Follow Us

परिषदीय विद्यालय के  मेघावी छात्रों को किया पुरस्कृत

देवरिया। सदर विकास खंड के असना स्थित कंपोजिट विद्यालय के मेघावी छात्रों को मंगलवार के विद्यालय परिसर में सम्मानित किया गया। जिसमें छात्रों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार समारोह से विद्यालय के अन्य छात्रों को मेहनत कर स्कूल और कक्षा में स्थान पाने की प्रतिस्पर्धा जागृत होगी।
सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष  अनिल यादव ने कहा कि मेहनत करने वाले ही जीवन में तरक्की करते हैं। जब तक आप लक्ष्य निर्धारित कर कठिन मेहनत नहीं करेंगे तब तक सफलता नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमें जिस क्षेत्र में जाना है, उसके लिए अच्छे सपने देखें, क्योंकि विचार ही जीवन में वस्तु बनते हैं। उन्होंने कहा कि बड़े गर्व की बात है कि हमारे विद्यालय के बच्चे अपने निष्ठा, कर्तव्य और संस्कार में अव्वल है।  प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र नाथ चौबे ने कहा कि सभी अभिभावकों को अपने पाल्यों को शिक्षा देने में विशेष योगदान रहता है। बच्चों में शिक्षा के प्रति माता-पिता ही सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। माता पिता के रहन सहन पर ही बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में विकास करते हैं।  इस दौरान कक्षा एक से आठवीं तक बेहतर करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधरित परीक्षा में पास करने वाले छात्र सतीश कुमार, को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। हाई स्कूल में राजकीय इंटर कॉलेज में द्वतीय स्थान कर अच्छा नम्बर लाने के लिए विद्यालय के पूर्व छात्र शाहिल यादव, माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके के साथ ही वार्षिक परीक्षा 2023-2024 विद्यालय में   सबसे अधिक अंक पाने के लिए सतीश को प्रथम स्थान, रीतेश यादव को द्वितीय और कुमारी आँचल को तृतीय स्थान के लिए स्मृति चिन्ह व नगद रुपए देकर विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। इसके साथ ही रोज विद्यालय आने वाले छात्रों को भी पेन व कॉपी देकर उनका उत्साह वर्जन किया गया। इस दौरान रामप्रताप यादव, अवनीश कुमार, उमेश प्रसाद, कुसुम देवी,सुधीर मिश्र, विद्या मिश्र, सहित कई अभिभावक व गांव के नागरिक मौजूद रहे।

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

Read More