Follow Us

कांग्रेसनेत्री समेत 5 पर हत्या के प्रयास और धोखाधड़ी का दर्ज हुआ मुकदमा

देवरिया- 17 लाख रुपए लेने के बाद भी जालसाजों ने महिला को भूमि का नहीं बेचा। महिला ने अपना रुपया मांगा तो हमलावरों ने रस्सी से गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की। पीड़िता की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस नेत्री, उसके पति समेत पांच लोगों पर बलवा , मारपीट, हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

शहर के परशुराम चौराहा की रहने वाली माला शुक्ला पत्नी स्वर्गीय अतुल शुक्ला ने सदर कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि शहर के सोंदा की रहने वाली कांग्रेस नेत्री शोभा यादव पत्नी उमाशंकर यादव ने पिछले साल एक जमीन बैनामा कराने के लिए उसने परसिया मिस्कारी के रहने वाले दिनेश प्रसाद से मुलाकात कराई। उनके कहने पर जमीन बैनामा के लिए 17 लाख रुपए अलग-अलग तारीख में बैंक खाते में जमा कराया गया। रुपए लेने के बाद जमीन बैनामा करने से वह लोग आनाकानी करने लगे । इस पर पीड़िता को पता चला कि उस भूमि को उन लोगों ने बेच दिया है। इस पर वह अपना पैसा वापस मांगने लगी तो जालसाज पैसे देने के लिए डेट देने लगे। काफी भाग दौड़ के बाद भी पैसा नहीं मिला तो माला शुक्ला 28 जुलाई 2023 को उनके घर गई , जहां पर पहले से मौजूद कुछ लोगों ने माला शुक्ला को मारने पीटने लगे। विरोध करने पर हमलावरों ने महिला के गले को रस्सी से दबाकर हत्या करने की कोशिश करने लगे। महिला के साथ गए लोगों ने बचाया। पीड़िता की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने उमाशंकर यादव, कांग्रेस नेत्री शोभा यादव पत्नी उमाशंकर यादव निवासी सोंदा थाना सदर कोतवाली, दिनेश प्रसाद पुत्र तिलकधारी निवासी परासिया मिशकारी थाना सदर कोतवाली और दो अज्ञात के विरुद्ध धारा 147, 323, 504, 506, 307, 419, 420, 468 और 468 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

Read More