Follow Us

दुष्कर्म के आरोपी को सहजनवा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार

गोरखपुर।
सहजनवा इलाके के रानूखोर गांव में आमी नदी के किनारे आजमगढ़ जिले की एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि घर से नाराज होकर निकली युवती की मदद करने के बहाने युवक ने घटना को अंजाम दिया है। शुक्रवार की सुबह चार बजे पास के गांव में जाकर युवती ने घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस और परिजनों को जानकारी दी गई। युवती के चेहरे व शरीर पर चोट लगने के कारण उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात पर दुष्कर्म का केस दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगी थी।।
रविवार की सुबह तड़के सहजनवा पुलिस व एस ओ जी की टीम ने गीडा सेक्टर 26 में मुठभेड़ के दौरान दुष्कर्म के आरोपी के पैर में गोली लगी है। आरोपी को सहजनवा सीएचसी में भर्ती कराया गया ,जहां से उसे बी आर डी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है ।जहां पर उसका इलाज चल रहा है ।आरोपी की पहचान ताहिर अली पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी मोती नगर खलीलाबाद के रूप में हुई ।

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

Read More