देवरिया। रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने पति, सास और ससुर सहित नौ लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी आजमगढ़ जनपद के रहने वाले हैं।
रुद्रपुर नगर के टेढ़ास्थान वार्ड की रहने वाली आरती सोनकर पुत्री राम नरेश सोनकर ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें उसने कहा है कि उसकी शादी आजमगढ़ जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गांव के रहने वाले पंकज उर्फ पिंटू सोनकर पुत्र भोला सोनकर के साथ हुई थी। उसने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही उसके ससुराली दहेज के लिए उसे बराबर प्रताड़ित करते हैं। साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर उसे हमेशा उसे मारते पीटते रहते हैं और धमकी देते हैं। मामले में पुलिस ने आजमगढ़ जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र स्थित तिवारीपुर गांव के रहने वाले पति पंकज उर्फ पिंटू सोनकर, ससुर भोला सोनकर, सास लालती देवी, ननद नीलम सोनकर, कुसुम सोनकर, माया सोनकर, भसुर सन्तोष उर्फ साहब सोनकर, शिवम उर्फ डब्लू सोनकर व गोलू सोनकर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के साथ ही मारपीट का मुकदमा दर्ज की है।