देवररिया। गाजियाबाद जिले के एक युवक का शादी कराने के बाद उसका अपहरण कर लिया। सूचना पर पुलिस हरकत में आई तो कुछ घंटे में ही दुल्हा बरामद हो गया। दुल्हे की तहरीर पर खुखुन्दू पुलिस ने एक नामजद और तीन अज्ञात के विरुद्ध लूट और अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दिया। पुलिस ने बुधवार को कतरारी चौराहे से चारों अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद चारों का चालान कर दिया।
गाजियाबाद जिले के नेवाड़ी थाना क्षेत्र के मोदीनगर फिरोजपुर के रहने वाले मुकेश त्यागी उर्फ पिंटू ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनके भाई कपिल त्यागी की शादी के लिए लखनऊ के एक व्यक्ति से सम्पर्क हुआ। उसने देवरिया जिले के गोविन्द गोड़ से बात कराया। गोविन्द ने कपिल की शादी के लिए सलेमपुर बुलाया। मुकेश अपने भाई समेत तीन लोगों के साथ सोमवार पहुंचा। मंगलवार को गोविन्द कुछ लोगों के साथ एक युवती लेकर सलेमपुर स्टेशन पहुंचा। एक मंदिर में शादी करने के बाद दुल्हा, दुल्हन और उसके परिवार के सदस्य एक चार पहिया वाहन से गाजियाबाद के लिए निकले। अभी वे लोग देवरिया-सलमेपुर मार्ग के भरथुआ चौराहे पर पहुंचे थे कि पीछे से एक चार पहिया वाहन ने ओवरटेक करके वाहन सवार लोगों ने उन्हे रोक लिया। वे जबरन दुल्हा, दुल्हन को अपनी गाड़ी में बैठाकर देवरिया की तरफ फरार हो गए। अपहरण करने वालों ने दुल्हे के मोबाइल से फोन कर उसके परिजनों से पहले एक लाख तथा बाद में 50 हजार रूपये की मांग की। अपहर्ताओं ने उन्हें पैसा लेकर देवरिया बाईपास रोड पर बुलाया। दुल्हे का भाई अन्य लोगों के साथ खुखुन्दू थाने पहुंच कर दुल्हे और दुल्हन के अपहरण की सूचना दी। दुल्हा- दुल्हन के अपहरण की जानकारी मिलते ही थाने में हड़कंप मच गया। पुलिस मोबाइल को सर्विलांस पर लगाकर अपहण करने वालों का पता लगाने में जुट गयी। शाम को पुलिस ने दुल्हे को बरामद कर दिया। अपहरणकर्ताओं ने दुल्हे के पाकेट में रखा 25 हजार रूपया भी निकाल लिया था।
पूछताछ के बाद पुलिस ने मुकेश की तहरीर पर गोविन्द गौड़ पुत्र छोटेलाल गौड़ निवासी परसिया अहिर थाना सदर कोतवाली और तीन अज्ञात के विरुद्ध अपहरण और लूट का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस अभियुक्तों की तलाश में लगी हुई थी इसी बीच जानकारी मिली कि चारों आरोपी बाहर भागने वाले है। पुलिस ने सुरौली थाना क्षेत्र के कतरारी गांव के समीप घेराबंदी कर एक चार पहिया वाहन से चार युवकों को दबोच लिया। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों से पूछताछ किया तो उन्होंने अपना नाम गोविन्द गौड़ पुत्र छोटेलाल गौड़ निवासी परसिया अहिर थाना सदर कोतवाली, रामप्रवेश राजभर पुत्र रामदरश राजभर लिवासी हरैया, धनेश कुमार गौड़ पुत्र बृजभान गौड़ थाना परसिया अहिर और बबलू मद्धेशिया पुत्र रामबहार मद्धेशिया निवासी रामनाथ देवरिया बताया। पुलिस ने चारों को मेडिकल कराने के बाद चालान कर दिया।