देवरिया। रुद्रपुर और एकौना पुलिस ने मंगलवार को अलग अलग स्थानों से एक हिस्ट्रीशीटर समेत दो बदमाशों को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों बदमाशों को अलग अलग मुकदमों में चालान कर दिया।
रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी बीच मुखबिर ने सूचना दिया कि एक हिस्ट्रीशीटर अवैध असलहे के साथ अपराध करने की योजना बना रहा है। इस पर रुद्रपुर पुलिस ने करियहवा पुल के पास घेराबंदी कर बदमाश को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक तमंचा 12 बोर व एक 12 बोर जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम गोलू निषाद पुत्र सत्यवान निषाद निवासी जंगल पिपरा कोतवाली रुद्रपुर बताया। उसके विरुद्ध गोरखपुर और रुद्रपुर में कई मुकदमें दर्ज है। जिसमें रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 372/16 धारा 41,411 आईपीसी, मुकदमा अपराध संख्या 135/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मुकदमा अपराध संख्या 189/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रूद्रपुर और गोरखपुर के खोराबार थाने में मुकदमा अपराध संख्या 799/16 धारा 379 आईपीसी दर्ज है। उधर एकौना पुलिस ने भी नारायनपुर चौराहा के पास से एक युवक को अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना नाम भीम यादव पुत्र पारसनाथ यादव निवासी संचौली पटवनिया थाना एकौना जिला देवरिया बताया। उसके पास से भी एक अवैध असलहा बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों का मेडिकल कराने के बाद चालान कर दिया।