देवरिया। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मंगलवार को सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित एक दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय चेरो, उच्च प्राथमिक विद्यालय चकरा गोसाई, उच्च प्राथमिक विद्यालय करौती, प्राथमिक विद्यालय बरठा लाला, जूनियर हाई स्कूल परसिया अली, प्राथमिक विद्यालय बगहा, प्राथमिक विद्यालय पिपरा पाठक, उच्च प्राथमिक विद्यालय रोहनिया पिपरा, प्राथमिक विद्यालय पिपरा मिश्र, कंपोजिट विद्यालय कुंडौली, प्राथमिक विद्यालय बभनियांव, प्राथमिक विद्यालय पिपरा बांध, प्राथमिक विद्यालय बगही सहित लगभग 15 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप न्यूनतम सुनिश्चित सुविधा उपलब्ध कराई जाए। मतदाताओं को मतदान के दिन एक जून को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर निश्चित संख्या में मतदान कार्मिक एवं सुरक्षा कर्मी भी तैनात होंगे। मतदान केंद्र पर आने वाले सभी लोग अच्छा अनुभव साथ लेकर के जाएं यह सुनिश्चित किया जाए। रैंप, शौचालय, पेयजल, पंखा, प्रकाश व्यवस्था, चार्जिंग पॉइंट, फर्नीचर इत्यादि के विषय में जानकारी प्राप्त की। डीएम ने प्रधानों को पत्र सौंपकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का भी अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि एक जून की संभावित गर्मी के दृष्टिगत सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं की जाए। इस दौरान एसडीएम सलेमपुर गिरीश कुमार झा, सीओ आदित्य गौतम, बीएसए शालिनी श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।