Follow Us

विरोध करने पर साले और ससुर द्वारा छत से नीचे फेंकने का भी आरोप


देवरिया।
जिले के बनकटा क्षेत्र में ससुराल गए एक युवक पर सोते समय उसकी पत्नी ने गर्म पानी फेंक दिया। उसने ऐतराज किया तो उसके साले और ससुर ने उसे बेरहमी से पीट दिया। झुलसे युवक को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र स्थित लीलकर गांव निवासी आशीष राय (35) की पिछले साल 27 मई को देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में शादी हुई थी। वह 13 अप्रैल को अपनी पत्नी के साथ ससुराल आया था। आरोप है कि रविवार की सुबह वह सो रहा था उसी समय उसकी पत्नी ने उसके ऊपर गर्म पानी डाल दिया। उसने विरोध किया तो उसके साले व ससुर ने उसे मारपीटकर छत से नीवे फेंक दिया। गर्म पानी से झुलसे व मारपीट में घायल युवक ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को मेडिकल कालेज पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। युवक ने अपनी पत्नी, साली, ससुर व साले पर गंभीर आरोप लगाया है।

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

Read More