Follow Us

टेंडर मैनेज कर पीडब्लूडी को लगा रहे लाखों का चूना

देवरिया – पीडब्लूडी में कुछ अधिकारीयों द्वारा ठेकेदारों से मिलीभगत कर टेंडर मैनेज कर के विभाग को लाखों का चूना लगाने का खेल खेला जा रहा है। पीडब्लूडी में पिछले दिनों 25 पैसा से लेकर एक रुपये के अंतर में ही टेंडर हुए है। जिससे विभाग को लाखों रुपये का घाटा हुआ है। खुली स्पर्धा होने पर पांच से 30 प्रतिशत तक कम रेट पर टेंडर खुलता रहा है। अब इस बात की चर्चा तेज है कि टेंडर मैनेज के खेल के चलते ऐसा हो रहा है।

जिले में सड़क और पुल के निर्माण और देख देख का कार्य पीडब्लूडी विभाग करता है। जिले में निर्माण खंड और प्रांतीय खंड जिले की सड़कों की देख रेख करता है। प्रत्येक वर्ष सैकड़ो किलोमीटर सड़कों का मरम्मत कराता है। इसके साथ गड्ढायुक्त सड़कों को ठीक कराने के साथ नई सड़कों को बनवाने का कार्य करता है। विभाग सड़कों के निर्माण कार्य और मरम्मत कार्य के लिए टेंडर निकलता है। टेंडर को खुली स्पर्धा से पीडब्लूडी विभाग को फायदा होता है। जिसमें एक वर्क के टेंडर पर कई ठेकेदार आवेदन करते हैं। जिसमें सबसे कम रेट वाले को कार्य मिलता है। खुली स्पर्धा में विभाग द्वारा निर्धारित सड़क के कार्य के लिए राशि में से 5 से 30 प्रतिशत कम पर होता है। जिससे विभाग को एक सड़क पर ही लाखों रुपये का बचत होता है।

विभाग के आलाधिकारियों ने पिछले कुछ समय से कम रेट पर टेंडर होने पर उतना बजट ही उपलब्ध कराया जाता है। यह देख कुछ अधिकारियों ने इसका तोड़ निकाल ठेकेदारों से मिलीभगत कर टेंडर मैनेज का खेल शुरू कर दिया है। पिछले दिनों पीडब्लूडी विभाग में हुए टेंडर में आठ निविदा में अंतर 25 से एक रुपये के बीच था। जिसमें मात्र दो दो ठेकेदारों ने निविदा डाला था।  वहीं भलुअनी की एक सड़क ओपन टेंडर होने पर 25 लाख के कार्य को 18 लाख में ही हो गया। 

इस मामले पर पीडब्लूडी देवरिया के एसई डीके अहिरवार ने बताया कि विभाग में सड़क निर्माण की निविदा पूरी पारदर्शिता से किया जाता है। पिछले दिनों एक रुपये से कम रेट के अंतर से ठेका संयोगवश हो गया है। कुछ ठेकेदार ऐसा आरोप लगा रहे हैं। इसके बारे में आलाधिकारियों को जानकारी दी गई है। निर्धारित दर से कम रेट पर ठेका होने पर विभाग को फायदा होता है।

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

Read More