Follow Us

देवरिया सांसद का टिकट काटकर शशांक मणि को मिला टिकट

देवरिया। भाजपा ने देवरिया सदर से शंशाक मणि पर दाव लगाया है। पार्टी ने मंगलवार को देवरिया सदर के सांसद रमापति राम त्रिपाठी का टिकट काट कर शंशाक मणि पर भरोसा जताया है। जिससे कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है।
देवरिया जिले के बैतालपुर ब्लाक के बरपार गांव के रहने वाले शशांक मणि लंबे समय से जनसेवा के कार्यों में जुटे हैं। स्वावलंबी भारत अभियान केंद्रीय टोली के नीति प्रमुख हैं। इनकी तीन पुस्तकें मिडिल ऑफ डॉयमंड इंडिया, भारत एक स्वार्णिम यात्रा व इंडिया काफी चर्चित हैं। आईआईटी दिल्ली से बीटेक व आईएमडी लुसान से एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद शशांक मणि अपने पिता श्रीप्रकाश मणि और दादा सूरत नरायण मणि के आदर्शों पर चल पड़े। पिता ले. जनरल श्रीप्रकाश मणि लोकसभा सीट देवरिया सदर से 1996 और 1999 में दो बार सांसद रह चुके हैं। दादा सूरत नारायण मणि एक लोकप्रिय आईएएस अधिकारी रहे। वर्ष 2008 में शशांक मणि ने जागृति यात्रा की शुरूआत की। आगे चलकर अपने गांव बरपार में जागृति उद्यम केंद्र पूर्वांचल की नींव रखी। बैतालपुर में कॉल सेंटर की स्थापना की। आज उनकी जागृति देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महाराजगंज समेत पूर्वांचल के कई जिलों में उद्यम को बढावा देने का कार्य कर रही है। जागृति के आईसाथी प्रोग्राम से जुड़कर पूर्वांचल की 17 महिलाएं डिजिटल साक्षर बनी हैं। शशांक वर्ष 2004 से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए थे। उद्यम विकास, रोजगार व महिला सशक्तिकरण जैसे सराहनीय कार्यों को देखते हुए भाजपा ने अबकी बार शशांक मणि पर दांव लगाया है।

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

Read More