देवरिया। सदर रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी थाने का एसपी ने वार्षिक निरीक्षण किया। एसपी ने कार्यालय का निरीक्षण करने के साथ अपराधों के बारे में जानकारी लिया। लम्बित विवेचना को पूरा करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा पर ध्यान देने को कहा।
गोरखपुर के एसपी डॉ. अवधेश सिंह ने जीआरपी थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान थाने को बहुत अच्छी तरह सजाया गया था। इस दौरान एसपी ने बैरक, अभिलेख, सफाई व्यवस्था, महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद थाने की कार्यप्रणाली पर संतुष्टि दिखे। निरीक्षण से पहले एसपी को गार्ड आफ आनर दिया गया। इसके बाद एसपी कार्यालय पहुंचे और रिकार्ड की जांच किया।
थाना के मालखाना एवं शस्त्रागार में पहुंचे, मालखाना रजिस्टर एवं माल मशरूका रजिस्टर में अंकित प्रविष्टियों के अनुसार सभी माल मुकदमाती वर्षवार तरतीबवार पूर्ण पाया गया। जीपी लिस्ट सभी असलहा, कारतूस, हेलमेट, बाडी प्रोटेक्टर, बुलेट प्रूफ जैकेट व अन्य सभी सरकारी सामान मौजूद मिला। स्कोर्ट कर्मियों को ट्रेन में स्कोर्ट के दौरान यात्रियों से सही अच्छा आचरण व कुशल व्यवहार करने का निर्देश दिया। ड्यूटी के दौरान निरन्तर भ्रमणशील रहकर ट्रेनो में हो रही घटनाओ पर अंकुश लगाने के संदर्भ में एसओपी तैयार कर कार्यवाही करने को कहा। वर्तमान समय में रामनवमी त्यौहार के मद्देनजर ट्रेनो में आने-जाने वालो की होने वाली भीड़ के दृष्टिगत निरन्तर भ्रमणशील रहने एवं संदिग्ध व्यक्तियों, बस्तुओ की चेकिंग कराने एवं संम्बेदनशील स्थानों और स्टेशनो पर शिफ्टवार ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया। समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण को लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने हेतु ब्रीफ किया गया। प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारीगण को 1 कर्मचारी 1 अपराधी के तर्ज पर आवंटित कर अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए पहल किया। इसके पूर्व गार्द कमाण्डर वरिष्ठ उपनिरीक्षक मो० युनुस के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी राजेश कुमार, मुख्य आरक्षी सुनील कुमार यादव, मुख्य आरक्षी सदरूद्दीन अहमद, मुख्य आरक्षी बबलू कश्यप एवं आरक्षी चन्दन पासवान के द्वारा सलामी दी गई। एसपी ने कमाण्ड एवं टर्न आउट उत्कृष्ट कोटि का पाए जाने पर पुरस्कार दिए जाने की घोषण किया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक सुधाकर उपाध्याय, दरोगा सतेन्द्र कुमार सिंह, हे.मो. विजय शंकर यादव, मुख्य आरक्षी मायाशंकर चौबे, मुख्य आरक्षी अमित कुमार तिवारी, मुख्य आरक्षी पैरोकार सुनील कुमार यादव, मुख्य आरक्षी अखिलेश कुमार दूबे, मुख्य आरक्षी अजीत सिंह यादव, आरक्षी सीसीटीएनएस अजीत कुमार, आरक्षी समीर सिंह एवं महिला मुख्य आरक्षी सुमन व महिला मुख्य आरक्षी मंगीता मौजूद रहीं।