देवरिया। शहर के स्टेशन रोड पर बुधवार की दोपहर में पहुंचे मनबढ़ों ने दुकानदारों को बाहर निकाल चार दुकानों में ताला लगा दिया। इसके बाद वहां हंगामा होने लगा। सूचना पर पहुंची रेलवे चौकी पुलिस तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दुकानदारों का किराएदारी का विवाद न्यायालय में चल रहा है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड पर एक मकान में चार दुकानदार पिछले काफी समय से दुकान किए हुए है। दुकान की किराएदारी को लेकर मकान मालिक से विवाद चलता है। मामला बढ़ने पर दुकानदारों ने न्यायालय में मुकदमा कर दिया। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। बुधवार की दोपहर करीब दो दर्जन युवक बाइक से स्टेशन रोड पर पहुंचे और दुकानदारों को बाहर निकाल दुकान में ताला जड़ दिया। अशोक चौरसिया की दुकान पर उनका बेटा बैठा हुआ था। उसने दुकान से निकलने से मना किया तो कुछ युवक उसे जबरदस्ती दुकान से बाहर निकाल कर काउंटर को बाहर फेंक दिया।
इसके बाद उसकी दुकान में भी ताला लगा दिया। यह देख दुकानदार हंगामा करने लगे। देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। इसी बीच किसी ने रेलवे पुलिस चौकी के प्रभारी को इसके बारे में सूचना दिया।
पुलिस को आता देख मनबढ़ भागने लगे। चौकी इंचार्ज ने दुकान में तालाबंदी करने वाले तीन युवकों को दौड़ा कर पकड़ लिया और कोतवाली ले गए। इस मामले में कोतवाल वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि किराएदारी का विवाद है। मामला जानकारी में है। इसकी जांच कराकर कार्रवाई किया जाएगा।