राजनीति - IBN BHARAT https://ibnbharat.com Top News | Breaking News | Live News Wed, 26 Jun 2024 16:31:48 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.2 https://ibnbharat.com/wp-content/uploads/2023/09/cropped-News-logo-by-A-2023-09-08T145010.360-32x32.png राजनीति - IBN BHARAT https://ibnbharat.com 32 32 पहले दिन ही लग गई विपक्षी एकता मे सेंध,आपातकाल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव में SP-TMC ने नही दिया कांग्रेस का साथ https://ibnbharat.com/archives/2741 https://ibnbharat.com/archives/2741#respond Wed, 26 Jun 2024 16:31:48 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2741 दावा किया जा रहा है कि एसपी और टीएमसी ने आपातकाल के खिलाफ प्रस्ताव का समर्थन किया, जिससे कांग्रेस को निराशा हुई और बीजेपी को खुशी हुई। स्पीकर ओम बिरला ने 25 जून 1975 को लगाए गए आपातकाल को याद करते हुए कहा कि सदन इसकी कड़ी निंदा करता है। आपातकाल पर प्रस्ताव पर समर्थन ... Read more

The post पहले दिन ही लग गई विपक्षी एकता मे सेंध,आपातकाल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव में SP-TMC ने नही दिया कांग्रेस का साथ first appeared on IBN BHARAT.

]]>

दावा किया जा रहा है कि एसपी और टीएमसी ने आपातकाल के खिलाफ प्रस्ताव का समर्थन किया, जिससे कांग्रेस को निराशा हुई और बीजेपी को खुशी हुई। स्पीकर ओम बिरला ने 25 जून 1975 को लगाए गए आपातकाल को याद करते हुए कहा कि सदन इसकी कड़ी निंदा करता है।

आपातकाल पर प्रस्ताव पर समर्थन से लेकर स्पीकर के चुनाव में हार तक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 18वीं लोकसभा के तीसरे दिन बुधवार को विपक्षी एकता पर सवाल उठाए। भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा कि विपक्षी एकता एक मिथक है। इंडिया गठबंधन में कई दलों ने आपातकाल पर प्रस्ताव का समर्थन किया, जबकि कांग्रेस ने अपना चेहरा छिपाने की कोशिश की। स्पीकर के चुनाव के दौरान ध्वनि मत या मत विभाजन की मांग को लेकर भी विपक्ष में एकमत नहीं था। तीसरी बार फेल राहुल गांधी विपक्ष के नेता के रूप में अपने पहले दिन ही फेल हो गए। स्पीकर का चुनाव हारना एक बड़ी जीत थी।

बीजेपी के शहजाद पूनावाला ने यहां तक कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), समाजवादी पार्टी (एसपी) और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) को उनकी भूमिका के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, “वाह, जब कांग्रेस ने आपातकाल की निंदा के प्रस्ताव का विरोध किया तो एसपी, डीएमके, टीएमसी सांसद उससे दूर चले गए! वहां INDI गठबंधन चल रहा है…”। सत्तारूढ़ भाजपा जहां साधारण बहुमत से दूर है, वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन (INDIA) को एक दशक के बाद विपक्ष के नेता का पद मिला है।

इस बीच, दावा किया जा रहा है कि एसपी और टीएमसी ने आपातकाल के खिलाफ प्रस्ताव का समर्थन किया, जिससे कांग्रेस को निराशा हुई और बीजेपी को खुशी हुई। स्पीकर ओम बिरला ने 25 जून 1975 को लगाए गए आपातकाल को याद करते हुए कहा कि सदन इसकी कड़ी निंदा करता है। उन्होंने उन लोगों के दृढ़ संकल्प की सराहना की जिन्होंने आपातकाल का विरोध किया, उसके अत्याचारों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और लोकतंत्र की रक्षा की जिम्मेदारी को बरकरार रखा। बिरला ने इस बात पर जोर दिया कि यह दिन भारत के इतिहास में एक काले अध्याय के रूप में हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाया था, जिसे उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा तैयार किए गए संविधान पर हमला बताया। अध्यक्ष ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत की प्रतिष्ठा को रेखांकित किया, इसके मूल्यों पर प्रकाश डाला जो बहस और लोकतांत्रिक सिद्धांतों का समर्थन करते हैं।

बिरला की टिप्पणी के दौरान, कांग्रेस सदस्यों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाकर विरोध जताया और उस पर संविधान को कमजोर करने का आरोप लगाया। सदन ने आपातकाल के दौरान अपनी जान गंवाने वाले लोगों की याद में कुछ क्षण का मौन भी रखा। इसके बाद, सदन ने आपातकाल लगाए जाने की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव अपनाया और सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव सहित विभिन्न नेताओं ने बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर ओम बिरला को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि उनकी अध्यक्षता में 18वीं लोकसभा में सुचारू कामकाज होगा तथा देश की आशाओं एवं आकांक्षाओं को पूरा करने में उनकी बड़ी भूमिका होगी।

The post पहले दिन ही लग गई विपक्षी एकता मे सेंध,आपातकाल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव में SP-TMC ने नही दिया कांग्रेस का साथ first appeared on IBN BHARAT.

]]>
https://ibnbharat.com/archives/2741/feed 0
सभी वर्गो के उत्थान के लिए बिहार में जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी https://ibnbharat.com/archives/646 https://ibnbharat.com/archives/646#respond Mon, 02 Oct 2023 19:27:33 +0000 https://ibnbharat.com/?p=646 पटना डेस्क – बिहार की नीतीश सरकार ने जातिगत जनगणना के आंकड़ों को जारी कर दिया है। जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी होने के बाद सामने आया है कि बिहार में कुल 13 करोड़ से अधिक की आबादी है। बिहार सरकार ने हाल ही में जातिगत जनगणना करवाई थी। अब 2 अक्टूबर को मुख्य सचिव ... Read more

The post सभी वर्गो के उत्थान के लिए बिहार में जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी first appeared on IBN BHARAT.

]]>

पटना डेस्क – बिहार की नीतीश सरकार ने जातिगत जनगणना के आंकड़ों को जारी कर दिया है। जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी होने के बाद सामने आया है कि बिहार में कुल 13 करोड़ से अधिक की आबादी है। बिहार सरकार ने हाल ही में जातिगत जनगणना करवाई थी। अब 2 अक्टूबर को मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारियों ने इसकी रिपोर्ट दे दी है जिसके बाद ही आखिरी जारी किए गए हैं। 
बिहार के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने बताया कि बिहार में पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) 27.13 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36.01 प्रतिशत, सामान्य वर्ग 15.52 प्रतिशत, एससी वर्ग 19 प्रतिशत और एसटी वर्ग 1.68 प्रतिशत है। है। बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ से अधिक है।

जातिगत जनगणना से सामने आया है कि बिहार में स्वर्ण की संख्या (अनारक्षित या जनरल) 15.52 प्रतिशत, भूमिहार की आबादी 2.86 प्रतिशत, ब्रहाणों की आबादी 3.66 प्रतिशत, कुर्मी की जनसंख्या 2.87 प्रतिशत, मुसहर की आबादी 3 प्रतिशत, यादवों की आबादी 14 प्रतिशत और राजपूतों की आबादी 3.45 प्रतिशत है। जनगणना से पता चला है कि बिहार में कुल आबादी 13 करोड़ 7 लाख 25 हजार 310 है। वहीं बिहार की कुल आबादी 13,07,25,310 है, जिसमें पिछड़ा वर्ग 3,54,63,936, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 4,70,80,514, अनुसूचित जाति 2,56,89,820, अनुसूचित जनजाति 21,99,361, अनारक्षित 2,02,91,679 हैं। बिहार सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में 82% हिन्दू, 17.7% मुसलमान, .05% ईसाई, .08% बौद्ध धर्म, .0016% कोई धर्म नहीं है।

बिहार सरकार द्वारा जातिगत जनगणना जारी किए जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने जानकारी दी है। आज गांधी जयंती के शुभ अवसर पर बिहार में कराई गई जाति आधारित गणना के आंकड़े प्रकाशित कर दिए गए हैं। जाति आधारित गणना के कार्य में लगी हुई पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई ! जाति आधारित गणना के लिए सर्वसम्मति से विधानमंडल में प्रस्ताव  पारित किया गया था। बिहार विधानसभा के  सभी 9 दलों की सहमति से निर्णय लिया गया था कि राज्य सरकार अपने संसाधनों से जाति आधारित गणना कराएगी एवं दिनांक 02-06-2022 को मंत्रिपरिषद से इसकी स्वीकृति दी गई थी। इसके आधार पर राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से जाति आधारित गणना कराई है। जाति आधारित गणना से न सिर्फ जातियों के बारे में पता चला है बल्कि सभी की आर्थिक स्थिति की जानकारी भी मिली है। इसी के आधार पर सभी वर्गों के विकास एवं उत्थान के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। बिहार में  कराई गई जाति आधारित गणना को लेकर शीघ्र ही बिहार विधानसभा के उन्हीं 9 दलों की बैठक बुलाई जाएगी तथा जाति आधारित गणना के परिणामों से उन्हें अवगत कराया जाएगा।

The post सभी वर्गो के उत्थान के लिए बिहार में जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी first appeared on IBN BHARAT.

]]>
https://ibnbharat.com/archives/646/feed 0
MP Election ओपिनियन पोल में कांग्रेस को बढ़त, सिंधिया के गढ़ में भाजपा को लग सकता है झटका https://ibnbharat.com/archives/600 https://ibnbharat.com/archives/600#respond Sat, 30 Sep 2023 19:27:45 +0000 https://ibnbharat.com/?p=600 भोपाल- आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर ईटीजी का ओपिनियन पोल आया है। ईटीजी ओपिनियन पोल के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में पूर्ण बहुमत से पीछे रह सकती है, जबकि कांग्रेस जादुई संख्या को पार कर सकती है। ओपिनियन पोल के मुताबिक, बीजेपी बहुमत (116) से कम ... Read more

The post MP Election ओपिनियन पोल में कांग्रेस को बढ़त, सिंधिया के गढ़ में भाजपा को लग सकता है झटका first appeared on IBN BHARAT.

]]>

भोपाल- आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर ईटीजी का ओपिनियन पोल आया है। ईटीजी ओपिनियन पोल के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में पूर्ण बहुमत से पीछे रह सकती है, जबकि कांग्रेस जादुई संख्या को पार कर सकती है। ओपिनियन पोल के मुताबिक, बीजेपी बहुमत (116) से कम 102-110 सीटें जीत सकती है, जबकि कांग्रेस पार्टी को 118-128 सीटें मिल सकती हैं और वह सरकार बनाने के लिए आधे रास्ते का आंकड़ा पार कर सकती है। वोट शेयर की बात करें तो ओपिनियन पोल के अनुमान के मुताबिक दोनों पार्टियों के बीच फिलहाल कोई बड़ा अंतर देखने को नहीं मिल रहा है।

बीजेपी को कुल वोट शेयर का 41.02 फीसदी मिल सकता है, जबकि कांग्रेस को 40.89 फीसदी, बहजुन समाज पार्टी (बीएसपी) को 1.29 फीसदी और अन्य को 0.43 फीसदी वोट मिल सकता है। एमपी के 38 सीटों वाले महाकौशल क्षेत्र में बीजेपी को 18-22 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस के खाते में 16-20 सीटें आ सकती हैं। 38 सीटों वाले ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की बात करें तो बीजेपी को सिर्फ 4-8 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस इस क्षेत्र में बड़ी जीत हासिल कर सकती है और 26-30 सीटें तक हासिल कर सकती है। यह ज्योतिरादित्य सिंधिया का क्षेत्र है। यहा भाजपा को बड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है। 

36 सीटों वाले मध्य मध्य प्रदेश में बीजेपी को 22-24 सीटें और कांग्रेस को 12-14 सीटें मिल सकती हैं। एमपी के 26 सीटों वाले बुंदेलखंड क्षेत्र में कांग्रेस को 11-13 सीटें मिल सकती हैं जबकि बीजेपी 13-15 सीटें जीत सकती है। 30 सीटों वाले विंध्य क्षेत्र में भगवा पार्टी मजबूत होकर सामने आ सकती है और उसे 19-21 सीटें तक मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस 8-10 सीटें जीत सकती है। 66 सीटों वाले मालवा क्षेत्र में बीजेपी को 20-24 सीटें और कांग्रेस को 41-45 सीटें मिल सकती हैं। पिछले चुनाव 2018 में बीजेपी को 109 सीटों पर जीत मिली थी, हालांकि बाद में कांग्रेस के बागी विधायकों के सहयोग से मध्य प्रदेश में दोबारा सरकार बनाने में कामयाब रही है। 

The post MP Election ओपिनियन पोल में कांग्रेस को बढ़त, सिंधिया के गढ़ में भाजपा को लग सकता है झटका first appeared on IBN BHARAT.

]]>
https://ibnbharat.com/archives/600/feed 0
Jawan Review: ‘जवान’ देखने के बाद दर्शकों का सामने आया पहला रिव्यू, जानिए कितना चला शाहरुख का जादू https://ibnbharat.com/archives/146 https://ibnbharat.com/archives/146#respond Thu, 07 Sep 2023 08:31:59 +0000 https://ibnbharat.com/2023/09/07/jawan-twitter-review-first-reaction-of-people-after-watching-shah-rukh-khan-jawan-is-ultimate-jawan-review-%e0%a4%9c%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%96%e0%a4%a8%e0%a5%87/ Image Source : INSTAGRAM शाहरुख खान। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर फिल्म ‘जवान’ आज रिलीज गई है। प्रीव्यू के बाद आए ट्रेलर को देखते ही फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और क्रेज डबल हो गया था । फैंस के बीच फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। फिल्म को लेकर ट्विटर ... Read more

The post Jawan Review: ‘जवान’ देखने के बाद दर्शकों का सामने आया पहला रिव्यू, जानिए कितना चला शाहरुख का जादू first appeared on IBN BHARAT.

]]>

Shah rukh Khan, jawan- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
शाहरुख खान।

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर फिल्म ‘जवान’ आज रिलीज गई है। प्रीव्यू के बाद आए ट्रेलर को देखते ही फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और क्रेज डबल हो गया था । फैंस के बीच फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। फिल्म को लेकर ट्विटर पर चर्चाएं तेज हैं। शाहरुख खान भी फिल्म के प्रमोशन्स में लगे हुए हैं। एटली कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जवान’ का क्रेज दुबई के बुर्ज खलीफा पर भी देखने को मिला। वहीं फिल्म की रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ लग गई है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगी है। 

फिल्म को मिल रहा दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स 


फैंस ट्विटर पर फिल्म देखने के बाद पहला रिएक्शन लोगों के साथ साझा कर रहे हैं। शाहरुख खान की एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आ रही है। लोगों शाहरुख के अंदाज की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि ये शाहरुख खान के करियर की सबसे प्रभावी फिल्मों में से एक है। कई लोगों का कहना है कि ‘जवान’ देखकर रोंगटे खड़े हो सकते हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म इमोशन्स से भरी एक रोलर कोस्टर राइड है। 

लोगों की प्रतिक्रियाएं

फिल्म देखने के बाद सामने आ रहे लोगों के रिस्पॉन्स हम आपके लिए लेकर आए हैं। फिल्म देख चुके दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया है, ये आपको पूरी तरह से पता चल जाएगा। ऐसे में अगर अब तक आपने फिल्म की टिकट बुक नहीं की है तो आपको और ज्यादा क्लैरिटी मिल जाएगी कि फिल्म देखने कितनी जल्दी पहुंचना है।  

बता दें, शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ आज यानी 7 सितंबर को रिलीज हो गई है। फिल्म के कई धमाकेदार गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें लोग पसंद कर रहे हैं। शाहरुख के अलावा फिल्म में साउथ एक्ट्रेस नैयनतारा नजर आ रही हैं। वहीं फिल्म में दीपिका पादुकोण का भी एक कैमियो है। इसके अलावा विजय सेतुपति निगेटिव रोल में नजर आएंगे। सुनील ग्रोवर, रिद्धी डोगरा और एजाज खान जैसे एक्टर्स भी फिल्म का हिस्सा हैं। 

ये भी पढ़ें: पहला शो खत्म होने से पहले ही लीक हुई शाहरुख खान की ‘जवान’, मेकर्स को लग सकता है बड़ा झटका

‘जवान’ रिलीज होते ही सिनेमाघरों पर फैंस ने मचाया गदर, शाहरुख खान की दीवानगी का दिख रहा अलग ही नजारा

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Source link

The post Jawan Review: ‘जवान’ देखने के बाद दर्शकों का सामने आया पहला रिव्यू, जानिए कितना चला शाहरुख का जादू first appeared on IBN BHARAT.

]]>
https://ibnbharat.com/archives/146/feed 0
हेल्थ इंश्योरेंस लेने वालों के​ लिए अच्छी खबर, कैशलेस के तहत मिलेगा 100% क्लेम, जेब से 1 रुपया नहीं देना होगा | https://ibnbharat.com/archives/141 https://ibnbharat.com/archives/141#respond Thu, 07 Sep 2023 08:31:00 +0000 https://ibnbharat.com/2023/09/07/%e0%a4%b9%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%a5-%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%b8-%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%be/ Photo:FREEPIK Health Insurance हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी होल्डर के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही कैशलेस क्लेम के तहत पॉलिसी होल्डर को 100% रकम का भुगतान बीमा कंपनियां करेंगी। पॉलिसी होल्डर को अपनी जेब से 1 रुपया भी नहीं देना होगा। अभी कैशलेस क्लेम (नकदी-रहित दावा) प्रक्रिया लंबी है और बीमा कंपनियां इलाज और अन्य मदों ... Read more

The post हेल्थ इंश्योरेंस लेने वालों के​ लिए अच्छी खबर, कैशलेस के तहत मिलेगा 100% क्लेम, जेब से 1 रुपया नहीं देना होगा | first appeared on IBN BHARAT.

]]>

Health Insurance - India TV Paisa
Photo:FREEPIK Health Insurance

हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी होल्डर के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही कैशलेस क्लेम के तहत पॉलिसी होल्डर को 100% रकम का भुगतान बीमा कंपनियां करेंगी। पॉलिसी होल्डर को अपनी जेब से 1 रुपया भी नहीं देना होगा। अभी कैशलेस क्लेम (नकदी-रहित दावा) प्रक्रिया लंबी है और बीमा कंपनियां इलाज और अन्य मदों के नाम पर कुल बिल से 10 प्रतिशत या उससे अधिक की कटौती करती हैं। इससे बीमा धारक को पॉलिसी लेने के बाद भी आर्थिक बोझ पड़ता है। इस परेशानी को देखते हुए बीमा नियामक इरडा कदम उठाने जा रहा है। इरडा हेल्थ इंश्योरेंस के दावों के शत-प्रतिशत नकदी रहित और जल्द से जल्द निपटान के लिए हेल्थ इंश्योरेंस (स्वास्थ्य बीमा) कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रही है।

कैशलेस मरीज को भर्ती करने में भी आनाकानी

इसके साथ ही ज्यादातर अस्पताल नकदी-रहित दावों वाले मरीजों को भर्ती ही नहीं करते हैं। यहां तीन दिन के ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट’ के दूसरे दिन भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) चेयरमैन देबाशीष पांडा ने कहा कि नियामक जल्द से जल्द 100 प्रतिशत नकदी-रहित दावा निपटान शुरू करने के लिए स्वास्थ्य बीमाकर्ताओं और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण और बीमा परिषद के साथ काम कर रहा है। हालांकि, उन्होंने इसके लिए कोई निश्चित समयसीमा नहीं दी है। उन्होंने कहा कि इरडा इसके लिए ‘नेशनल हेल्थ एक्सचेंज’ में अधिक अस्पतालों को शामिल करने के लिए बीमा परिषद और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के साथ मिलकर काम कर रहा है।

वरिष्ठ नागरिकों को सस्ता पॉलिसी उपलब्ध कराने की तैयारी 

पांडा ने कहा कि इरडा बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य बीमा की बेहतर और किफायती सेवा देने के लिए बीमा कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रहा है। यानी वरिष्ठ नागरिकों को सस्ता पॉलिसी उपलब्ध कराने की तैयारी है। हाल के दिनों में पॉलिसी प्रीमियम में बढ़ोतरी से बहुत सारे लोगों को पेरशानी हो रही है। इस बीच यह कदम वरिष्ठ नागरिकों को राहत देगा। आजादी के शताब्दी वर्ष 2047 तक ‘सभी को बीमा’ के लिए अभियान पर उन्होंने कहा, “हम लक्ष्य को समय से बहुत पहले हासिल करने के लिए काम करेंगे।”

Latest Business News

Source link

The post हेल्थ इंश्योरेंस लेने वालों के​ लिए अच्छी खबर, कैशलेस के तहत मिलेगा 100% क्लेम, जेब से 1 रुपया नहीं देना होगा | first appeared on IBN BHARAT.

]]>
https://ibnbharat.com/archives/141/feed 0
सुपर 4 में पाकिस्तान की बड़ी जीत, रोहन बोपन्ना का सेमीफाइनल मैच, देखें खेल की 10 बड़ी खबरें एकसाथ https://ibnbharat.com/archives/136 https://ibnbharat.com/archives/136#respond Thu, 07 Sep 2023 08:29:56 +0000 https://ibnbharat.com/2023/09/07/sports-top-10-news-asia-cup-2023-pakistan-win-super-4-match-rohan-bopanna-semi-final-match-in-us-open-%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%aa%e0%a4%b0-4-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%95/ Image Source : INDIA TV Sports Top 10 News खेल की दुनिया में बुधवार से गुरुवार तक काफी हलचल रही। बात करें क्रिकेट के बारे में तो एशिया कप टूर्नामेंट अब अपने अगले राउंड में पहुंच चुका है। जिसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंकाई टीम के बीच सुपर 4 में मुकाबले खेले जाएंगे। सुपर 4 ... Read more

The post सुपर 4 में पाकिस्तान की बड़ी जीत, रोहन बोपन्ना का सेमीफाइनल मैच, देखें खेल की 10 बड़ी खबरें एकसाथ first appeared on IBN BHARAT.

]]>

Sports Top 10 News- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
Sports Top 10 News

खेल की दुनिया में बुधवार से गुरुवार तक काफी हलचल रही। बात करें क्रिकेट के बारे में तो एशिया कप टूर्नामेंट अब अपने अगले राउंड में पहुंच चुका है। जिसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंकाई टीम के बीच सुपर 4 में मुकाबले खेले जाएंगे। सुपर 4 के पहले मैच में पाकिस्तान की टीम ने एक बड़ी जीत दर्ज की है। इस मैच से कई बड़ी खबरे सामने आई, वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के एक स्टार खिलाड़ी ने आईपीएल को लेकर बड़ी बात कही है। बात करे अन्य खेलों के बारे में तो आज भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना के लिए बहुत बड़ा दिन है। आइए खेल जगत की 10 बड़ी खबरों पर एक साथ नजर डालें।

यह हैं खेल की दुनिया की 10 बड़ी खबरें

एशिया कप सुपर 4 में पाकिस्तान की बड़ी जीत

पाकिस्तान की टीम एशिया कप के सुपर 4 राउंड के पहले मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को हरा दिया। उन्होंने इस मैच को 7 विकेट से जीता है। पाकिस्तान को अपना अगला मुकाबला अब टीम इंडिया के खिलाफ 10 सितंबर को खेलना है।

इंजरी ने बढ़ाई पाकिस्तान की टेंशन

सुपर 4 राउंड ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज नसीम शाह को फील्डिंग के दौरान इंजरी आई थी। जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। हालांकि मैच के 11वें ओवर में वह फील्ड पर वापस आ गए और उन्होंने कुछ ओवर गेंदबाजी भी की, लेकिन इस साल वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए सभी टीमें अपने खिलाड़ियों को फिट रखना चाहती है। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में नसीम शाह को टीम मैनेजमेंट रेस्ट दे सकती है।

एशिया कप में पाकिस्तान की हुई बेइज्जती

एशिया कप में सुपर 4 राउंड के पहले मैच में पाकिस्तान की गजब बेइज्जती हुई है। बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा था। इस मैच में कुछ ऐसा हुआ कि पीसीबी की भयंकर बेइज्जती हो गई। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी काफी बवाल मच गया। दरअसल हुआ यह कि बांग्लादेश की पारी के बाद जब पाकिस्तान की पारी शुरू हुई तो फ्लडलाइट्स अचानक बंद हो गईं। इसके बाद तकरीबन 20 मिनट तक खेल रुका रहा। 

शाकिब अल हसन बल्लेबाजों के प्रदर्शन से निराश

पाकिस्तान के खिलाफ मिली सात विकेट की एकतरफा हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन टीम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन के काफी निराश नजर आए। शाकिब ने मैच का बाद बल्लेबाजों पर दोष मढ़ते हुए कहा कि उन्होंने इस तरह की पिच पर बेहद खराब बल्लेबाजी की है। आपको बता दें कि इस मैच में बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 193 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। 

भारत बनाम पाकिस्तान मैच फिर से हो सकता है रद

भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को मैच कोलंबो में खेला जाएगा। लेकिन अब इस मैच पर बारिश के बादल मंडराते हुए दिखाई दे रहे हैं। Accuweather की रिपोर्ट के मुताबिक दिन में बारिश की संभावना 70 प्रतिशत है। इसके साथ तेज हवाएं चल सकती हैं और मौसम भी साफ रहने की उम्मीद नहीं है। 45% चांस तूफान आने के भी हैं। 

वर्ल्ड कप के टिकटों को लेकर आया बड़ा अपडेट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार को प्रेस रिलीज जारी की और बताया कि, जिन वेन्यू पर वर्ल्ड कप के मुकाबले होने हैं वहां के स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन से चर्चा की गई। उसके बाद बीसीसीआई ने लगभग 4 लाख टिकटों की बिक्री की जानकारी दी है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैचों के टिकटों की जनरल सेल 8 सितंबर 2023 को रात 8 बजे से शुरू होगी। फैंस ऑफिशियल टिकटिंग वेबसाइट https://tickets.cricketworldcup.com पर जाकर टिकट खरीद सकते हैं।

US Open में रोहन बोपन्ना का सेमीफाइनल मैच आज

US Open में रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन को सेमीफाइनल में फ्रांसीसी जोड़ी पियरे-ह्यूग्स हर्बर्ट और निकोलस माहुत के साथ मुकाबला खेलना है। रोहन बोपन्ना ने साल 2010 में अपना पहला मेजर फाइनल यूएस ओपन में ही खेला था। एक बार फिर से उनके पास मेंस डबल्स इवेंट के फाइनल में जाने का शानदार मौका है।

चाइना ओपन में भारत का खराब प्रदर्शन

दुनियाभर के स्टार शटलर्स इस वक्त चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में एक-दूसरे का सामना कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में भारत के भी कई स्टार खिलाड़ी कोर्ट पर चुनौती पेश कर रहे थे। लेकिन टूर्नामेंट के पहले ही राउंड में अपने-अपने मुकाबले हारकर सभी खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर भी हो चुके हैं। 

IPL खेलेंगे मिचेल स्टार्क!

मिचेल स्टार्क ने साल 2015 में खेले आखिरी बार आईपीएल खेला था। उस साल वह विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का हिस्सा थे। अब एक बार फिर से 8 सालों के बाद स्टार्क इस लीग में फिर से नजर आ सकते हैं। उन्होंने इस बात का खुलासा खुद किया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ठीक पहले आईपीएल का आयोजन किया जाएगा। यही कारण है कि वह इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेना चाहते हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने किया अपने प्लेइंग 11 का ऐलान

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। जहां टी20 सीरीज में मेजबान टीम को क्लीन स्वीप करने के बाद उनकी टीम वनडे सीरीज के लिए तैयार है। सीरीज का पहला मैच आज खेला जाएगा। इस मैच के लिए उन्होंने अपने प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने भी अपने प्लेइंग 11 का ऐलान किया था। आइए एक नजर दोनों टीमों के प्लेइंग 11 पर डालें:


ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिच मार्श (कप्तान), कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा


साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी

 

Latest Cricket News

Source link

The post सुपर 4 में पाकिस्तान की बड़ी जीत, रोहन बोपन्ना का सेमीफाइनल मैच, देखें खेल की 10 बड़ी खबरें एकसाथ first appeared on IBN BHARAT.

]]>
https://ibnbharat.com/archives/136/feed 0
G20 Summit 2023 की वजह से बंद हैं रास्ते, Google Maps पर ऐसे चेक करें भीड़ भाड़ वाले रूट https://ibnbharat.com/archives/134 https://ibnbharat.com/archives/134#respond Thu, 07 Sep 2023 08:28:58 +0000 https://ibnbharat.com/2023/09/07/g20-summit-2023-latest-update-how-to-check-block-road-and-traffic-on-google-maps-in-india-%e0%a5%a4-g20-summit-2023-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a4%9c%e0%a4%b9-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%82/ Image Source : फाइल फोटो गूगल मैप्स की मदद से आप खाली रास्तों का आसानी से पता लगा सकते हैं। G20 Summit 2023: इस बार जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन भारत में हो रहा है। पिछले कई महीनों से इस सम्मेलन को लेकर तैयारी चल रही है। यह समिट राजधानी दिल्ली में 9 सितंबर से ... Read more

The post G20 Summit 2023 की वजह से बंद हैं रास्ते, Google Maps पर ऐसे चेक करें भीड़ भाड़ वाले रूट first appeared on IBN BHARAT.

]]>

G20 Summit 2023, G20 Summit, G20 Summit 2023 App, G20 Summit, Traffic advisory- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
गूगल मैप्स की मदद से आप खाली रास्तों का आसानी से पता लगा सकते हैं।

G20 Summit 2023: इस बार जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन भारत में हो रहा है। पिछले कई महीनों से इस सम्मेलन को लेकर तैयारी चल रही है। यह समिट राजधानी दिल्ली में 9 सितंबर से लकर 10 सितंबर के बीच में आयोजित होगा। इस स्म्मेलन में शामिल होने के लिए 19 देशों के राष्ट्राध्याक्ष शामिल हो रहे हैं। सुरक्षा के चॉक चौबंद इंतजाम किए हैं। कई इलाकों में ऐहतियात के तौर पर धारा 144 लगाई है। दो दिन तक यातायात प्रभावित रहने की संभावना है। कई जगहों के रूट भी बदले जा सकते हैं। 

अगर आप ऑफिस जाते हैं या फिर इन दो दिन कुछ जरूरी काम के लिए बाहर निकलते हैं तो आपको यह जानना जरूरी है कि कौन से कौन से रास्ते बंद हैं या फिर किन किन रास्तों में ट्रैफिक ज्यादा है। अगर आप के पास स्मार्टफोन है तो आप गूगल मैप्स की मदद से उन रास्तों की पहचान कर सकते हैं जहां आपको ट्रैफिक ज्यादा मिल सकता है। इसके साथ ही आप अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचने के लिए शॉर्ट रूट का भी पता गूगल मैप्स से लगा सकते हैं। गूगल मैप्स की मदद से आपको उन रास्तों की भी जानकारी मिल जाएगी जो इन दो दिन बंद रहेंगें। 

Google Maps पर कैसे चेक करें ब्लॉक और ट्रैफिक रोड

  1. सबसे पहले अपने फोन में गूगल मैप्स को ओपन करें।
  2. सर्च बार में टैप करके उस लोकेशन को एंटर करें जहां जाना है।
  3. एंटर करने के बाद आपके रास्ते जाने वाले सभी रोड्स आपको दिखाई देंगे।
  4. जिस रोड में ट्रैफिक ज्यादा होगा उसमें आपको लाल रंगी की पट्टी नजर आएगी।
  5. जहां पर आपको येलो पट्टी नजर आएगी उस रास्ते पर आपको कम ट्रैफिक मिलेगा। 
  6. अगर आपको कोई पत्ती येलो कलर की नजर आती तो मतलब वह फ्री यानी आपको इस रास्ते पर हल्का ट्रैफिक मिल सकता है।
  7. अगर आपको ब्लू पट्टी दिखती है तो आप समझिए कि उस रास्ता आने जाने के लिए खाली है।
  8. जो रास्ते बंद होंगे वहां पर आपको लाल रंग का रोड क्लोजर का आइकन दिख जाएगा। 

AI-जनरेटेड अवतार से होगा मेहमानों का स्वागत

आपको बता दें कि यह पहली बार है कि जब भारत जी 20 समिट में भाग ले रहा है। इस समिट में कई तरह की एडवांस टेक्नोलॉजी का जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है। बता दें कि समिट में AI टेक्नोलॉजी का भी प्रयोग किया जा रहा है। AI जनरेटेड अवतार समिट में शामिल होने वाले मेहमानों का स्वागत करेगा। यह समिट जहां पर आयोजित हो रहा है भारत मंडपम के पास सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एंट्री ड्रोन सिस्टम भी लगाया गया है। 

यह भी पढ़ें- Motorola ऐज सीरीज में ला रहा धाकड़ स्मार्टफोन, IP68 रेटिंग के साथ 68W की मिलेगी टर्बो चार्जिंग

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Source link

The post G20 Summit 2023 की वजह से बंद हैं रास्ते, Google Maps पर ऐसे चेक करें भीड़ भाड़ वाले रूट first appeared on IBN BHARAT.

]]>
https://ibnbharat.com/archives/134/feed 0
‘सभी मामलों का कानूनी रूप से करूंगा सामना’, उदयनिधि स्टालिन ने दिया बयान । https://ibnbharat.com/archives/131 https://ibnbharat.com/archives/131#respond Thu, 07 Sep 2023 08:27:56 +0000 https://ibnbharat.com/2023/09/07/%e0%a4%b8%e0%a4%ad%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%82%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%b0%e0%a5%82%e0%a4%aa-%e0%a4%b8/ Image Source : PTI उदयनिधि स्टालिन Udayanidhi Stalin on Sanatan Dharma: सनातन धर्म को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने विवादित बयान दिया था। उन्होंने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना वायरस से करते हुए कहा था कि इसे खत्म कर देना चाहिए। ... Read more

The post ‘सभी मामलों का कानूनी रूप से करूंगा सामना’, उदयनिधि स्टालिन ने दिया बयान । first appeared on IBN BHARAT.

]]>

Udayanidhi Stalin statement on Sanatan Dharma Row said I will face the cases filed against me legall- India TV Hindi

Image Source : PTI
उदयनिधि स्टालिन

Udayanidhi Stalin on Sanatan Dharma: सनातन धर्म को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने विवादित बयान दिया था। उन्होंने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना वायरस से करते हुए कहा था कि इसे खत्म कर देना चाहिए। उदयनिधि स्टालिन के इस बयान की देशभर में आलोचना हो रही है। उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ उत्तर प्रदेश में केस भी दर्ज किया गया है। चौतरफा घिर चुके स्टालिन ने कहा है कि वो अपने ऊपर लगे सभी मामलों का कानूनी रूप से सामना करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 9 सालों से भाजपा सरकार के खिलाफ पूरा देश एकजुट हो चुका है। इसी कारण भाजपा नेताओं द्वारा टीएनपीडब्ल्यूएए सम्मेलन में मेरे भाषण को ‘जनसंहार के लिए उकसाने वाला’ बताया गया है। उन्होंने मेरे भाषण को अपनी सुरक्षा के लिए हथियार बना लिया है।  

उदयनिधि स्टालिन ने फिर दिया बयान


 

उदयनिधि स्टालिन ने अपने आधिकारिक लेटरपैड पर के जरिए बयान साझा करते हुए कहा कि आश्चर्य की बात यह है कि केंद्र सरकार के मंत्री थिरू (स्टालिन) जैसे हैं। अमित शाह और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री फर्जी खबरों के आधार पर मेरे खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सम्मानजनक पदों पर पहते हुए मेरे नाम की बदनामी फैलाने को लेकर मुझे ही उन लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज कराने चाहिए। स्टालिन ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि भाजपा के नेताओं के जीवित रहने का यही तरीका है। जिंदा कैसे रहना है वे नहीं जानते हैं, इसलिए मैंने ऐसा नहीं करने का फैसला लिया है।’

Udayanidhi Stalin statement on Sanatan Dharma Row said I will face the cases filed against me legall

Image Source : INDIA TV

उदयनिधि स्टालिन का बयान

उदयनिधि स्टालिन ने आगे कहा कि सब जानते हैं कि हम (डीएमके) किसी भी धर्म के दुश्मन नहीं हैं। मैं डीएमके संस्थापक पेरारिग्नर अन्ना के राजनीतिक उत्तराधिकारियों में से एक हूं। आईए हम पेरियार, अन्ना, कलैगनागर और पेरासिरियार की विचारधाराओं की जीत के लिए काम करने का संकल्प लें। सामाजिक न्याय को हमेशा के लिए पनपने दें। बता दें कि उदयनिधि स्टालिन अपने बयान के बाद से ही चौतरफा घिरे हुए हैं। भाजपा व अन्य कई दलों तथा सनातन धर्म के संगठनों और संतों द्वारा उदयनिधि को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Source link

The post ‘सभी मामलों का कानूनी रूप से करूंगा सामना’, उदयनिधि स्टालिन ने दिया बयान । first appeared on IBN BHARAT.

]]>
https://ibnbharat.com/archives/131/feed 0
इस शख्स के फोन में है राखी सावंत का ऐसा वीडियो, शर्लिन चोपड़ा का दावा- वो करना चाहता है लीक! https://ibnbharat.com/archives/127 https://ibnbharat.com/archives/127#respond Thu, 07 Sep 2023 08:26:47 +0000 https://ibnbharat.com/2023/09/07/rakhi-sawant-nude-video-in-adil-durrani-khan-phone-wants-to-leak-says-sherlyn-chopra-%e0%a4%87%e0%a4%b8-%e0%a4%b6%e0%a4%96%e0%a5%8d%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ab%e0%a5%8b%e0%a4%a8-%e0%a4%ae/ Image Source : INSTAGRAM राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा। राखी सावंत और उनके पति आदिल दुरानी से जुड़ा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। जब से आदिल जेल से बाहर आए हैं, वो लगातार राखी सावंत पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। राखी भी आदिल पर कई गंभीर आरोप लगाईं और इस सब ... Read more

The post इस शख्स के फोन में है राखी सावंत का ऐसा वीडियो, शर्लिन चोपड़ा का दावा- वो करना चाहता है लीक! first appeared on IBN BHARAT.

]]>

Rakhi sawant, sherlyn chopra- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा।

राखी सावंत और उनके पति आदिल दुरानी से जुड़ा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। जब से आदिल जेल से बाहर आए हैं, वो लगातार राखी सावंत पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। राखी भी आदिल पर कई गंभीर आरोप लगाईं और इस सब के बीच वो मक्का-मदीना चली गईं। अब राखी मक्का-मदीना से लौट आई हैं। राखी ने वापस लौटते ही कई धमाके कर दिए। राखी सावंत पूरी तरह से बदली नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने बाल कटाकर अबाया पहनना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं उनकी दोस्ती शर्लिन चोपड़ा से दोबारा हो गई है। हाल में ही दोनों ने साथ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। 

आदिल के पास है राखी का न्यूड वीडियो

शर्लिन ने पीसी में बताया कि राखी सावंत का न्यूड वीडियो उनके पति आदिल दुरानी के फोन में है। उनका कहना है कि बीते दिनों जब उनकी बोलचाल आदिल से बढ़ी थी तो उनके सामने ये बात आई। शर्लिन ने बताया कि आदिल का फोन उनके हाथ में था और इसी दौरान उन्हें राखी सावंत का आपत्तिजन वीडियो नजर आया। शर्लिन ने बताया कि उन्होंने बोला कि ये वीडियो क्यों है, जिस पर आदिल ने उन्हें जवाब दिया कि ये वीडियो उनका पर्सनल मामला है। शर्लिन ने उन्हें समझाया कि ये लीक हो सकता है, जिसकी वजह से राखी की बदनामी हो सकती है, लेकिन आदिल ने उनकी एक नहीं सुनी। शर्लिन का कहना है कि उनकी मंशा ठीक नहीं है। इसी वजह से उन्होंने आदिल का साथ छोड़ा और राखी से दोबारा दोस्ती की।

  
शर्लिन को बार-बार फोन करते हैं आदिल
हाल में ही शर्लिन ने ये भी कहा था कि राखी सावंत के पति आदिल दुरानी उन्हें बार-बार फोन करते हैं। इतना ही नहीं राखी सावंत के सपोर्ट आदिल के दो दोस्त भी नजर आए, जिन्होंने कहा कि आदिल दुरानी की पहले तीन शादियां और तलाक हुए थे। इतना ही नहीं ये भी बताया कि उसके ऊपर पहले से ही धोखाधड़ी के कई आरोप हैं। इस दौरान राखी सावंत काफी इमोशनल नजर आईं और उन्होंने कहा कि वो अपने जीवन के कई साल बॉलीवुड को दे चुकी हैं। उन्होंने लोगों को हंसाने में अपना काफी वक्त बिताया है। 

राखी ने किया था इस्लाम कबूल
इन दिनों राखी पूरी तरह से इस्लामिक अवतार में नजर आ रही हैं। राखी सावंत का कहना है कि पूरी तरह से इस्लाम धर्म अपना चुकी हैं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी ये बात कई बार दोहराई थी। अब उम्रह के दौरान भी वो पूरी तरह से इस्लामिक कपड़ों में नजर आईं। उनके हालिया वीडियो और तस्वीरों में उन्हें हिजाब और अबाया पहने देखा जा सकता है। राखी का ये अवतार आदिल दुरानी से शादी के बाद भी देखने को मिला था। राखी का दावा है कि उन्होंने आदिल से शादी करने के लिए ही इस्लाम धर्म अपनाया था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Source link

The post इस शख्स के फोन में है राखी सावंत का ऐसा वीडियो, शर्लिन चोपड़ा का दावा- वो करना चाहता है लीक! first appeared on IBN BHARAT.

]]>
https://ibnbharat.com/archives/127/feed 0
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में ₹10,000 के निवेश पर होगी ₹4,490 की कमाई, टैक्स छूट का भी फायदा । https://ibnbharat.com/archives/123 https://ibnbharat.com/archives/123#respond Thu, 07 Sep 2023 08:25:44 +0000 https://ibnbharat.com/2023/09/07/%e0%a4%aa%e0%a5%8b%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%91%e0%a4%ab%e0%a4%bf%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%87%e0%a4%b8-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%80%e0%a4%ae-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82/ Photo:PIXABAY पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम पोस्ट ऑफिस (post office) स्मॉल सेविंग स्कीम्स के लिए सबसे बेहतर प्लेटफॉर्म है। यहां कई तरह की स्कीम्स ऑफर की जाती हैं। इन्हीं में एक खास स्कीम है पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम (आठवां अंक)। इस स्कीम (post office NSC Scheme) में शानदार रिटर्न के साथ-साथ आपको ... Read more

The post पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में ₹10,000 के निवेश पर होगी ₹4,490 की कमाई, टैक्स छूट का भी फायदा । first appeared on IBN BHARAT.

]]>

post office National Savings Certificate (VIII Issue)- India TV Paisa
Photo:PIXABAY पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम

पोस्ट ऑफिस (post office) स्मॉल सेविंग स्कीम्स के लिए सबसे बेहतर प्लेटफॉर्म है। यहां कई तरह की स्कीम्स ऑफर की जाती हैं। इन्हीं में एक खास स्कीम है पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम (आठवां अंक)। इस स्कीम (post office NSC Scheme) में शानदार रिटर्न के साथ-साथ आपको टैक्स छूट का बेनिफिट भी मिलता है। इसमें अकाउंट ओपनिंग भी बेहद आसान है। यह निवेश स्कीम 5 साल के लिए है। एक खास बात इसमें यह भी है कि आपकी निवेश राशि पूरी तरह सुरक्षित भी रहती है। 

कौन खोल सकता है अकाउंट 

पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम (आठवां अंक)स्कीम अकाउंट आप सिंगल,ज्वाइंट या तीन लोग मिलकर भी ओपन करा सकते हैं। अगर कोई 10 साल या इससे ज्यादा उम्र का नाबालिग है तो वह अपने नाम से अकाउंट ओपन करा सकता है। इसमें कम से कम 1000 रुपये से निवेश की शुरुआत होती है। इसके अलावा आप 100 के मल्टीपल में चाहे जितनी मर्जी पैसे निवेश कर सकते हैं। निवेश राशि पर आपको इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80 सी के तहत टैक्स छूट की सुविधा मिलती है। एक और खास बात है कि आप चाहें जितनी संख्या में यह अकाउंट ओपन कराना चाहें, कर सकते हैं।

कितना मिलता है रिटर्न

भारतीय डाक (India Post) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, पोस्ट ऑफिस एनएससी स्कीम (National Savings Certificate (VIII Issue))में फिलहाल 7.7 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है जिसे सालाना आधार पर कैलकुलेट तो किया जाता है लेकिन आखिरी राशि मेच्योरिटी के समय ही दिया जाता है। रिटर्न को ऐसे समझ सकते हैं कि अगर आप 10 हजार रुपये का निवेश करते हैं तो मेच्योरिटी के समय आपको इस पर 4,490 रुपये का रिटर्न मिलता है। यानी कुल 14,490 रुपये आपके पास होते हैं। 

मेच्योरिटी से पहले अकाउंट नहीं होगा क्लोज लेकिन…

ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम (आठवां अंक) अकाउंट मेच्योरिटी से पहले क्लोज नहीं कराया जा सकता है। लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों में इस क्लोज कराया जा सकता है। जैसे अगर अकाउंट होल्डर की मौत हो जाती है, कोर्ट का ऐसा कोई ऑर्डर हो या किसी स्पेसिफिक अधिकारी के पास अकाउंट गिरवी रखनी हो। यही बातें अकाउंट (National Savings Certificate (VIII Issue)) ट्रांसफर पर भी लागू होती हैं।

Latest Business News

Source link

The post पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में ₹10,000 के निवेश पर होगी ₹4,490 की कमाई, टैक्स छूट का भी फायदा । first appeared on IBN BHARAT.

]]>
https://ibnbharat.com/archives/123/feed 0