Follow Us

चिकित्सक और किन्नरों में मारपीट, इमरजेंसी में भगदड़

0 po

देवरिया।

महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में मंगलवार की शाम चिकित्सकों व किन्नरों में मारपीट हो गई। इस दौरान इमरजेंसी में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान किन्नरों ने अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस के मान मन्नौवल के बाद किन्नरों का समूह मरीज को लेकर चला गया।
शहर के एक मोहल्ले के रहने वाली एक किन्नर मंगलवार को अपने भाई को इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराई। चिकित्सक ने युवक को एक्सरे कराने के लिए एडवाज दिया। किन्नर युवक को लेकर एक्सरे कक्ष में लेकर गई। जहां वह कुछ देर तक इंतजार की, उसके बाद उसे पता चला कि एक्सरे मशीन खराब है। इसे लेकर किन्नर ने कर्मचारी से विरोध जताई। इसके बाद किन्नर चिकित्सक के पास पहुंच कर एक्सरे मशीन खराब होने की बात कहते हुए विरोध करने लगी। इसी बात को लेकर इमरजेंसी में मैजूद चिकित्सक और किन्नर के बीच कहासुनी होने लगी। किन्नर ने अपने भाई को गोरखपुर दिखाने के लिए डिस्चार्ज करा लिया। इसी बीच विवाद की जानकारी होने पर करीब दर्जन भर किन्नर इमरजेंसी पहुंच गए। वे यहां चिकित्सक को भला बुरा कहने लगे। यह देख कर अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने विरोध जताया तो हंगामा शुरू हो गया। देखते ही देखते कुछ चिकित्सकों व किन्नरों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद किन्नर अर्धनग्न प्रदर्शन करते हुए हंगामा करने लगे। हंगामा बढ़ता देख इमरजेंसी में हड़कंप मच गया। इसी बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से किन्नरों को समझा-बुझा कर शांत किया। पुलिस के आश्वासन के बाद किन्नरों का समूह युवक को अपने साथ लेकर चला गया।
Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

Read More