देवरिया। सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों से खाद्यान्न वितरण में मिल रही शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव ने सोमवार दुकानों का औचक निरीक्षण किया। कोल्हुआ में स्टाक में खाद्यान्न और स्टाक रजिस्टर न होने पर दुकान को निलंबित कर दिया।
तहसील क्षेत्र में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों से खाद्यान्न वितरण में कोटेदारों द्वारा मनमानी किए जाने की शिकायत आ रही हैं। कार्ड धारकों द्वारा अंगूठा लगाने के बावजूद कम राशन दिए जाने की शिकायत की जा रही थी। उपजिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार रविन्द्र मौर्य के साथ तीन दुकानों की जांच की। 13 से 29 अप्रैल तक वितरण की तिथि निर्धारित है। कोल्हुआ में कोटेदार के पास स्टाक रजिस्टर नहीं था। गोदाम की जांच करने पर खाद्यान्न भी नहीं मिला। जबकि दुकान को 45 क्विंटल खाद्यान्न आवंटित है। एसडीएम ने दुकान को निलंबित कर दिया। फकईपुर में 43 क्विंटल खाद्यान्न का आवंटन हुआ है किंतु मौके पर 35 क्विंटल ही मिल्स।खाद्यान्न का वितरण भी निर्धारित मात्रा से कम दिया जा रहा था। एसडीएम ने इसको लेकर नाराजगी जताई और स्पष्टीकरण मांगा।कपरवार में जरूर सब कुछ दुरुस्त मिला।
…………….
दुकानों की जांच में वितरण में अनियमितता मिली है। कोल्हुआ की दुकान में खाद्यान्न न मिलने पर निलम्बन कि कार्रवाई की गई है। फकइपुर में खाद्यान्न कम मिला। खाद्य निरीक्षक और दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगा गया। उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
-दिशा श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी बरहज।