देवरिया – एसपी संकल्प शर्मा ने कार्य में लापरवाही बरतने पर एकौना थानेदार और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही महिला थाने की प्रभारी निरीक्षक अर्चना सिंह को एकौना का थाने की कमान सौंपी है।
एसपी ने विवादित भूमि पर एक पक्ष द्वारा कब्जा करने पर कार्रवाई नहीं करने वाले एकौना के थानेदार संदीप सिंह को निलंबित कर दिया है। वही युवती के अपहरण के बाद लोकेशन मिलने पर कार्रवाई न करने वाले चौकी इंचार्ज को भी सस्पेंड किया गया है।
एकौना थाना क्षेत्र में एक गांव में विवादित भूमि पर एक पक्ष द्वारा कब्जा किया जा रहा था। दूसरे पक्ष ने इसकी सूचना थानेदार को दिया, लेकिन उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं किया। पीड़ित पक्ष ने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक समेत आलाधिकारियों को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने गुरुवार की देर रात एकौना के थानेदार संदीप सिंह को निलंबित कर दिया। वहीं महिला थाने की प्रभारी निरीक्षक अर्चना सिंह को एकौना का थानेदार बनाया है। उधर सदर कोतवाली के सिविल लाइन व जेल रोड पुलिस चौकी के प्रभारी गोपाल प्रसाद राजभर एक युवती के अपहरण के मामले की विवेचना कर रहे हैं । मामले में युवती का लोकेशन मिलने के बाद भी उन्होंने उसकी बारामदगी के लिए कोई कार्रवाई नहीं की। लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी ने चौकी इंचार्ज को भी निलंबित कर दिया ।