देवरिया। ससुरालियों की प्रताड़ना की शिकार महिला को उसके पिता ने देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। इलाज के दौरान चिकित्सकों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इसी बीच मेडिकल कॉलेज की कुछ महिला दलाल उसको बाहर दिखाने की बात कहकर अपने साथ लेकर चली गई। इसी बीच महिला की स्थिति गंभीर हो गई तो उसे डीएम आवास के पास सड़क पर ही छोड़ कर फरार हो गईं। इसके बाद बीच सड़क पर उसके पिता रोने लगे। यह देख वहां पहुंचे लोगों ने महिला को मेडिकल कॉलेज भेजवाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया गया।
बलिया जिले के शाहपुर केलम गांव के रहने वाले मन्नू ने अपनी बेटी की शादी रीमा (35) की शादी कुछ वर्ष पूर्व देवरिया जिले के गोरया मिश्र में किया था। दो दिनों पूर्व रीमा के ससुराल वालों ने किसी बात को लेकर उसके साथ मारपीट किया था। जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई थी। ससुराली उसका इलाज नहीं करा रहे थे, जिससे उसकी तबीयत और खराब होती जा रही थी। इसी बीच सोमवार को किसी ने इसकी जानकारी रीमा के पिता मन्नू को मोबाइल से दिया। मन्नू मंगलवार को बेटी के घर पहुंचे और बेटी की स्थिति गंभीर देख कर प्राइवेट वाहन से लेकर उसे जिला अस्पताल पहुंचे। देवरिया मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के इलाज के बाद भी उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ तो चिकित्स ने महिला को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। महिला के पिता ने गोरखपुर ले जाने के लिए डायल 108 को फोन किया और गाड़ी का इंतजार करने लगे। उधर रीमा दर्द से कराह रही थी। रीमा को कराहते देख कर कुछ महिला दलाल पहुंच गई और उसके पिता को मेडिकल के डॉक्टर से प्राइवेट में दिखाने की बात कहते हुए झांसे में ले लिया। इसके बाद महिला दलाल ई- रिक्शा से मरीज और उसके पिता को लेकर प्राइवेट अस्पताल में ले जा रही थी। डीएम आवास के पास पहुंचने पर महिला बेहोश हो गई, यह देख महिला दलाल ने ई-रिक्शा से मरीज को उतार कर सड़क किनारे लेटा दिया और खुद फरार हो गईं। बेटी को देख कर मन्नू रोने लगे, यह देख वहां मौजूद लोग एकत्र हो गए। मरीज की श्वांस चलता देख लोगों ने 108 एम्बुलेंस को फोन कर दिया। लोगों के सहयोग से मन्नू महिला को लेकर देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार को शुरु किया। इसके बाद 108 एम्बुलेंस से महिला को बीआरडी पीजी कॉलेज गोरखपुर भेजवाया गया।