देवरिया।
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के खिलाफ सोसल मीडिया पर आपत्तिजनक व अभद्र भाषा में पोस्ट करने पर पुलिस ने एक व्यक्ति के विरुद्ध केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्रवाई कर न्यायालय को चालान कर दिया है।
खामपार थाना क्षेत्र के बंगरा बाजार निवासी संदीप यादव पुत्र स्व. बच्चा यादव द्वारा सोशल मीडिया साइट पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री सहित गृहमंत्री पर अभद्र टिप्पणी किया गया था। पीएम व सीएम के खिलाफ पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिकायत मिलने पर पुलिस ने संज्ञान में लिया और एसआई रतन कुमार पांडेय की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लेकर न्यायालय को चालान कर दिया है। थानाध्यक्ष महेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि युवक के विरुद्ध केस दर्ज कर न्यायालय को चालान कर दिया गया है ।