देवरिया।
जिले में बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों की भरमार है। शहर से लेकर कस्बा और गांव में बिना मान्यता के स्कूलों का संचालन हो रहा है। ऐसे विद्यालयों की आने वाले दिनों में खैर नहीं है। डीएम के निर्देश के बाद बीएसए और बीईओ जिले में संघन अभियान चलाने की योजना बना रहे है। जिससे जिले में बिना मान्यता के किसी भी स्कूल का संचालन नहीं होगा। जिस बीईओ के क्षेत्र में बिना मान्यता के स्कूल संचालन होता पाया जाएगा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएंगी।
जिले में 2120 परिषदीय विद्यालय है। जिसमेंप्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय है। इसके साथ ही मान्यता लेकर लगभग एक हजार स्कूल चल रहे है। इसमें से कुछ स्कूल मान्यता लेने के कुछ वर्षो बाद ही बंद हो गए। इसके अलावा जिले में बिना मान्यता के स्कूलों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती गई है। इसका असर यह हुआ कि परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की संख्या कम होती गई। वहीं प्राइवेट स्कूलों में छात्रों की भरमार लगती गई। जहां स्कूल के संचालक छात्रों के परिजनों से शुल्क, ड्रेस, कॉपी किताब के नाम पर आर्थिक रुप से शोषण करते है। इसकी शिकायत कुछ लोगों ने प्रदेश सरकार के पोर्टल पर तो कुछ जिले के अधिकारियों से किए थे। इसे जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने गंभीरता से लेते हुए 14 अप्रैल को जिले के सभी बीईओ को पत्र भेजकर उनके क्षेत्र में चल रहे बिना मान्यता के स्कूलों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है। डीएम के पत्र के बाद बेसिक शिक्षा विभाग सक्रिय हो गया है। बीएसए शालिनी श्रीवास्तव ने भी सभी खंड शिक्षाधिकारी से क्षेत्र के बिना मान्यता वाले स्कूलों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है। इसके साथ ही परिषदीय विद्यालयों में छात्रों का नामांकन को बढ़ाया जाए। विभागीय सूत्रों की माने तो आने वाले दिनों में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा पूरे जिले में बिना मान्यता वाले स्कूलों के विरुद्ध वृहद अभियान चलाया जाएगा।
बिना मान्यता लिए चलता मिला स्कूल तो खंड शिक्षा अधिकारी पर होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने इस संबंध में सभी खंड शिक्षाधिकारियों को पत्र जारी कर अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। निर्देश में कहा गया है कि सभी खंड शिक्षा अधिकारी समस्त ब्लॉकों में सघन अभियान चलाएं और यदि कोई विद्यालय बिना मान्यता प्राप्त संचालित हो रहा है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें। उनके ब्लॉक में कोई भी विद्यालय बिना मान्यता प्राप्त किए संचालित होता मिला तो उस क्षेत्र के बीईओ के विरुद्ध भी कार्रवाई किया जाएगा।
डीएम के आदेश से परिषदीय विद्यालय के बहुरेंगे दिन
उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि जिला में बिना मान्यता के चलने वाले विद्यालयों को बंद कराने का डीएम ने निर्देश दिया है। यह सराहनीय पहल है, इससे परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की संख्या में वृद्धि होगी। इसके साथ ही प्राइवेट विद्यालयों के शोषण से लोगों को मुक्ति मिलेगी। डीएम के आदेश पर विभाग जल्द से जल्द कार्रवाई करें।
कोट-
जिले में आने वाले दिनों में बिना मान्यता वाले स्कूलों के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। कुछ बीईओ ने कुछ विद्यालयों पर कार्रवाई भी की है।
शालिनी श्रीवास्तव, बीएसए, देवरिया