लखनऊ - IBN BHARAT https://ibnbharat.com Top News | Breaking News | Live News Thu, 28 Nov 2024 15:58:15 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.2 https://ibnbharat.com/wp-content/uploads/2023/09/cropped-News-logo-by-A-2023-09-08T145010.360-32x32.png लखनऊ - IBN BHARAT https://ibnbharat.com 32 32 लखनऊ में 690 दिव्यांगों को लगेंगे कृत्रिम हाथ-पैर https://ibnbharat.com/archives/2811 https://ibnbharat.com/archives/2811#respond Thu, 28 Nov 2024 15:58:15 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2811   आईबीएन भारत, लखनऊ। देश-विदेश में दिव्यांगजनों और मानव सेवा के लिए पहचाने जाने वाले उदयपुर के नारायण सेवा संस्थान द्वारा उत्तर प्रदेश के दिव्यांगों के लिए 1 दिसंबर को निःशुल्क नारायण लिम्ब एवं कैलीपर्स फिटमेंट का विशाल शिविर लखनऊ में आयोजित होगा। यह शिविर दयाल गेटवे होटल, किसान बाज़ार, विभूति खंड में रविवार को ... Read more

The post लखनऊ में 690 दिव्यांगों को लगेंगे कृत्रिम हाथ-पैर first appeared on IBN BHARAT.

]]>
 

आईबीएन भारत, लखनऊ। देश-विदेश में दिव्यांगजनों और मानव सेवा के लिए पहचाने जाने वाले उदयपुर के नारायण सेवा संस्थान द्वारा उत्तर प्रदेश के दिव्यांगों के लिए 1 दिसंबर को निःशुल्क नारायण लिम्ब एवं कैलीपर्स फिटमेंट का विशाल शिविर लखनऊ में आयोजित होगा। यह शिविर दयाल गेटवे होटल, किसान बाज़ार, विभूति खंड में रविवार को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक चलेगा। प्रेसवार्ता में संस्थान के ट्रस्टी एवं निदेशक देवेंद्र चौबीसा ने जानकारी देते हुए कहा संस्थान विभिन्न राज्यों के दिव्यांग बन्धुओं को उनके घर शहर के नजदीक लाभान्वित करने के लिए विगत 39 वर्षों से प्रयासरत हैं। इसी शृंखला में नारायण सेवा ने ‘कुआँ प्यासे के पास’ योजना के तहत 28 जुलाई को निःशुल्क नारायण लिंब मेजरमेंट कैंप का आयोजन किया था। जिसमें करीब 1260 रोगी आए थे। इनमें से 690 जन ऐसे थे जो सड़क दुर्घटना या किसी बीमारी से हाथ-पैर खोकर दिव्यांगता का शिकार हो गए थे। उनका चयन करते हुए संस्थान ने नारायण लिम्ब के लिए मेजरमेंट लिया।
ट्रस्टी चौबीसा ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश में पहली बार संस्थान एक साथ 690 से ज्यादा दिव्यांगों को नारायण लिम्ब पहनाकर उन्हें नई जिंदगी का उपहार देगा। यह सभी अपनी दिव्यांगताभरी जिंदगी के चलते अपने परिवार और परिजनों पर बोझ बन गए थे। संस्थान उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर समाज की मुख्यधारा में ला रहा है। संस्थान के मीडिया एवं जनसंपर्क निदेशक भगवान प्रसाद गौड़ आगे की जानकारी देते हुए कहा शिविर के उद्घाटन और भव्यता के लिए उप मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्रीयों सहित सैकड़ो संस्थान सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।
निदेशक गौड़ ने बताया कि शिविर में आने वाले दिव्यांगों के लिए संस्थान की ओर से निःशुल्क भोजन की व्यवस्था रहेगी। इन दिव्यांगों को नारायण लिम्ब फिटमेंट के बाद चलने की सुव्यस्थित ट्रेनिंग दी जाएगी। इस हेतू संस्थान की 50 सदस्य टीम शनिवार को लखनऊ पहुंचेगी।इस वितरण शिविर में 100 कृत्रिम हाथ-पैर का सहयोग टूरिज्म फाइनेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने अपने सीएसआर मद से दिया है। उन्होंने समाज से अपील करते कहा जो भी सज्जन दिव्यांगों के प्रति करुणा भाव रखता है वे विजिट कर इस शिविर में सहयोगी बने। संस्थान आने वाले दिनों में आगरा, काशी और गोरखपुर में भी शिविर करेगा। संस्थान अब तक उत्तर प्रदेश के 24500 से ज्यादा दिव्यांगों को विभिन्न तरह की सेवाओं से लाभांवित कर चुका है। वार्ता के दौरान ट्रस्टी देवेंद्र चौबीसा, निदेशक भगवान प्रसाद गौड़ तथा आश्रम प्रभारी बद्रीलाल शर्मा ने शिविर पोस्टर का विमोचन किया।
नारायण सेवा संस्थान 1985 से नर सेवा-नारायण सेवा की भावना से काम कर रहा है। संस्थापक कैलाश मानव को राष्ट्रपति महोदय ने मानव सेवा के लिए पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा है। संस्थान के अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल दिव्यांगों के लिए मेडिकल, शिक्षा, कौशल विकास और खेल अकादमी के माध्यम से मानसिक,शारीरिक एवं आर्थिक दृष्टि से मजबूत कर लाखों दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा में ला चुके है। वर्ष 2023 में अग्रवाल को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। संस्थान अब तक 48,500 से अधिक नारायण लिम्ब लगा चुका है। संस्थान अब उत्तर प्रदेश के दिव्यांगों को निःशुल्क नारायण लिम्ब प्रदान कर उनकी रुकी जिन्दगी को फिर से शुरू करने के लिए बड़े स्तर पर काम करेगा।

The post लखनऊ में 690 दिव्यांगों को लगेंगे कृत्रिम हाथ-पैर first appeared on IBN BHARAT.

]]>
https://ibnbharat.com/archives/2811/feed 0
भावी पीढ़ी खुशहाल रहे, इसलिए मोदी है जरूरीः योगी https://ibnbharat.com/archives/2723 https://ibnbharat.com/archives/2723#respond Mon, 06 May 2024 16:30:56 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2723   लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को उन्नाव, हरदोई व शाहजहांपुर लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करने पहुंचे। उन्होंने उन्नाव से साक्षी महराज, हरदोई से जयप्रकाश रावत और शाहजहांपुर से अरुण सागर को फिर से दिल्ली भेजने की अपील की। सीएम ने एक तरफ आस्था के सम्मान का प्रकरण उठाते हुए सपा-कांग्रेस को कोसा तो ... Read more

The post भावी पीढ़ी खुशहाल रहे, इसलिए मोदी है जरूरीः योगी first appeared on IBN BHARAT.

]]>
 

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को उन्नाव, हरदोई व शाहजहांपुर लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करने पहुंचे। उन्होंने उन्नाव से साक्षी महराज, हरदोई से जयप्रकाश रावत और शाहजहांपुर से अरुण सागर को फिर से दिल्ली भेजने की अपील की। सीएम ने एक तरफ आस्था के सम्मान का प्रकरण उठाते हुए सपा-कांग्रेस को कोसा तो दूसरी तरफ भेदभाव रहित विकास योजनाओं की बात करने वाली भाजपा सरकारों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी 25 साल बाद भी खुशहाल रहे। कोई गरीब, कमजोर, बदहाल न रहे। इसके लिए मोदी आज जरूरी हैं। भीषण गर्मी और लू में भीड़ देख अभिभूत सीएम ने कहा कि आपका उत्साह बता रहा-आएंगे फिर मोदी ही।

अपना नरक भी बिगाड़ना चाहती है कांग्रेस
सीएम योगी ने उन्नाव में कहा कि कांग्रेस और सपा का इतिहास प्रभु राम का विरोध करने वाला रहा है। आप को इन पर कभी विश्वास नहीं करना है। समाजवादी पार्टी अपने शासनकाल में आतंकवादियों के मुकदमे वापस ले रही थी। इन लोगों ने अयोध्या, रामपुर में सीआरपीएफ कैंप, काशी में संकटमोचन मंदिर, लखनऊ, अयोध्या और वाराणसी की कचहरी पर हमला करने वाले आतंकियों के मुकदमों को वापस लेने का प्रयास किया था। इस पर न्यायालय ने कहा था कि आज आप इनके मुकदमे वापस लेने की बात कह रहे हैं और कल इन्हें पद्म पुरस्कार से नवाजेंगे। सरकार का यह कृत्य खतरनाक व निंदनीय है। सीएम योगी ने कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि उनका हाल ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि’ का है। कांग्रेस ने जीवन भर पाप किया। उन्हें अच्छे काम करने चाहिये, लेकिन वह जाते-जाते भी अपना नरक बिगाड़ना चाहते हैं।

कांग्रेसियों की मति मारी गई है, जो भगवान का विरोध कर रहे हैंः योगी
मुख्यमंत्री ने हरदोई में कहा कि एक तरफ ईश्वरीय सत्ता पर विश्वास करने वाली भाजपा है तो दूसरी तरफ राम का द्रोह करने वाले। कांग्रेस ने अपने प्रवक्ता के खिलाफ इसलिए कार्रवाई कर दी, क्योंकि वे रामलला का दर्शन करने गई थीं। कांग्रेसियों की मति मारी गई है, जो भगवान का विरोध कर रहे हैं। इनकी दुर्गति तय है। पूरे देश में जनता कह रही है कि राम को लाने रामभक्त ही आएंगे, रामद्रोही नहीं। सीएम योगी ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे भी हरदोई से होकर जा रहा है। गंगा एक्सप्रेसवे के जरिए हरदोई से दिल्ली महज चार व प्रयागराज डेढ़-दो घंटे में पहुंच जाएंगे। इसमें औद्योगिक कलस्टर बनेंगे। हजारों नौजवानों के लिए नौकरी व रोजगार के अवसर भी आएंगे। सीएम ने कहा कि कांग्रेसी कहते थे कि राम हुए ही नहीं, लेकिन मोदी जी रविवार को फिर अयोध्या गए थे। प्रभु राम को साष्टांग प्रणाम किया। रात 9 बजे तक उनका रोड शो चलता रहा। अयोध्या के साथ ही पूरे देश से भी एक लाख लोग वहां पहुंचे थे।

चुनाव परिणाम आएंगे तो सपा के गुंडों की गर्मी अपने आप शांत हो जाएगी
सीएम योगी ने शाहजहांपुर में कहा कि सपा के गुंडों ने दो दिन पहले मैनपुरी में राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप की मूर्ति पर चढ़ कर उनकी आन-बान-शान के प्रतीक भाला को तोड़ने का प्रयास किया। उन्होंने प्रतिमा को अपवित्र करने के साथ गाली गलौज की। अकबर और औरंगजेब की इन औलादों को बताना जरुरी है कि यह नया भारत है, जो राष्ट्रनायकों का अपमान स्वीकार नहीं करता है। सपा के गुंडों ने पहले भी भारत के संविधान के शिल्पी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को भी अपवित्र करने का प्रयास किया था। प्रदेश में कानून का राज स्थापित होने के बाद भी चुनाव आने पर सपा के गुंडों की गर्मी चढ़ने लगती है। इन्हें लगता है कि अब यह फिर से जनता पर कहर ढहाने लग जाएंगे, लेकिन यह इनकी गफलत है। चुनाव परिणाम आएंगे तो इन गुंडों की गर्मी भी अपने आप शांत होती जाएगी। उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर से एक्सप्रेसवे गुजर रहा है। इस पर एक एयर स्ट्रिप भी बनाने जा रहे हैं ताकि अगर कभी किसी दुश्मन से युद्ध करना पड़े तो भारतीय वायु सेवा के विमान शाहजहांपुर के एक्सप्रेस-वे पर उतर करके हमला कर सकें। सीएम ने कहा कि हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने बिना डगे, थके लड़ाई की और अंग्रेजों का सूर्यास्त कर देश को स्वाधीनता दिलायी।

The post भावी पीढ़ी खुशहाल रहे, इसलिए मोदी है जरूरीः योगी first appeared on IBN BHARAT.

]]>
https://ibnbharat.com/archives/2723/feed 0
निर्वाचन ड्यूटी पर जाने वाले होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को किया जाएगा अग्रिम भुगतान https://ibnbharat.com/archives/2636 https://ibnbharat.com/archives/2636#respond Fri, 19 Apr 2024 15:30:28 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2636   लखनऊ। लोकसभा चुनावों की तैयारियों के साथ ही उत्तर प्रदेश शासन मतदान से जुड़े कर्मियों का भी पूरा ध्यान रख रहा है। इसी क्रम में शासन की ओर से लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 ड्यूटी करने वाले होमगार्ड्स स्वयंसेवकों (वॉलंटियर्स) के ड्यूटी भत्ते के अग्रिम भुगतान की स्वीकृति दे दी गई है। इसके तहत निर्वाचन ... Read more

The post निर्वाचन ड्यूटी पर जाने वाले होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को किया जाएगा अग्रिम भुगतान first appeared on IBN BHARAT.

]]>

 

लखनऊ। लोकसभा चुनावों की तैयारियों के साथ ही उत्तर प्रदेश शासन मतदान से जुड़े कर्मियों का भी पूरा ध्यान रख रहा है। इसी क्रम में शासन की ओर से लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 ड्यूटी करने वाले होमगार्ड्स स्वयंसेवकों (वॉलंटियर्स) के ड्यूटी भत्ते के अग्रिम भुगतान की स्वीकृति दे दी गई है। इसके तहत निर्वाचन ड्यूटी में तैनात किए जाने वाले होमगार्ड्स को ड्यूटी भत्ते के मद में प्राविधानित धनराशि का 40 प्रतिशत अग्रिम के रूप में भुगतान किया जाएगा। पूरे प्रदेश में इस व्यवस्था को लागू किए जाने से निर्वाचन ड्यूटी में जाने वाले होमगार्ड्स को काफी राहत मिलेगी। इसके माध्यम से वह ड्यूटी पर जाने से पूर्व अपने परिजनों की जरूरतों को पूर्ण कर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सकेंगे।

40 प्रतिशत धनराशि का अग्रिम के रूप में होगा भुगतान
प्रदेश में आम चुनाव समेत किसी भी संवेदनशील परिस्थितियों में सिक्योरिटी फोर्सेज के साथ-साथ होमगार्ड्स स्वयंसेवक भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बिना हथियार के भी यह बल बाह्य सुरक्षा की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाता है। इसी वजह से हर बार चुनाव में इनकी भी ड्यूटी लगाई जाती है। इस बार गृह जनपद के साथ-साथ इन्हें दूसरे जनपदों में भी चुनाव ड्यूटी पर भेजे जाने की तैयारी है। होमगार्ड विभाग के मंत्री पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि इस बार लोकसभा आम चुनाव में करीब 50 हजार होमगार्ड्स की विभिन्न चरणो में चुनाव ड्यूटी लगाई जाएगी। ऐसे में होमगार्ड्स विभाग द्वारा होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को अग्रिम भुगतान दिए जाने का प्रस्ताव भेजा गया था। इस क्रम में शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के इनकम एक्सपेंडीचर के तहत प्राविधानित धनराशि 2634 करोड़ 39 लाख रुपए की स्वीकृति पहले ही दी जा चुकी है। अब लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए निर्वाचन ड्यूटी पर नियोजित किए जाने वाले होमगार्ड्स स्वयंसेवकों के ड्यूटी भत्ते के भुगतान के लिए इस धनराशि का 40 प्रतिशत अग्रिम के रूप मे निकालकर होमगार्ड्स स्वयंसेवकों के बैंक खातों के माध्यम से भुगतान किए जाने की अनुमति प्रदान की गई है।

धन आहरित करने वाले सरकारी अधिकारी करेंगे समायोजन
हालांकि इस संबंध में शासन द्वारा कुछ शर्तों का भी उल्लेख किया गया है। इसके अंतर्गत वित्तीय नियम संग्रह में दी गई व्यवस्था के अनुसार जो सरकारी कर्मचारी व अधिकारी धन को आहरित करेगा, वही उसके समायोजन के लिए भी जिम्मेदार होगा तथा यदि कोई क्षति होती है तो उसके लिए भी संबंधित सरकारी कर्मचारी व अधिकारी जिम्मेदार होगा। इसके अतिरिक्त विभागाध्यक्ष द्वारा पिछले स्वीकृत किए गए समस्त एडवांस और अब स्वीकृत किए जा रहे एडवांस के समायोजन की स्थिति से शासन/वित्त विभाग को प्रत्येक दशा में अवगत कराया जाएगा। समायोजन सुनिश्चित हो जाने के उपरांत ही अगले एडवांस का प्रस्ताव किया जाएगा। ब्याज की देयता के संबंध में विभागाध्यक्ष अपने स्तर से आवश्यक कार्यवाही करेंगे। साथ ही विभागाध्यक्ष प्रश्नगत धनराशि को स्टेट जेम पूल एकाउंट के अलावा किसी अन्य खाते में नहीं रखेंगे।

The post निर्वाचन ड्यूटी पर जाने वाले होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को किया जाएगा अग्रिम भुगतान first appeared on IBN BHARAT.

]]>
https://ibnbharat.com/archives/2636/feed 0
यूपी का सबसे बड़ी लोकसभा,एक छोर से दूसरे छोर की दूरी 250 किमी,सात घंटे लगते हैं पहुंचने में https://ibnbharat.com/archives/2423 https://ibnbharat.com/archives/2423#respond Mon, 08 Apr 2024 02:04:32 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2423 लखनऊ। रॉबर्ट्सगंज लोकसभा से चुनाव लड़ना आसान काम नहीं है।पांच राज्यों तक फैली इसकी सीमाएं नापने में उम्मीदवारों को छींके आ जाती हैं। उत्तर प्रदेश की यह सबसे बड़ी लोकसभा है।एक छोर से दूसरे छोर की दूरी लगभग ढाई सौ किलोमीटर है।भौगोलिक रूप से जटिल संरचनाओं की वजह से कई गांवों तक उम्मीदवार नहीं पहुंच ... Read more

The post यूपी का सबसे बड़ी लोकसभा,एक छोर से दूसरे छोर की दूरी 250 किमी,सात घंटे लगते हैं पहुंचने में first appeared on IBN BHARAT.

]]>

लखनऊ।

रॉबर्ट्सगंज लोकसभा से चुनाव लड़ना आसान काम नहीं है।पांच राज्यों तक फैली इसकी सीमाएं नापने में उम्मीदवारों को छींके आ जाती हैं। उत्तर प्रदेश की यह सबसे बड़ी लोकसभा है।एक छोर से दूसरे छोर की दूरी लगभग ढाई सौ किलोमीटर है।भौगोलिक रूप से जटिल संरचनाओं की वजह से कई गांवों तक उम्मीदवार नहीं पहुंच पाते हैं।इन गांवों में लोगों को उम्मीदवार का चेहरा देखे बगैर ही वोट देना पड़ता है।

रॉबर्ट्सगंज लोकसभा पहले मिर्जापुर की हिस्सा थी। 1962 में परिसीमन के बाद रॉबर्ट्सगंज का उदय हुआ तो इसमें मिर्जापुर जिले की चुनार, मझवां, राजगढ़ और दुद्धी, रॉबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र शामिल थे। 2009 में नए परिसीमन ने इस लोकसभा का परिदृश्य बदल दिया। इस परिसीमन में ओबरा और घोरावल दो नए विधानसभा क्षेत्र बने। साथ ही पड़ोसी चंदौली जिले की चकिया विधानसभा सीट को भी इसमें शामिल करते हुए राॅबर्ट्सगंज लोकसभा सीट का पुर्नगठन किया गया।

नए परिसीमन के बाद रॉबर्ट्सगंज उन लोकसभा में शामिल है, जिनका क्षेत्रफल सबसे ज्यादा है। इसका छोर मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से लगता है तो दूसरा छोर चंदौली जिले के मुख्यालय के पास तक है। इनके बीच की दूरी करीब ढाई सौ किलोमीटर है।झारखंड और छत्तीसगढ़ सीमा से भी दूसरे क्षेत्र की दूरी करीब इतनी ही है।

ऐसे में उम्मीदवारों को पूरा लोकसभा क्षेत्र घूमने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है।जिनके नाम पहले से तय हैं, वह तो फिर भी किसी तरह एक-एक गांव में पहुंच जाते हैं, लेकिन नामांकन के बाद उम्मीदवारों को मतदाताओं तक पहुंचना ही संभव नहीं हो पाता।लिहाजा मतदाता भी कइयों से अनभिज्ञ रहते हैं। इसमें भी चोपन, म्योरपुर, कोन और नगवां ब्लॉक के कई गांवों की बसावट इतनी दुरुह है कि वहां चाहकर भी उम्मीदवार पहुंच नहीं पाते। बड़े राजनीतिक दल अपने कार्यकर्ताओं और बूथ समितियों के जरिए फिर भी मतदाताओं तक पहुंच जाते हैं, लेकिन अन्य छोटे दलों के पास बूथ स्तरीय संगठन के अभाव में प्रत्याशियों के सामने चुनौती बनी रहती है।

मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थिति शक्तिनगर और बीजपुर की चकिया विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर कांटा विशुनपुरा से आगे तक की दूरी करीब 250 किलोमीटर है।इसी तरह छत्तीसगढ़ सीमा पर सागोबांध, झारखंड सीमा पर छतरपुर, धोरपा की घोरावल विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर मूर्तिया से भी दूरी करीब 250 किलोमीटर है।

The post यूपी का सबसे बड़ी लोकसभा,एक छोर से दूसरे छोर की दूरी 250 किमी,सात घंटे लगते हैं पहुंचने में first appeared on IBN BHARAT.

]]>
https://ibnbharat.com/archives/2423/feed 0
एक सप्ताह में पूरी होगी अटल आवासीय विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया https://ibnbharat.com/archives/2402 https://ibnbharat.com/archives/2402#respond Sat, 06 Apr 2024 15:51:45 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2402   लखनऊ। पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण आवासीय शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अटल आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश प्रक्रिया एक सप्ताह के अंदर पूरी हो जाएगी। विद्यालय का सत्र एक अप्रैल से शुरू हो चुका है, लेकिन आदर्श आचार संहिता लागू होने ... Read more

The post एक सप्ताह में पूरी होगी अटल आवासीय विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया first appeared on IBN BHARAT.

]]>
 

लखनऊ। पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण आवासीय शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अटल आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश प्रक्रिया एक सप्ताह के अंदर पूरी हो जाएगी। विद्यालय का सत्र एक अप्रैल से शुरू हो चुका है, लेकिन आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण कक्षा 6 और कक्षा 9 के लिए हुई प्रवेश परीक्षाओं के रिजल्ट नहीं डिक्लेयर किए जा सके हैं। इसके लिए विद्यालय समिति की ओर से निर्वाचन आयोग से परमीशन मांगी गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही परमीशन मिलने के बाद रिजल्ट डिक्लेयर कर काउंसिलिंग के माध्यम से छात्रों को प्रवेश दिलाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष ही सीएम योगी की इस महत्वाकांक्षी योजना अटल आवासीय विद्यालय का पीएम मोदी ने शुभारंभ किया था। 16 मंडलों में यह विद्यालय शुरू हो चुके हैं, जबकि दो मंडलों मुरादाबाद और बरेली में बिल्डिंग का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसके चलते यहां के छात्रों को दूसरे विद्यालयों में स्थानांतरित किया गया है। बिल्डिंग बनने के बाद उन्हें यहां शिफ्ट कर दिया जाएगा।

*प्रवेश प्रक्रिया की तैयारी पूरी*
उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित किए जा रहे अटल आवासीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र की शुरुआत एक अप्रैल से हो चुकी है। बोर्ड की सचिव गजल भारद्वाज ने बताया कि जो सत्र शुरू हुआ है, उसमें पिछले वर्ष जिन बच्चों ने कक्षा 6 में प्रवेश लिया था, अब वो पास होकर कक्षा 7 में पहुंच गए हैं और उनकी पढ़ाई भी शुरू हो गई है। नए सत्र में कक्षा 6 और कक्षा 9 में छात्रों को प्रवेश दिया जाना है जिसका रिजल्ट फिलहाल अवेटेड है। हमारा रिजल्ट बन चुका है, लेकिन आदर्श आचार संहिता के कारण कुछ जगह हम रिजल्ट घोषित नहीं कर पाए। हमने निर्वाचन आयोग से इस संबंध में परमीशन मांगी है। परमीशन मिलते ही रिजल्ट डिक्लेयर कर एक हफ्ते के अंदर प्रक्रिया को अमली जामा पहनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि हमारी तैयारी पूरी है और प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद पठन कार्य भी शुरू करा दिया जाएगा।

*यूनिफॉर्म, कॉपी-किताबों की बिड प्रक्रिया भी पूरी*
सचिव ने बताया कि बच्चों की यूनिफॉर्म, शूज और कॉपी-किताबों समेत सभी आवश्यक सामान के लिए बिड प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। इसके लिए भी हमने परमीशन ली है। परमीशन मिलते ही इसके भी टेंडर खुल जाएंगे और सारे सामान छात्रों में वितरित कर दिए जाएंगे। इसमें किसी तरह का विलंब नहीं होगा। जिन स्थानों पर टीचर्स की कमी थी, उसके लिए हमारे इंटरव्यू पूरे हो गए हैं। इसका रिजल्ट आचार संहिता लागू होने से पहले ही डिक्लेयर किया जा चुका है। हालांकि अभी हमने उन्हें एप्वॉइंट नहीं किया है। जैसे ही हमारे छठवीं और नौवीं क्लास की कक्षाएं शुरू होंगी, हम उन्हें तत्काल नियुक्ति देकर कोर्स की शुरुआत कर देंगे। उन्होंने कहा कि बरेली और मुरादाबाद मंडलों में बिल्डिंग निर्माणाधीन हैं और उम्मीद है कि जुलाई-अगस्त तक इसका निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। इसके बाद दूसरे विद्यालयों में पढ़ रहे यहां के छात्रों को नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाएगा। मालूम हो कि बरेली मंडल के बच्चे लखनऊ में और मुरादाबाद मंडल के बच्चे बुलंदशहर के अटल आवासीय विद्यालयों में शिक्षा गृहण कर रहे हैं।

*प्रत्येक विद्यालय में 280 छात्रों का चयन*
सीएम योगी की मंशा के अनुरूप अटल आवासीय विद्यालयों में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों के साथ ही कोरोना काल में अपने माता-पिता को गंवाने वाले बच्चों को आवासीय शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है। इन विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा के आधार पर चयन किया जाता है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रत्येक विद्यालय में कक्षा 6 में 140 बच्चे तथा कक्षा 9 में 140 बच्चे यानी कुल मिलाकर 280 बच्चों को प्रवेश दिया जाना है। इसमें भी लड़कों और लड़कियों का प्रतिशत 50-50 रहेगा। कुल सीटों के स्थानों में 27 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग, 21 प्रतिशत अनुसूचित जाति एवं 2 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षण का भी प्राविधान है।

The post एक सप्ताह में पूरी होगी अटल आवासीय विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया first appeared on IBN BHARAT.

]]>
https://ibnbharat.com/archives/2402/feed 0
उत्तर प्रदेश में व्यापक निवेश की संभावनाएं तलाश रहे कोरिया के बड़े बिजनेस समूह https://ibnbharat.com/archives/2398 https://ibnbharat.com/archives/2398#respond Sat, 06 Apr 2024 15:49:04 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2398   लखनऊ। द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने और उत्तर प्रदेश में निवेश के रास्ते तलाशने के लिए शनिवार को दक्षिण कोरिया के हेरॉल्ड मीडिया ग्रुप तथा देवू कंपनी के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त एवं इन्वेस्ट यूपी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इन्वेस्ट यूपी के कार्यालय में उच्च-स्तरीय बैठक की। ... Read more

The post उत्तर प्रदेश में व्यापक निवेश की संभावनाएं तलाश रहे कोरिया के बड़े बिजनेस समूह first appeared on IBN BHARAT.

]]>
 

लखनऊ। द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने और उत्तर प्रदेश में निवेश के रास्ते तलाशने के लिए शनिवार को दक्षिण कोरिया के हेरॉल्ड मीडिया ग्रुप तथा देवू कंपनी के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त एवं इन्वेस्ट यूपी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इन्वेस्ट यूपी के कार्यालय में उच्च-स्तरीय बैठक की। बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश में अपने परिचालन का विस्तार करने और राज्य की आर्थिक वृद्धि में योगदान देने के लिए यहां की विशाल बाजार क्षमता और कुशल जनशक्ति का लाभ उठाने में रुचि जताई। बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने उत्तर प्रदेश में प्रौद्योगिकी, मीडिया, रियल एस्टेट, नवीकरणीय ऊर्जा, शिक्षा तथा संधारणीय विकास परियोजनाओं सहित अन्य संभावित क्षेत्रों पर चर्चा की।

*भारत-कोरिया इकोनामिक फोरम की होगी स्थापना*
कोरियाई प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश में बिजनेस वेंचर्स के नए अवसरों को तलाशने के उद्देश्य से भारत और कोरियन इंटरनेशनल ट्रेड एसोसिएशन (KITA) के मध्य भारत-कोरिया इकोनामिक फोरम की स्थापना करने की इच्छा व्यक्त की। बता दें कि कोरियन इंटरनेशनल ट्रेड एसोसिएशन के पास 400 कोरियाई कंपनियों का नेटवर्क उपलब्ध है। हेराल्ड मीडिया ग्रुप, 1953 में स्थापित एक प्रसिद्ध दक्षिण कोरियाई समूह है जो मीडिया, शिक्षा और जीवन शैली जैसे क्षेत्रों में अग्रणी रहा है। कोरियाई प्रतिनिधिमंडल में हेराल्ड मीडिया ग्रुप से रणनीति और व्यापार विभाग के निदेशक होंग किल-योंग, देवू ग्लोबल बिजनेस ग्रुप के वरिष्ठ उपाध्यक्ष यंग-मिन आरवाईयू और कोरिया हेराल्ड के पत्रकार डॉ. संजय कुमार शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने भारत तथा दक्षिण कोरिया के मध्य परस्पर संबंध सुदृढ़ करने के लिए उत्तर प्रदेश में निवेश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

*कोरियाई कंपनियों को साझेदारी और निवेश के लिए किया आमंत्रित*
इस अवसर पर यूपी सरकार के औद्योगिक विकास आयुक्त, श्री मनोज कुमार सिंह ने हेराल्ड मीडिया समूह के प्रतिनिधिमंडल की यात्रा पर प्रसन्नता व्यक्त की और विदेशी निवेश के लिए अनुकूल माहौल को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने राज्य के मजबूत बुनियादी ढांचे, कुशल कार्यबल और निवेशक-अनुकूल नीतियों पर प्रकाश डाला और कोरियाई कंपनियों को विभिन्न क्षेत्रों में साझेदारी और निवेश के लिए आमंत्रित किया। इसी तरह, इन्वेस्ट यूपी के सीईओ अभिषेक प्रकाश ने प्रतिनिधिमंडल के समक्ष निवेश और व्यापार सहयोग की सुविधा के लिए राज्य सरकार के समर्थन को दोहराया। उन्होंने उत्तर प्रदेश की रणनीतिक स्थिति, अनुकूल व्यावसायिक पारिस्थितिकी तंत्र और सक्रिय शासन का हवाला देते हुए एक निवेश गंतव्य के रूप में इसके रणनीतिक लाभों को रेखांकित किया।

The post उत्तर प्रदेश में व्यापक निवेश की संभावनाएं तलाश रहे कोरिया के बड़े बिजनेस समूह first appeared on IBN BHARAT.

]]>
https://ibnbharat.com/archives/2398/feed 0
पुलिस को चकमा देकर लखनऊ एयरपोर्ट से फरार हुए 30 तस्कर, https://ibnbharat.com/archives/2366 https://ibnbharat.com/archives/2366#respond Fri, 05 Apr 2024 18:18:50 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2366 लखनऊ। शारजाह से आने वाले विमान से 36 तस्कर आ रहे हैं। उनके पास करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये का सोना और बड़ी मात्रा में विदेशी सिगरेट है। कस्टम की टीम ने एक महिला सहित छह लोगों से पूछताछ की। इस आधार पर 36 संदिग्ध यात्रियों के सामान की जांच की गई । इनके पास ... Read more

The post पुलिस को चकमा देकर लखनऊ एयरपोर्ट से फरार हुए 30 तस्कर, first appeared on IBN BHARAT.

]]>

लखनऊ।

शारजाह से आने वाले विमान से 36 तस्कर आ रहे हैं। उनके पास करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये का सोना और बड़ी मात्रा में विदेशी सिगरेट है। कस्टम की टीम ने एक महिला सहित छह लोगों से पूछताछ की। इस आधार पर 36 संदिग्ध यात्रियों के सामान की जांच की गई ।
इनके पास से विदेशी सिगरेट और नकद बरामद हुआ। सभी लोग पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।

शारजाह से आए 36 यात्रियों के पास से राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) की सूचना पर कस्टम ने लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर 3.13 करोड़ रुपये की विदेशी सिगरेट और 23.90 लाख रुपये नकद बरामद किया। सूचना थी कि इन यात्रियों के पास करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये का सोने का पेस्ट भी है ।

करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये का सोने का पेस्ट होने की सूचना की जांच के दौरान एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई। तभी चकमा देकर 30 यात्री फरार हो गए। कस्टम ने सरोजनी नगर थाने में मामला दर्ज कराया है। कस्टम के पास 29 यात्रियों के पासपोर्ट भी हैं, जिनकी मदद से इनको पकड़ने के लिए छापेमारी की जाएगी। बताया जा रहा है कि फरार लोग रामपुर के रहने वाले हैं ।

36 तस्करों के आने की थी सूचना

सूचना मिली थी कि सोमवार सुबह सात बजे शारजाह से आने वाले विमान से 36 तस्कर आ रहे हैं। उनके पास करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये का सोना और बड़ी मात्रा में विदेशी सिगरेट है। कस्टम की टीम ने एक महिला सहित छह लोगों से पूछताछ की। इस आधार पर 36 संदिग्ध यात्रियों के सामान की जांच की गई। इनके पास से विदेशी सिगरेट और नकद बरामद किए गए।

तबीयत का बहाना बनाया और…

कस्टम को शक था कि 30 यात्रियों के शरीर के आंतरिक हिस्से में सोने का पेस्ट छिपा है। इस बीच एक्सरे स्क्रीनिंग का इंतजार कर रहे एक यात्री ने तबीयत बिगड़ने का बहाना किया और इसकी आड़ में संदिग्ध तस्करों ने हंगामा कर दिया। मौका पाकर सभी एयरपोर्ट से भाग निकले !!
बैंकाक से आई 1.33 करोड़ की विदेशी सिगरेट

बैंकाक से लखनऊ पहुंचे विमान के यात्रियों से कस्टम ने विदेशी सिगरेट बरामद की है। मंगलवार रात बैंकाक से विमान एफडी 146 रात नौ बजे लखनऊ पहुंचा था। कस्टम की टीम ने 25 यात्रियों की जांच की। इसमें 7.85 लाख विदेशी सिगरेट बरामद की गईं। इनकी कीमत करीब 1.33 करोड़ रुपये है ।

The post पुलिस को चकमा देकर लखनऊ एयरपोर्ट से फरार हुए 30 तस्कर, first appeared on IBN BHARAT.

]]>
https://ibnbharat.com/archives/2366/feed 0
महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन के लिए लिया जा रहा वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन https://ibnbharat.com/archives/2336 https://ibnbharat.com/archives/2336#respond Thu, 04 Apr 2024 18:10:28 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2336 लखनऊ।महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन के लिए प्रतिबद्ध प्रदेश सरकार इसके लिए पूर्व में कुंभ व अर्द्धकुंभ मेलों में सराहनीय योगदान दे चुके वरिष्ठ अधिकारियों के बहुमूल्य अनुभवों और मार्गदर्शन का लाभ उठाने की योजना पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इस दिशा में गुरुवार को योजना भवन, उत्तर प्रदेश सचिवालय में एक महत्वपूर्ण वर्कशॉप ... Read more

The post महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन के लिए लिया जा रहा वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन first appeared on IBN BHARAT.

]]>

लखनऊ।महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन के लिए प्रतिबद्ध प्रदेश सरकार इसके लिए पूर्व में कुंभ व अर्द्धकुंभ मेलों में सराहनीय योगदान दे चुके वरिष्ठ अधिकारियों के बहुमूल्य अनुभवों और मार्गदर्शन का लाभ उठाने की योजना पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इस दिशा में गुरुवार को योजना भवन, उत्तर प्रदेश सचिवालय में एक महत्वपूर्ण वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमे वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा करने के साथ ही 2025 ने होने वाले महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित इस वर्कशॉप में विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव, सचिव, मेलाधिकारी, कुंभ मेला, प्रयागराज, और अन्य मुख्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

वरिष्ठ अधिकारियों ने साझा किए अनुभव
कुंभ मेला 2001 के मेलाधिकारी रहे जीवेश नंदन ने महाकुंभ के कुशल आयोजन के लिए मेले को प्रोजेक्ट फेज और ऑपरेशन फेज में विभाजित करने के साथ-साथ अखाड़ा परिषद जैसे हितधारकों का समर्थन प्राप्त करने के महत्व को रेखांकित किया। अपर मुख्य सचिव कृषि डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने कुंभ मेला 2013 का प्रस्तुतीकरण दिया, जिसमें उन्होंने डिजास्टर मैनेजमेंट, एयर एम्बुलेंस, पब्लिक ट्रांसपोर्ट के कुशल प्रबंधन के साथ-साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की समय सीमा के पालन के महत्व पर प्रकाश डाला। पर्यटन/संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने सर्किट टूरिज्म और स्पिरिचुअल टूरिज्म को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया। सुरक्षा और ट्रैफिक मैनेजमेंट के संदर्भ में डॉ. एस.एन. साबत ने कुंभ मेला 2019 से प्राप्त अनुभवों को साझा किया, जिसमें उन्होंने पुलिस व्यवस्था के महत्व की चर्चा की। इसके अतिरिक्त वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर महाकुंभ के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए।

सुरक्षित, सुविधाजनक और यादगार बनेगा महाकुंभ
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने सभी विभागों द्वारा की गई तैयारियों की सराहना करते हुए महाकुंभ को ग्रीन और स्मार्ट बनाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने स्वच्छता और सफाई सुनिश्चित करने के लिए दिशानिर्देश दिए और प्रयागराज के निवासियों से स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया। साथ ही, विभिन्न मिशनों के कुशल क्रियान्वयन के लिए सेंट्रल टीमों के मार्गदर्शन का आह्वान किया। वर्कशॉप के समापन पर मुख्य सचिव द्वारा वक्ताओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस वर्कशॉप से यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि कुंभ मेला 2025 श्रद्धालुओं, तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए एक सुरक्षित, सुविधाजनक और यादगार अनुभव हो।

4000 हेक्टेयर में आयोजित होगा महाकुंभ

इससे पूर्व वर्कशॉप में प्रमुख सचिव, नगर विकास विभाग अमृत अभिजात ने स्वागत उद्बोधन दिया और महाकुंभ 2025 की रूपरेखा का विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया। उन्होंने बताया कि 4000 हेक्टेयर में आयोजित होने वाले इस महाकुंभ मेले में 67,000 स्ट्रीट लाइट्स, 1,45,000 शौचालय, 1500 से अधिक साईनेज बोर्ड, 2300 से अधिक कैमरों के माध्यम से निगरानी, एआई-आधारित चैट बॉट जैसी सुविधाएं, 2000 टेंट, 25,000 सार्वजनिक आवास के साथ 30 पोंटून ब्रिज शामिल किए जाएंगे। साथ ही, पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर 1,49,620 पौधे भी लगाए जाएंगे।

The post महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन के लिए लिया जा रहा वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन first appeared on IBN BHARAT.

]]>
https://ibnbharat.com/archives/2336/feed 0
कार सीख रहे नाबालिग ने दो महिलाओं को रौंदा,मौत https://ibnbharat.com/archives/2331 https://ibnbharat.com/archives/2331#respond Thu, 04 Apr 2024 18:02:43 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2331 लखनऊ । निशातगंज की पेपर मिल रोड पर कार सीख रहे नाबालिग ने दो महिलाओं को कुचल दिया। दरअसल, कार चलाना सीख रहे शराब कारोबारी के नाबालिग बेटे ने घर के बाहर बैठी दो महिलाओं को रौंद दिया। हादसे में दोनों महिलाओं की मौत हो गई। मोहल्ले के लोगों ने कार चला रहे लड़के को ... Read more

The post कार सीख रहे नाबालिग ने दो महिलाओं को रौंदा,मौत first appeared on IBN BHARAT.

]]>

लखनऊ । निशातगंज की पेपर मिल रोड पर कार सीख रहे नाबालिग ने दो महिलाओं को कुचल दिया। दरअसल, कार चलाना सीख रहे शराब कारोबारी के नाबालिग बेटे ने घर के बाहर बैठी दो महिलाओं को रौंद दिया। हादसे में दोनों महिलाओं की मौत हो गई। मोहल्ले के लोगों ने कार चला रहे लड़के को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। नाबालिगों के हाथों में मौत की स्टीयरिंग थमाने का मामला लगातार सामने आ रहा है। पुलिस अब इस मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
पेपर मिल रोड पर गोरा कब्रिस्तान के पास मंगलवार तड़के पौने पांच बजे सहरी करने के सैदा बानो (65), शबनम (45), शबनम की बेटी शहरीन और देवरानी रानी घर के बाहर बैठी थीं। शहरीन और रानी नमाज के लिए वजू करने घर के अंदर चली गईं। सैदा और शबनम बैठकर बातें कर रही थीं। तभी कुकरैल बंधे की ओर से आ रहे कार (यूपी 32 जेयू-1110) सवार ने दोनों को रौंद दिया। दोनों को कुचलने के बाद कार परचून की दुकान में घुस गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने कार चला रहे किशोर को पकड़ लिया।पुलिस को सूचना देने के बाद लोग दोनों महिलाओं को सिविल अस्पताल पहुंचे। थोड़ी देर बाद दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित को हिरासत में ले लिया। एसीपी महानगर नेहा त्रिपाठी ने बताया कि नाबालिग आरोपित एक शराब कारोबारी का बेटा है। उसने घर से चुपके से कार निकाली थी और चलाना सीख रहा था।

The post कार सीख रहे नाबालिग ने दो महिलाओं को रौंदा,मौत first appeared on IBN BHARAT.

]]>
https://ibnbharat.com/archives/2331/feed 0
अब यूपी के ट्रांसजेंडर भी मतदाताओं को करेंगे जागरूक https://ibnbharat.com/archives/2292 https://ibnbharat.com/archives/2292#respond Sun, 31 Mar 2024 17:45:41 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2292 लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ट्रांसजेंडर भी अब मतदाताओं को जागरूक करेंगे। इसके लिए वो निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस पहल की शुरुआत जनपद गोण्डा से होने जा रही है। रविवार को इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विजिबिलिटी के अवसर पर जिला पंचायत सभागार में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी/ ... Read more

The post अब यूपी के ट्रांसजेंडर भी मतदाताओं को करेंगे जागरूक first appeared on IBN BHARAT.

]]>

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ट्रांसजेंडर भी अब मतदाताओं को जागरूक करेंगे। इसके लिए वो निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस पहल की शुरुआत जनपद गोण्डा से होने जा रही है। रविवार को इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विजिबिलिटी के अवसर पर जिला पंचायत सभागार में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग द्वारा ट्रांसजेंडर सवांद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ट्रांसजेंडर्स ने अपने विचार भी रखे और मतदाता जागरूकता अभियान में सक्रिय योगदान देने हेतु आश्वासन भी दिया।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने में करेंगे योगदान
अमृता सोनी एवं पूजा मिश्रा ने अपने सभी ग्रुप समेत लगभग 22 ट्रांसजेंडर्स के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान ट्रांसजेंडर ग्रुप की मुखिया अमृता सोनी ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में विभिन्न प्रकार के सुझाव प्रस्तुत किये। साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी लोग गांव में शहरों में तथा अन्य सभी स्थानों पर कार्यक्रम के लिए जाते हैं और हम लोग जनपद में अब मतदान प्रतिशत बढ़ाने के संबंध में विभिन्न प्रकार के नुक्कड़ नाटक एवं अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। सभागार में आयोजित स्वीप कार्यक्रम में उपस्थित सभी ट्रांसजेंडरों ने अपने-अपने विभिन्न प्रकार के सुझाव रखे तथा उन्होंने प्रशासन से अपने सुविधाओं के संबंध में कई अन्य मांग को भी प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में ट्रांसजेंडर पूजा मिश्रा ने कहा कि हम प्रशासन को आश्वस्त करते हैं कि जिलाधिकारी की इस अनूठी पहल के संबंध में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करेंगे। साथ ही हम सभी लोग भी बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

शत प्रतिशत मतदान पर जोर

ट्रांसजेंडर संवाद में डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि ट्रांसजेंडर कम्युनिटी का आम जनता से जुड़ाव बहुत ही अच्छा है। अन्य वालंटियर के मुकाबले ट्रांसजेंडर आमजन से ज्यादा जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में 25 लाख से अधिक मतदाता है। उसमें से 97 ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि भारत में होने वाला लोकसभा चुनाव दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव है। इसमें ट्रांसजेंडर कम्युनिटी का भी अहम रोल है। उन्होंने सभी ट्रांसजेंडर वोटरों को 20 मई का मतदान करने के अपील की। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग सभी लोगों को चुनाव में शामिल करने पर जोर दे रहा है।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० रश्मि वर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, उप जिलाधिकारी सदर गोंडा अवनीश त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर नेहा मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, नायब तहसीलदार देवेंद्र कुमार, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

The post अब यूपी के ट्रांसजेंडर भी मतदाताओं को करेंगे जागरूक first appeared on IBN BHARAT.

]]>
https://ibnbharat.com/archives/2292/feed 0