Follow Us

देवरिया में बेरहमी से महिला की गला काट कर हत्या,बैग मे मिले कटे पैर


देवरिया- जिले के बरहज विधानसभा क्षेत्र के भलुअनी थाना क्षेत्र में बेरहमी से महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला की हत्या कर शव को गद्दे में लपेटकर और पैरों को काटकर बैग में भरकर भलुअनी थानाक्षेत्र के जोगिया गांव स्थित पुलिया के पास फेंक दिया। क्षत-विक्षत शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मदनपुर और भलुअनी पुलिस हत्या की जांच में जुटी है। महिला की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।

शनिवार की सुबह लोगों ने बेलडाड़ कठिनईया मार्ग पर मुंडेरा गांव के पुलिया के पास गद्दा और बैग बिखरा देखा। दुर्गंध आने पर इसकी सूचना भलुअनी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची भलुअनी पुलिस गद्दे की जांच की तो उसमें एक महिला का शव लिपटा मिला।वहीं महिला का कटा दोनों पैर बैग में पैक किया हुआ पाया गया। शव से दुर्गंध उठ रहा था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है की दो-तीन दिन पूर्व हत्या कर शव को छिपाने की नीयत से लाकर यहां फेंक दिया गया था।

शव को जिस तरह गद्दे, चादर और बैग में पैक कर फेंका गया है। इससे प्रतीत होता है कि हत्यारों ने बेरहमी से कत्ल किया है। महिला के शरीर पर सिर्फ अंतःवस्त्र ही बचे थे। जिससे कई तरह की चर्चाएं है। महानगरों की स्टाइल में पहली बार ग्रामीण इलाके में इस तरह से मिले शव को देख लोगों में सनसनी है। पुलिस की जांच के बाद ही महिला की हत्या का राज खुल सकेगा और निर्मम हत्या करने वाले चेहरे सामने आ सकेंगे।



अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर ने बताया कि एक महिला का अज्ञात शव मिला है। जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। शव की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और तथ्य सामने आएंगे। इसका खुलासा जल्द किया जाएगा।

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

Read More