- डिजिटल की बेसिक समझ सभी के लिए जरूरी: बीडीओ
- फाजिलनगर ब्लाक मुख्यालय पर बीडीओ ने वितरित किया प्रमाण पत्र
कुशीनगर। बिल मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की मदद से जागृति विभिन्न जिलों में टेक शक्ति प्रोजेक्ट के माध्यम से डिजिटल साक्षरता ट्रेनिंग प्रोग्राम चला रही है। इसके तहत फाजिलनगर ब्लाक की 270 महिलाओं को डिजिटल प्रशिक्षण दिया गया है।
बुधवार को ब्लाक मुख्यालय पर खंड विकास अधिकारी रवि कुमार रंजन ने महिलाओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में डिजिटल की बेसिक समझ सभी को होनी चाहिए। खासकर महिलाएं इस क्षेत्र में काफी पीछे हैं। जिसके चलते इनके साथ धोखाधड़ी की घटनाएं अधिक होती हैं। टेक शक्ति प्रोजेक्ट ऐसी घटनाओं को रोकने में मील का पत्थर साबित होगा। जागृति के उद्यम कोर सौरभ जायसवाल ने कहा कि दो दिन की ट्रेनिंग में महिलाओं को यूपीआई पेमेंट की बारीकियां, फेसबुक, व्हाटसएप, यूट्यूब, इंस्ट्राग्राम चलाने, सुरक्षित पासवर्ड बनाने समेत डिजिटल की मदद से बिजनेस बढ़ाने की जानकारी दी गई है। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर समेत विभिन्न जिलों में चल रहा है। इस दौरान उद्यम मित्र अतुल शुक्ला, दुर्गेश राय, ममता सिंह, सपना, विवेक आदि मौजूद रहे।