देवरिया। छत पर सोने को लेकर हुए विवाद में पट्टीदारों ने एक महिला और उसके पति को लाठी, डंडे से मारकर सिर फोड़ दिया। इस हमले दोनों को गंभीर चोटें आई और उनका मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। इस मामले में दंपत्ति के बेटे की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने जानलेवा हमला समेत पांच के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर निवासी अंकित कुशवाहा ने तहरीर दिया कि उसके पिता उमेश कुशवाहा व माता कुसुम देवी को उनके पट्टीदार ने परिजनों के साथ मिलकर छत पर सोने को लेकर हुए विवाद में 24 अप्रैल की रात आठ बजे कुदाल, लाठी,डंडा से हमला कर दिया। इसमें उसके माता, पिता का सिर फट गया और मारकर अधमरा कर दिया गया। दोनों को बेहोशी की हालत में ग्रामीणों के सहयोग से मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। हालांकि दोनों अभी खतरे से बाहर नहीं हैं। वहीं हमला करने वाले जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने विजयी कुशवाहा, प्रमिला कुशवाहा, रोहित, मोहित, रानी कुशवाहा के खिलाफ धारा-147, 323, 307, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।