Follow Us

देवरिया के फतेहपुर हत्याकांड में 77 लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

देवरिया के रुद्रपुर हत्याकांड में रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने 27 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या करने व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस इस हत्याकांड के मामले में 15 लोगों हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

देवरिया में जमीनी विवाद को लेकर खूनी खेल, एक साथ 6 हत्याओं से दहला इलाका

https://ibnbharat.com/2023/10/02/bloody-game-over-land-dispute-in-deoria-area-shaken-by-6-murders-simultaneously/

रुद्रपुर कोतवाली रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव की रहने वाली शोभिता द्विवेदी पुत्री सत्य प्रकाश दुबे ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के अवधपुरी टोला के रहने वाले राम जी यादव पुत्र राम भवन अपने गांव के अन्य लोगों के साथ सोमवार की सुबह हमारे घर पर हमला कर दिया। हमलावरों ने लाठी डंडे और धारदार हथियारों से मार कर मेरे पिता सत्य प्रकाश दुबे मां किरण देवी भाई गांधी बहन सलोनी व नंदिनी की हत्या कर दी साथ ही छोटे भाई अनमोल को गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोभिता की तहरीर पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने रामजी यादव समेत 27 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 302 307 323 समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब तक 15 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

Read More