Follow Us

एसिड अटैक का तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार

देवरिया। गौरीबाजार पुलिस ने एसिड अटैक में वांछित तीसरे अभियुक्त आकाश निषाद को तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसे मुखबिर की सूचना पर सेखुई ईट भट्टे के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से एक अदद 315 देशी तमंचा व एक अदद 315 बोर जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने उसे धारा 3/25 आर्म्स ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गौरी बाजार के देवगांव की दो युवतियां गुरुवार को साइकिल से बाजार में जा रही थी। इस दौरा प्लेटिना बाइक से पहुंचे मनबढ़ों ने उनके उपर एसिड अटैक कर दिया। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया और एसपी के निर्देश पर आरोपियों को गिरफ्तार करने में गौरी बाजार पुलिस व एसओजी जुट गयी। गुरूवार की देर शाम को पुलिस व एसओजी की मुठभेड़ में दारा सिंह व  शेखर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पैर में गोली लगने पर उन्हे बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। एसिड अटैक में झुलसी युवतियों का भी बीआरडी मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस तीसरे आरोपी आकाश निषाद को गिरफ्तार करने में पुलिस लगी रही। उसे पकड़ने को विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गयी। रविवार को पुलिस ने वांछित लंगड़ी देवकुंवा निवासी आकाश निषाद पुत्र गिरीश नारायन को मुखबिर की सूचना पर सेखुई ईट भट्ठे पर से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में पहले से केस दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में गौरी बाजार एसओ दिनेश कुमार मिश्र, सब इंसपेक्टर राघवेन्द्र सिंह, कांस्टेबल अनिल कुमार, संजीव सिंह, अभिनव यादव तथा महिला कांस्टेबल प्रीति शामिल रहे।

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

Read More