देवरिया। लोक सभा चुनाव के पहले चरण में जिले की पुलिस पीलीभीत में चुनाव कराएगी। मंगलवार को रोडवेज की 10 बसों से 420 पुलिसकर्मी पीलीभीत के लिए रवाना हो गए। उनके साथ ही तीन वाहनों में मेस का सामान भी गया है।
पहले चरण में पीलीभीत जिले में चुनाव होगा। इसके लिए जिले के थानों और लाइन में तैनात 28 दरोगा और 392 हेडकांस्टेबल व सिपाही की ड्यूटी लगी है। पहले चरण में पीलीभीत जिले में लोक सभा चुनाव के लिए मंगलवार की सुबह पुलिस लाइन स्थित चुनाव कार्यालय पहुंचे। इसके लिए थानों और लाइन से पुलिस कर्मी सुबह ही चुनाव सेल पहुंचे थे। जहां से सभी को बसों से पीलीभीत के लिए रवानगी का पत्र दिया गया। पुलिस कर्मियों को बसों में बैठाया गया, प्रत्येक बस में दो दरोगा और पुलिस कर्मी को बैठाया गया है। प्रत्येक बस में 45 पुलिस कर्मी को बैठाया गया है। पुलिस लाइन से दस बसों में पुलिस कर्मियों को बैठाकर रवाना किया गया। बस को एएसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। जहां बसों में सवार पुलिस कर्मियों का फोटो और विडियो रिकार्डिंग किया गया। इसके साथ ही पुलिस के साथ तीन मिनी बसों में मेस का सामान भी पुलिस कर्मियों के साथ गया है। इसमें फालोवर भी है। जिससे चुनाव के दौरान पुलिस कर्मियों को भोजन के लिए इधर उधर भटकना न पड़े।