत्र के अमेठी मोहल्ला के रहने वाले रामप्रवेश यादव पुत्र स्व.जगतनारायण यादव जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं । वह भूमि पर कब्ज व कूटरचना कर भूमि को अपने और गिरोह के सदस्यों के नाम करा लेते थे। उनके विरुद्ध सदर कोतवाली में भूमि से जुड़े हुए कई मुकदमे दर्ज हैं। वह गिरोह का संचालन अपने भाई और  अन्य लोगों के साथ मिलखर करते हैं। गिरोह  के सभी सदस्य कुख्यात अपराधी है। इसका गैंग लीडर स्वयं रामप्रवेश यादव पुत्र जगतनरायण यादव निवासी देवरिया खास अमेठी थाना कोतवाली है। जो गिरोह के सदस्य अमित यादव पुत्र स्व.जगतनरायण और रामचन्द्र यादव पुत्र जयनाथ के साथ मिलकर घटनाओं को अंजाम देता है। गिरोह अपने आर्थिक एवं दुनियावी लाभ के लिए सामुहिक रुप से आम जनता कि जमीनो को जान माल की धमकी देते हुए कुटरचना कर कब्जा करने उद्यापन तथा मुकदमा वापस लेने की धमकी देने मुकदमा वापस न लेने पर हत्या कर देने की धमकी देने का कार्य करता है। यह गिरोह जमीन कब्जेदारी करने का अभ्यस्त अपराधी है। इस गिरोह का समाज में आतंक एव सत्रांस कायम है।

    The post देवरिया के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष समेत 3 पर गैंगेस्टर का मुकदमा first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>
    https://ibnbharat.com/archives/661/feed 0
    देवरिया के फतेहपुर हत्याकांड में 77 लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज https://ibnbharat.com/archives/649 https://ibnbharat.com/archives/649#respond Tue, 03 Oct 2023 05:05:15 +0000 https://ibnbharat.com/?p=649 देवरिया के रुद्रपुर हत्याकांड में रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने 27 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या करने व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस इस हत्याकांड के मामले में 15 लोगों हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। देवरिया में जमीनी विवाद को लेकर खूनी खेल, एक साथ 6 हत्याओं ... Read more

    The post देवरिया के फतेहपुर हत्याकांड में 77 लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>
    देवरिया के रुद्रपुर हत्याकांड में रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने 27 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या करने व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस इस हत्याकांड के मामले में 15 लोगों हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

    देवरिया में जमीनी विवाद को लेकर खूनी खेल, एक साथ 6 हत्याओं से दहला इलाका

    https://ibnbharat.com/2023/10/02/bloody-game-over-land-dispute-in-deoria-area-shaken-by-6-murders-simultaneously/

    रुद्रपुर कोतवाली रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव की रहने वाली शोभिता द्विवेदी पुत्री सत्य प्रकाश दुबे ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के अवधपुरी टोला के रहने वाले राम जी यादव पुत्र राम भवन अपने गांव के अन्य लोगों के साथ सोमवार की सुबह हमारे घर पर हमला कर दिया। हमलावरों ने लाठी डंडे और धारदार हथियारों से मार कर मेरे पिता सत्य प्रकाश दुबे मां किरण देवी भाई गांधी बहन सलोनी व नंदिनी की हत्या कर दी साथ ही छोटे भाई अनमोल को गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोभिता की तहरीर पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने रामजी यादव समेत 27 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 302 307 323 समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब तक 15 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

    The post देवरिया के फतेहपुर हत्याकांड में 77 लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>
    https://ibnbharat.com/archives/649/feed 0