बघौचघाट। वाहन चेकिंग के दौरान बघौचघाट पुलिस ने एक युवक को चोरी की बाइक, अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बाइक 05 दिसंबर 2023 को जिले के पलक मैरेज लान से चुराई गई थी।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी के निर्देश पर पुलिस जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान चला रही है। शनिवार की शाम को बघौचघाट थाने के उपनिरीक्षक ओमप्रकाश सिंह अपने हमराहियों के साथ बिहार बार्डर के करीब हरखौली गांव के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच मुखबीर ने सूचना दिया कि एक व्यक्ति चोरी की बाइक के साथ जा रहा है। थोड़ी की देर में एक बाइक आती दिखाई दी। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे रोकने की कोशिश की तो बाइक सवार स्पीड बढ़ाकर भागना चाहा। लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़ाकर दबोच लिया। तलाशी के दौरान चोरी बाइक के अलावा युवक के पास से एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम दीपक गुप्ता, गांव खरडिहा निवासी थाना बिजईपुर, गोपालगंज बताया। गिरफ्तार करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल मदनमोहन राय, अवधेश पटेल, दीपक यादव व संजय सरोज शामिल थे।