Follow Us

MP Election ओपिनियन पोल में कांग्रेस को बढ़त, सिंधिया के गढ़ में भाजपा को लग सकता है झटका

भोपाल- आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर ईटीजी का ओपिनियन पोल आया है। ईटीजी ओपिनियन पोल के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में पूर्ण बहुमत से पीछे रह सकती है, जबकि कांग्रेस जादुई संख्या को पार कर सकती है। ओपिनियन पोल के मुताबिक, बीजेपी बहुमत (116) से कम 102-110 सीटें जीत सकती है, जबकि कांग्रेस पार्टी को 118-128 सीटें मिल सकती हैं और वह सरकार बनाने के लिए आधे रास्ते का आंकड़ा पार कर सकती है। वोट शेयर की बात करें तो ओपिनियन पोल के अनुमान के मुताबिक दोनों पार्टियों के बीच फिलहाल कोई बड़ा अंतर देखने को नहीं मिल रहा है।

बीजेपी को कुल वोट शेयर का 41.02 फीसदी मिल सकता है, जबकि कांग्रेस को 40.89 फीसदी, बहजुन समाज पार्टी (बीएसपी) को 1.29 फीसदी और अन्य को 0.43 फीसदी वोट मिल सकता है। एमपी के 38 सीटों वाले महाकौशल क्षेत्र में बीजेपी को 18-22 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस के खाते में 16-20 सीटें आ सकती हैं। 38 सीटों वाले ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की बात करें तो बीजेपी को सिर्फ 4-8 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस इस क्षेत्र में बड़ी जीत हासिल कर सकती है और 26-30 सीटें तक हासिल कर सकती है। यह ज्योतिरादित्य सिंधिया का क्षेत्र है। यहा भाजपा को बड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है। 

36 सीटों वाले मध्य मध्य प्रदेश में बीजेपी को 22-24 सीटें और कांग्रेस को 12-14 सीटें मिल सकती हैं। एमपी के 26 सीटों वाले बुंदेलखंड क्षेत्र में कांग्रेस को 11-13 सीटें मिल सकती हैं जबकि बीजेपी 13-15 सीटें जीत सकती है। 30 सीटों वाले विंध्य क्षेत्र में भगवा पार्टी मजबूत होकर सामने आ सकती है और उसे 19-21 सीटें तक मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस 8-10 सीटें जीत सकती है। 66 सीटों वाले मालवा क्षेत्र में बीजेपी को 20-24 सीटें और कांग्रेस को 41-45 सीटें मिल सकती हैं। पिछले चुनाव 2018 में बीजेपी को 109 सीटों पर जीत मिली थी, हालांकि बाद में कांग्रेस के बागी विधायकों के सहयोग से मध्य प्रदेश में दोबारा सरकार बनाने में कामयाब रही है। 

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

Read More