Follow Us

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत रेल यात्रियों को दिया गया डस्टबिन


देवरिया – सदर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत स्वच्छ प्रसाधन और पर्यावरण के रुप में मनाया गया। जिसमें यात्रियों को डस्टबिन दिया गया। इसके साथ ही उन्हें सफाई के प्रति जागरूक करते हुए शपथ दिलाई गई।
सदर रेलवे स्टेशन पर सफाई कर्मचारियों ने सफाई के प्रति लोगों को जागृत करते हुए प्लास्टिक के बढ़ते दुष्प्रभाव के बारे मे बताया। इस दौरान स्टेशन की सफ़ाई कराई गई और पैसेंजर को जागरुक करते हुए स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई। आरपीएफ इंस्पेक्टर आस मोहम्मद ने कहा कि प्लास्टिक के कारण कैंसर जैसे गंभीर बीमारी होती है। इसलिए स्टेशन परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर रखें ट्रेन में यात्रा के दौरान भी डस्टबिन का उपयोग करना बहुत जरूरी है। स्टेशन पर लगे हुए कलरफुल डस्टबिन का उपयोग करें। गीला कचरा हरे एवं सूखा कचरा नीले डस्टबिन में डाले। सिंगल यूज प्लास्टिक की जगह कपड़े के बने थैले का उपयोग करें। इस दौरान डॉक्टर अभिषेक कुमार, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक संजय यादव, स्टेशन अधीक्षक इमामुद्दीन अंसारी,  विजय ठाकुर आदि मौजूद रहे।

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

Read More