Follow Us

सड़क सुरक्षा के प्रति वाहन चालकों को एआरटीओ ने किया जागरूक

देवरिया। जिले में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा में उप संभागीय विभाग द्वारा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। भटवलिया चौराहे पर वाहन चालकों को यातायाम नियमों के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही एआरटीओ ने टैक्सी स्टैंड पर मौजूद चालकों को यातायात नियमों का शपथ दिलाया।
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा दिनांक 22 अप्रैल से 4 मई तक मनाया जाएगा। इसके लिए विभाग द्वारा जिले में जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत सोमवार को एआरटीओ  ने शहर के चौक चौराहों पर वाहनों से लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरुक किया। इसके साथ ही देर शाम को शहर के भटवलिया टैक्सी स्टैंड पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आशुतोष शुक्ला कर्मचारियों के साथ पहुंचे। जहां पर टेंपो, टैक्सी के चालक, क्लीनर तथा यात्रियों के बीच सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दिया गया। उन्हें सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करने के साथ ही दूसरे को इसके लिए प्रेरित करने का आवाह्न किया। एआरटीओ ने कहा कि सड़क पर चलते समय  यातायात नियमों के पालन से होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। इसके बाद स्टैंड पर मौजूद चालक, क्लीनर और लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। इस दौरान यात्री करअधिकारी अनिल तिवारी, प्रवर्तन लिपिक लक्ष्मी शंकर मिश्रा, प्रवर्तन सिपाही श्रीराम सिंह तथा अन्य प्रवर्तन कर्मी एवं विभाग के लोग कर्मचारी मौजूद रहे।

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

Read More