29 सितंबर से पतृ पक्ष शुरू हो गए हैं। पितृ पक्ष में अपने पूर्वजों का श्राद्ध व तर्पण किया जाता है। लेकिन कई बार कुछ कारणों से पितृ दोष लग जाता है। वहीं पितृ दोष मिलने पर कुछ इस तरह के संकेत मिलते हैं।
पितरों के आशीर्वाद से परिवार में सुख-शान्ति बनी रहती है। लेकिन पूर्वजों के नाराज होने पर कई पीढ़ियों तक पितृ दोष का कष्ट झेलना पड़ता है। पितृ दोष से छुटकारा पाने के लिए कुछ उपाय किए जा सकते हैं, जिससे आपके घर में खुशियां आ सकती हैं।
पितृ दोष होने पर मिलते हैं ऐसे संकेत
अगर आपकी कुण्डली में पितृ दोष है, तो आपको कई सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। अक्सर बनने वाले काम भी बिगड़ जाते हैं और बिजनेस या नौकरी में रूकावटें आने लगती हैं।
दांपत्य जीवन में आती हैं ऐसी समस्याएं
घर में पितृ दोष होने पर दंपत्ति को संतान सुख नहीं मिलता है। या फिर दंपत्ति की पैदा हुई संतान मंदबुद्धि, विकलांग आदि होती है। कई बार तो पैदा हुई संतान की तुरंत ही मृत्यु हो जाती है। इससे पता चलता है कि घर में पितृ दोष लगा हुआ है।
इन परेशानियों का करना पड़ता है सामना
पितृ दोष लगने पर घर में किसी न किसी कारण से लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं। घर में रह रहे लोगों में कोई न कोई बीमार बना रहता है। दुर्घटनायें भी होती रहती हैं। इन बातों से पता चलता है कि घर में पितृ दोष लगा है।
जानिए पितृ दोष से बचने के उपाय
यदि कुडंली में पितृ दोष हो, तो पितरों की फोटो को दक्षिण दिशा में लगानी चाहिए और उनपर माला चढ़ाकर स्मरण करना चाहिए। दोपहर के समय पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाना चाहिए। इसके साथ ही फूल, अक्षत, दूध, गंगाजल के साथ काले तिल चढ़ाकर पितरों का स्मरण करना चाहिए। प्रतिदिन शाम के समय दक्षिण दिशा में दीपक जलाना चाहिए। अगर आप रोज दीपक नहीं जला सकते, तो पितृपक्ष के दौरान रोजाना जलाएं। गरीब कन्याओं का विवाह कराने से और किसी के विवाह में मदद करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है।