Follow Us

सुनसान घर को चोरों ने खंगाला

तरकुलवा। तरकुलवा थाना क्षेत्र के कंचनपुर ग्राम सभा अंतर्गत भगोना टोले पर एक सुनसान मकान को अज्ञात चोरों ने खंगाल डाला। परिजन जब एक सप्ताह बाद जब दवा करा कर वापस आए तो घर का नजारा देख आवक रह गए।  घर मे रखा सारा सामान उठा ले गए थे।परिजन 112 को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर वापस लौट आयी।
भगोना टोला निवासी परदेसी पाल  गाँव से हटकर सड़क के किनारे मकान बनवा कर रहते हैं। एक सप्ताह पहले उनको फ़ालिस मार दिया था। पत्नी उन को इलाज कराने के लिए गोरखपुर लेकर चली गई थीं।  घर पर कोई नहीं था। एक सप्ताह के बाद पति-पत्नी जब घर वापस आए तो घर का नजारा देख दंग रह गए। अंदर जाकर देखा तो चोर छत के रास्ते अन्दर घर में घुसकर  रखा इनवर्टर बैट्री कूलर पंखा तथा अलमारी में रखा 8 जेवर चुरा ले गए थे। घटना की सूचना पीड़ित ने 112 नंबर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन किया।

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

Read More