देवरिया। देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र में
गेहूं के जल रहे डंठल से उड़ी चिंगारी ने बुधवार को गौरीबाजार के पथरहट में तबाही मचा दी। एक रिहायशी छप्पर में आग लगने से उसमें सो रही बुजुर्ग महिला जिंदा जल गई जबकि आग बुझाने की कोशिश में उसकी बहू व पौत्र झुलस गए। एक गाय व 8 बकरियां भी जल कर मर गईं। घटना की सूचना पाकर डीएम और एसपी ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली।
गौरीबाजार थाना क्षेत्र स्थित पथरहट गांव के कुछ लोगों के खेतों में बुधवार को दोपहर बाद एक बजे गांव गेहूं के डंठल में आग पकड़ ली। तेज हवाओं के कारण आग की लपटें दूर-दूर तक जा रही थीं। घबराए ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। हालांकि तेज हवाओं की वजह से वे सफल नहीं हो पाए और आग गांव तक पहुंच गई। स्व. वासुदेव के पुत्र मुख्तार गोड़ की रिहायशी छप्पर में आग पकड़ ली। छप्पर धू-धू कर जलने लगी।
छप्पर में सो रही स्व. वासुदेव की पत्नी गुलाबी देवी (75) निकल कर भाग नहीं पाई। वह जिंदा जल गई। आग बुझाने की कोशिश में मुख्तार की पत्नी रुमाली देवी(60) व रामनाथ का पुत्र संदीप (19) बुरी तरह झुलस गए। आग की लपटों ने बगल में छप्पर को भी अपने आगोश में ले लिया। उसमें बंधी एक गाय व 8 बकरियां जलकर मर गईं। आग लगने की सूचना पाकर डीएम अखंड प्रताप सिंह, एसपी संकल्प शर्मा व एसडीएम विपिन द्विवेदी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पीड़ित परिवार से बातचीत कर घटना की जानकारी ली।