देवरिया। जिले के रहने वाले आदित्य कुमार का चयन यूपीएससी 2023 की परीक्षा में हुआ है। इस परीक्षा में पूरे देश में उन्हें 861 वीं रैंक हासिल हुई है। उनके चयन पर घर में खुशी की लहर है।
सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र सोहनाग गांव के रहने वाले आदित्य कुमार पुत्र उमाशंकर शुरु से ही मेधावी थे। उनके पिता उमाशंकर कुमार सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर हैं। बड़े पिता शिव शंकर प्रसाद गोरखपुर में सहायक वाणिज्य प्रबंधक के पद पर पर कार्यरत हैं। बड़ा भाई अभिषेक कुमार चौधरी रक्षा मंत्रालय में अधिशासी अभियंता हैं। आदित्य कुमार की शिक्षा एक से दसवीं तक लखनऊ टाउन हॉल इंटर कॉलेज से हुई। इसके बाद लखनऊ के ही पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण किया। इसके बाद वह स्नातक की शिक्षा के लिए दिल्ली चले गए। जहां उन्होंने वेंकटेश्वर कॉलेज से स्नातक किया। स्नातक के बाद आदित्य दिल्ली में रहकर सिविल सर्विसेज की तैयारी करने लगे। उन्होंने यूपीएससी 2023 की परीक्षा दिया था। मंगलवार को जारी हुए रिजल्ट में उन्हें पूरे देश में 861 वां स्थान मिला। आदित्य ने दूसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास किया। यूपीएससी की परीक्षा में सफल होने पर चाचा सतीश कुमार, शिव शंकर प्रसाद, बड़ी मां अभिलाषा देवी, डॉ असलम, शंकर प्रसाद, अशोक श्रीवास्तव, सिकंदर, प्रेमचंद यादव, दुर्गेश पासवान, रामनिवास यादव, संजय कुमार, बालेंद्र मौर्य, हरे कृष्णा कुशवाहा, त्रिपुणायक विश्वकर्मा, जयनाथ कुशवाहा, राजेश मोदनवाल, सुशील यादव, राम छोटू चौहान, जेपी सिंह, विंध्याचल, रामचंद्र, यशवंत सिंह, अजीत सिंह, धर्मेंद्र गौड़, रितेश मद्धेशिया, सुधाकर, अवध नारायण, श्रीनारायण, प्रमोद लाल, मुन्ना शुक्ला, राम नारायण लाल ने बधाई दिया है।