Follow Us

चार पर लूट व मारपीट का केस दर्ज

देवरिया। कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने एक नामजद समेत चार के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के देवरिया उर्फ शामपुर गांव निवासी नुरुलहोदा खान पुत्र स्व फकरे आलम खान ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि उसकी पत्नी परवीन ने अपने नाम से  16 दिसम्बर 2022 को आराजी संख्या 107 मि. रकबा 0.012 हे.टे. जमीन का बैनामा अपनी माता मो निबुननिसा से लिया। उक्त बैनामा का दाखिल खारिज में सहनवाज खां पुत्र मोहीबुल्ला खान हमारे ही गांव का है उसने  आपत्ति कर वाद दाखिल की है।  उसी बात से शहनवाज हम प्रार्थी से रंजिश रखता है। वह  7 फरवरी को समय लगभग 11.30 बजे दिन में दाखिल खारिज की तारीख तहसीलदार सलेमपुर के न्यायालय में थी। वह भी अपने मुकदमे की पैरवी  में तहसील सलेमपुर कोर्ट में गया था। उसी समय सहनवाज पुत्र महीबुल्लाह व 3-4 लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। वही एक रुपये भी पाकेट से जबर्दस्ती निकाल लिया। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर गांव के  पुलिस ने सहनवाज पुत्र महीबुल्लाह व चार लोग नाम पता अज्ञात के खिलाफ लूट समेत मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

Read More