देवरिया – जिले में तैनात 15 इंस्पेक्टरों का तबादला गैरजनपद के लिए हो गया है। इसमें 13 इंस्पेक्टरों का तबादला गोरखपुर परिक्षेत्र के लिए हुआ है। वहीं रुद्रपुर के कोतवाल और वीआईपी सेल के प्रभारी का तबादला देवीपाटन परिश्रेत्र के लिए हुआ है। गोरखपुर डीआईजी रेंज में तैनात 13 इंस्पेक्टरों को जिले में तैनाती दी गई है।
एडीजी अखिल कुमार ने जिले के रुद्रपुर कोतवाली में तैनात नवीन कुमार सिंह और वीआईपी सेल के प्रभारी मृत्युजंय सिंह का देवीपाटन परिक्षेत्र में तबादला किया गया है। वहीं डीआईजी जे रविन्द्र गौड़ ने परिश्रेत्र में तैनात 37 इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। जिसमें देवरिया जिले के थाने, प्रकोष्ठो और लाइन में तैनात 13 इंस्पेक्टरों को दूसरे जिले में तबादला किया गया है। दूसरे जिले में तैनात 13 इंस्पेक्टरों को देवरिया जिले में तैनाती दी गई है। जिसमें प्रभारी निरीक्षक प्रभुदयाल सिंह,नवीन कुमार मिश्रा,श्रीप्रकाश ,बृजेश कुमार मिश्रा,अनिल कुमार पाण्डेय ,लालजी यादव,भाटपाररानी के थानेदार तेज जगन्नाथ सिंह को गोरखपुर जिला में तबादला किया गया है। वहीं अजय कुमार सिंह,मुकेश कुमार मिश्र,जयराम यादव को महराजगंज, गौरीबाजार के थानेदार राजू सिंह, कु. प्रियंका मिश्रा,अवधेश कुमार उपाध्याय को कुशीनगर जिले में तैनात किया गया है।
गोरखपुर में तैनात इंस्पेक्टर सोहनलाल, विनोद प्रकाश अग्निहोत्री,चन्द्रिका प्रसाद जैसल, जयनारायण शुक्ल, उदय शंकर कुशवाहा, कल्याण सिंह सागर, दिलीप कुमार पाण्डेय , राकेश सिंह को देवरिया में तैनात किया गया है। कुशीनगर में तैनात दुर्गेश कुमार सिंह,रामनरायण दूबे, चर्तुभुज दूबे और कुशीनगर जिले में तैनात इंस्पेक्टर विरेन्द्र यादव, अरविन्द कुमार यादव को देवरिया भेजा गया है।