देवरिया- महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड के ऊपर मंगलवार को एक व्यक्ति ने ईट से जान लेवा हमला कर दिया। होमगार्ड सिर पर ईट को रोका तो हांथ जख्मी हो गया। होमगार्ड ने किसी तरह अपनी जान बचा करआस पास के लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड सीटू पाठक अपनी ड्यूटी कर रहे थे । उनकी ड्यूटी ओपीडी में लगी थी। मंगलवार को वह ओपीडी में लोगों की लाइन लगवा रहे थे। इसी बीच एक व्यक्ति को लाइन में लगने की बात नागवार लगा। वह बाहर गया और वहां से एक ईट लेकर आया और सिटू पर प्रहार कर दिया । होमगार्ड ने ईट से बचने के लिए हांथ ऊपर किया तो उस पर लग गया। जिससे उसका हाथ जख्मी हो गया। उपस्थित लोगों ने उसे पकड़ लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को पकड़ कर अपने साथ ले गई।