देवरिया। पुलिस ने सोमवार को भठवा तिवारी मोड़ के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने उसके विरुद्ध केस दर्ज कर ली है।
खामपार थाना क्षेत्र के भठवा तिवारी मोड़ के समीप से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से तमंचा व एक कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान उसकी पहचान थाना क्षेत्र के बखरी निवासी रियासत पुत्र वजीर मुहम्मद के रूप में हुआ है। जांच पड़ताल में पता चला है कि उसके विरुद्ध भटनी थाना में गैंगेस्टर व गोवध अधिनियम सहित अन्य धारा में केस दर्ज है। पुलिस पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी, देवेन्द्र प्रताप, प्रियांशु दूबे, कां सौरभ सिंह, उपेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।